BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

लेन-देन को लेकर रची थी साजिश


लूट की घटना का खुलासा 
   सिंगरामऊ। क्षेत्र के रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास 12 दिसंबर की रात 9 बजे डॉ. आदित्य नारायण मौर्य, निवासी मल्लूपुर के साथ घटित लूट की घटना पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुई। इसकी पहली वजह यह रही कि आरोपी और इसके बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। जिसे सुलझाने के लिए साजिश रची गई और 12 दिसम्बर की रात नौ बजे दो लाख की लूट की कहानी बनाकर राजेश मौर्या को नामजद कराते हुए चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मामला पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसके और आरोपी के  बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विगत छह महीने से विवाद चल रहा था।  जिसकी वजह से आरोपी राजेश कर्ज होने के चलते घर छोड़कर मऊ में रह रहा था। पैसे के लिए ही वह घर नहीं आ रहा था, ऐसे में  उसे सामने लाने के लिए लूट की घटना रची गई। और इसी में  राजेश मौर्य पुत्र सोहन मोर्य निवासी खमपुर, थाना बदलापुर, को फसाने के उद्देश्य से यह कहानी गढ़ी गई।  इसी विवाद को लेकर उक्त लूट की घटना रची गई जो पुलिस जांच में फर्जी साबित हुई। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया की घटना की जांच में यह तथ्य सामने आया है और लूट की घटना पूरी तरह निराधार है। अब पुलिस द्वारा वादी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात