BREAKING NEWS

Thursday, 14 December 2017

धूमधाम से मनायी गयी इडेन पब्लिक स्कूल की २१वीं वर्षगांठ


बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यम से बिखेरा जलवा

खेतासराय। क्षेत्र स्थित इडेन पब्लिक स्कूल इमरानगंज शाहगंज की 21वीं वर्षगांठ गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनायी गयी। जिसमें 21 अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा और उपस्थित लोगों को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जेएन सचान तथा विशिष्ट अतिथि सीओ शाहगंज अवधेश कुमार शुक्ला को एनसीसी बच्चों द्वारा सलामी देकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। जिनके स्वागत में नाजिया, अरीबा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसमें सबसे पहले आये हुए अतिथियों ने बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित बने माडलों को अवलोकन किया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अतिथियों द्वारा कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद अतिथियों के सम्मान में शाहीन ने सारे जहां से अच्छा...पेश कर लोगों को दिल जीत लिया। प्रबन्धक परवेज आलम सिद्दीकी ने विद्यालय की 21वीं वर्षगांठ पर अतिथि देव भव: की तर्ज पर 21 अतिथियों को अंगवस्त्र सहित पुष्प गुच्छ भेंट किया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हास्य काव्य, डांस, ड्रामा, स्पीच, जोक्स आदि प्रस्तुत किये गये। जिसमे बच्चियों द्वारा किया गया ग्रुपिंग डांस ने कार्यक्रम में जलवा बिखेर दिया वहीं नूर फातमा के शेरो शायरी पर लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गये। जिससे प्रांगण तालियों की गडग़डाहट से गूंजता रहा। उपस्थित उक्त मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले बच्चों द्वारा पेश किये गये तमाम कार्यक्रमों की सराहने करते हुए हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो ग्रहण कर लेगा वह जीवन भर चमकता रहेगा। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सच्ची लगन से की गयी मेनहत कभी बेकार नहीं जाती है। यदि आप सच्ची लगन और लक्ष्य को निर्धारित कर पढ़ाई करते हैं तो वाकई में सफलता कदम चूमेगी। कार्यक्रम का संचालन नजरूल इस्लाम ने किया और आयोजक प्रबन्धक परवेज आलम सिद्दीकी ने आये हुए मेहमानो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा के प्रबन्धक मौलाना तौफीक, एडवोकेट अब्दुल्ला, नैय्यर आलम, प्रधान इमरान, नौशाद, तनवीर हैदर, सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, साकिब मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात