BREAKING NEWS

Thursday, 14 December 2017

जलसा यौमुन्नबी को लेकर सौंपा ज्ञापन


पांच सूत्रीय मांगों से कराया अवगत

जौनपुर। रहमानिया सीरत कमेटी डढिय़ाना टोला का एतिहासिक जुलूस व जलसा जश्न-ए-यौमुन्नबी स.अ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछ बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कमेटी के लोग लगे हुए हैं। जुलूस विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) से मगरिब की नमाज के बाद उठेगा। जो अपने कदीमी रास्तों से पूरी रात चलते हुए रौजा-ए-कदम रसूल पर पहुंचेगा। गुरूवार को रहमानिया कमेटी के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। लोगों ने मांग किया इस अवधि में पूरे दिन-रात शान्ति व सुरक्षा तथा यातायात की मुकम्मल व्यवस्था किया जाय। जुलूस के रास्ते की साफ-सफाई, चूना छिड़काव, छुट्टïा जानवरों की पकडऩे की व्यवस्था हो। चिकित्सा व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था किया जाय। पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था व जनरेटर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सायं 6 बजे बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चत की जाय। ज्ञापन देने वालों में रेयाजुद्दीन, सलीमुल्लाह, साजिद अलीम, डा. अशी नवाज, हफजी शाह, नदीम, आसिफ शामिल रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात