छात्र नेताओं का आंदोलन रंग लाया, बैठक में बनी सहमति, अनशन खत्म
जौनपुर। छात्र नेताओं का आंदोलन रंग लाया। तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव आगामी 12 जनवरी को होगा। रविवार को दोपहर बैठक में हुए निर्णय के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।
प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र 17 दिसंबर को दाखिल किए जाएंगे। इनकी जांच 20 दिसंबर को होगी। 22 दिसंबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 12 जनवरी को होगा। उसी दिन वोटों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग छात्र नेताओं द्वारा काफी समय से की जा रही थी। स्थानीय नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद छात्र नेताओं ने चुनाव कराने के लिए महाविद्यालय प्रशासन पर दबाव और बढ़ा दिया था। कुछ छात्र नेताओं ने भूख हड़ताल शुरु कर दिया था। अनशनकारी दो छात्रों की हालत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। गतिरोध दूर करने के लिए रविवार को अपराह्न कालेज के बलरामपुर सभागार में प्राचार्य डा. विनोद सिंह, चीफ प्राक्टर डा. राजीव रतन सिंह, शिक्षक नेता समर बहादुर सिंह, प्राक्टोरियल बोर्ड के सभी सदस्यों और छात्र नेताओं की बैठक हुई। इसी में चुनाव कराने की सहमति बनी। बैठक में पूर्व छात्र नेता दिव्य प्रकाश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रमेश यादव, अतुल सिंह, विकास तिवारी, विशाल सिंह आदि मौजूद रहे। छात्र संघ के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने का छात्र नेताओं ने स्वागत किया है। चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही भावी उम्मीदवार और उनके समर्थकों की सक्रियता बढ़ गई है।
Post a Comment