BREAKING NEWS

Thursday, 14 December 2017

घटिया सड़क निर्माण होने से बिफरे ग्रामीणों ने रोका कार्य


गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने की किया मांग

खेतासराय। क्षेत्र के कांवरिया गांव से सफीपुर सड़क निर्माण कार्य चल ही रहा था कि ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन सड़क बनाने का आरोप लगाते हुए काम रोक दिया तथा गुणावत्तायुक्त सड़क निर्माण करने की मांग किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कंवरिया गांव से सफीपुर मोड़ तक रामशरण दास योजना के अंतर्गत पीसी रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी दूरी लगभग किलोमीटर तक है। गुरुवार की सुबह मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण एकत्र होकर निर्माण कार्य को रोक कर विरोध कर दिया और गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने की मांग किया। आरोप है कि मानक के विपरीत कार्य हो रहा हैं। गिट्टी को ठीक तरीके से दबाया नहीं जा रहा है। नाम मात्र की डामर डालकर छूत छोड़ाया जा रहा है। लाल मिट्टी की जगह नार्मल मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जो सड़क बनाने के नाम खाना पूर्ति की जा रही है। जो पूरा मानक के विपरीत है। ग्रामीणों ने गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण करने की मांग किया है। इस दौरान हैदर अब्बास, राजकुमार, बनारसी, नीरज, रामसूरत, सूरज कुमार, बेचुलाल, अली इमाम, शकील हैदर, शोभनाथ, मो. सैफ, राजेश कुमार, अश्विनी कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात