शाहगंज डिपो में एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
शाहगंज (जौनपुर)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम शाहगंज डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिए गए। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने एक हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद जरूरी लिखापढ़ी कर टीम उन्हें अदालत में पेशी के लिए वाराणसी लेकर चली गई।
शाहगंज डिपो के संविदा चालक ऊजैर खान ने गत 24 नवंबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई में लिखित तौर पर शिकायत की थी कि उक्त डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव संविदा कर्मियों से हर महीने सुविधा शुल्क के तौर पर एक हजार रुपये लेते हैं। न देने पर वेतन रोकने की धमकी देते हैं। शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने एआरएम को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। ऊजैर खान को रसायन लगे एक हजार रुपये देकर एआरएम संतोष कुमार को देने के लिए भेजा। योजना के मुताबिक उजैर खान ने जैसे ही एआरएम संतोष कुमार श्रीवास्तव को रुपये सौंपे टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद टीम संतोष कुमार श्रीवास्तव को कोतवाली ले गई। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद अदालत में पेशी के लिए अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई।
Post a Comment