जफराबाद (जौनपुर)। चुनाव नतीजे के बाद मारपीट की घटना के मद्देनजर नगर पंचायत ेके नव निर्वाचित अध्यक्ष के करीबी पूर्व सभासद के आवास पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। दोनों पक्षों के बीच टकराव की आशंका बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने थाने पर पंचायत करा कर दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कराने की बात कह रही है। बीते शनिवार को जफराबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल के करीबी पूर्व सभासद शाह नेयाज अहमद के छोटे भाई सब्बीर उर्फ बबलू और मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे डा0 सर्फराज खां के समर्थक डा0 कयूम अंसारी की दवा की दुकान पर हार-जीत को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढऩे पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। शाह नेयाज अहमद ने थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह को बताया कि मेरे भाई बबलू की पिटाई से जी नहीं भरा तो डा0 सर्फराज के समर्थकों ने उसके घर में घुस कर औरतों व परिवार के अन्य लोगों का गाली-गलौच देते हुए मारा-पीटा। दोनों पक्षों के बीच टकराव रोकने और सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व सभासद शाह नेयाज के घर पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।
Sunday, 3 December 2017
चुनाव नतीजे को लेकर मारपीट, पुलिस तैनात
Posted by Unknown on December 03, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जफराबाद (जौनपुर)। चुनाव नतीजे के बाद मारपीट की घटना के मद्देनजर नगर पंचायत ेके नव निर्वाचित अध्यक्ष के करीबी पूर्व सभासद के आवास पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। दोनों पक्षों के बीच टकराव की आशंका बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने थाने पर पंचायत करा कर दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कराने की बात कह रही है। बीते शनिवार को जफराबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल के करीबी पूर्व सभासद शाह नेयाज अहमद के छोटे भाई सब्बीर उर्फ बबलू और मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे डा0 सर्फराज खां के समर्थक डा0 कयूम अंसारी की दवा की दुकान पर हार-जीत को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढऩे पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। शाह नेयाज अहमद ने थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह को बताया कि मेरे भाई बबलू की पिटाई से जी नहीं भरा तो डा0 सर्फराज के समर्थकों ने उसके घर में घुस कर औरतों व परिवार के अन्य लोगों का गाली-गलौच देते हुए मारा-पीटा। दोनों पक्षों के बीच टकराव रोकने और सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व सभासद शाह नेयाज के घर पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment