जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसे, एक वाराणसी रेफर
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में बालक और वृद्ध किसान की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना बाजार निवासी अमित सोनी का पुत्र निखिल (7) शनिवार की सुबह छह बजे घर के सामने सड़क की पटरी पर एक किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार बाइक ने कुचल दिया। बालक बुरी तरह से घायल हो गया। बाइक पर सवार तीन व्यक्ति चितांव गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह तेजी से बाइक से जंघई की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। निखिल को परिजन उपचार के लिए मछलीशहर ले गए। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दौकी (रामनगर) निवासी वकील अहमद (60) शनिवार को अपरान्ह लगभग 2 बजे ट्रैक्टर से अपने खेत की जोताई करा रहे थे। चालक की लापरवाही के कारण वह टै्रक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। चिकित्साधिकारी ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसा जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ही सटवां गांव के पास हुआ। रानीगंज (प्रतापगढ़) से केला लाद कर मुंगरा मंडी आ रही पिक-अप सटवां गांव के पास अचानक सामने आ गए साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। पिक-अप चालक रेहान (30) बाल-बाल बच गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला का रहने वाला निहाल (17) पुत्र बबलू शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से किसी कार्य से जेसीज चौराहा जा रहा था। आजमगढ़ मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के पास ट्रक की चपेट में आने से उसका बायां पैर कुचल गया। खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायल किशोर को हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव का चंदन (14) पुत्र अच्छे लाल सड़क पार करते समय टे्रलर की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Post a Comment