BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

भारी हुजूम के साथ 36 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे


----टीडीपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव----

अध्यक्ष पद के लिए 7 तो महामंत्री पद को सबसे ज्यादा 8 पर्चे दाखिल 

उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, जुलूसों का तांता 

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए रविवार को भारी गहमा-गहमी के बीच कुल 36 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रत्याशी समर्थको के हुजूम के साथ ढोल-ताशा, बाजे-गाजे के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। कुछ उम्मीदवारों ने तो शक्ति प्रदर्शन में सांसद-विधायक के भी प्रत्याशियों को पछाड़ दिया। अध्यक्ष पद के लिए सात तो महामंत्री पद के लिए सर्वाधिक आठ उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। पुलिस प्रशासन को जुलूस को नियंत्रित और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

अध्यक्ष पद के लिए शशांक सिंह शानू, हर्षित सिंह, आनंद कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, मंगल शुक्ल, सौरभ सिंह यादव और शुभम प्रकाश सिंह ने परचे भरे। उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चे भरने वाले पांच प्रत्याशियों में प्रशांत कुमार यादव, सुजीत सिंह, अवनीश कुमार, आर्यमा मिश्र एवं अविनाश कुमार सिंह हैं। महामंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। इनमें पंकज यादव, अमित कुमार दुबे, नरेंद्र बहादुर सिंह, अनीशा यादव, रवींद्र कुमार यादव, अवनीश सिंह, हेमेंद्र कुुमार निषाद और राजन सिंह चौहान हैं।  इसके अलावा पुस्तकालय मंत्री, वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिये 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अधिकतर प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में समर्थकों के भारी हुजूम और दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे। जुलूस में शामिल सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशियों के समर्थक ढोल-ताशा और नगाड़े की धुन पर नाचते तथा पर्चियां हवा में उड़ाते चल रहे थे। अध्यक्ष पद के दो-तीन प्रत्याशियों के जुलूस में तो चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला देखने को मिला। जुलूस के कारण ओलंदगंज से लेकर टीडी कालेज तक कई बार रास्ता जाम की स्थिति बन गई। पुलिस प्रशासन को प्रत्याशियों के जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात सुचारू बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों के पैनल के जुलूस में सैकड़ों समर्थक समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाते चल रहे थे। 


गौरवनहीं भर सके पर्चा 

   जौनपुर। टीडीपीजी कालेज छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार गौरव सिंह नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। कालेज प्रशासन द्वारा उम्मीदवारी के लिए निर्धारित सीमा से अधिक होने के चलते नामांकन करने से रोके जाने पर गौरव सिंह और उनके समर्थकों ने नोक-झोंक करते हुए एतराज जताया। छात्र संघ चुनाव में स्नातक के छात्रों के लिए 22, स्नातकोत्तर के लिए 25 वर्ष और पीएचडी के लिए 28 वर्ष की सीमा तय की गई थी। एलएलएम कर रहे गौरव सिंह को 25 साल सात माह का होने के कारण नामांकन करने से रोक दिया गया। 



Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात