BREAKING NEWS

Sunday, 3 December 2017

आठ बोरों से 220 कछुए बरामद, तस्कर फरार


लगातार दूसरे दिन दून एक्सप्रेस से भारी मात्रा में हुई बरामदगी 

जौनपुर। स्थानीय जंक्शन (भंडारी स्टेशन) पर रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने देहरादून एक्सप्रेस टे्रन से तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे 220 कछुए बरामद किए। तस्कर भागने मेंं सफल हो गए। रेलवे पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया। बता दें शनिवार को इसी रेल मार्ग पर शाहगंज जंक्शन पर 505 कछुए बरामद कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
देहरादून से हाबड़ा जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस टे्रन से तस्करों के अवैध रूप से कछुए पश्चिम बंगाल ले जाने की मुखबिर ने सूचना दी। टे्रन के जौनपुर जंक्शन पर पहुंचते ही राजकीय रेलवे पुलिस चेकिंग में जुट गई। एक बोगी से आठ बोरों में 220 कछुए बरामद हुए। चेकिंग की भनक लगने से तस्कर चुपके से खिसक चुके थे। रेलवे पुलिस ने कछुए बरामद होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के कर्मी आए और बरामद कछुओं को लेकर चले गए। मालूम हो कि शनिवार को शाहगंज स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर तलाशी के दौरान पुलिस ने बोरों में भर कर ले जाए जा रहे 505 कछुए बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था। उसका मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। बता दें, पश्चिम बंगाल में कछुओं की बहुत डिमांड है। जाड़े के दिनों में तो मांग और भी बढ़ जाती है। एक कछुआ 500 से 750 रुपये तक में बिकने के कारण तस्कर जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी आदि जिलों से पचास से सौ रुपये तक में कछुए खरीद कर तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाते हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात