नहीं थम रहीं चोरी की वारदातें, पुलिस की रात्रि गश्त की खुल गई पोल
जौनपुर। जिले में बुधवार की रात अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने तीन दुकानों को खंगाल डाला। चोर तीनों दुकानों से हजारों रुपये मूल्य का सामान पार कर दिया। पुलिस की रात्रि गश्त की दावे की पोल खोल रही हैं चोरी की यह वारदातें।बुधवार की रात उक्त बाजार निवासी सनी सोनी पुत्र अमर बहादुर सोनी की मोबाइल फोन की दुकान की कुंडी काटकर घुसे चोर मरम्मत के लिए रखे तीन मोबाइल फोन, चार्जर, कई बैटरी और नकद 500 रुपये सहित लगभग 15000 रुपये का सामान समेट कर चंपत हो गए। चोरों ने बाजार में ही पुस्तक भण्डार को निशाना बनाया। कमला प्रसाद दुबे पुस्तक भंडार की ताला तोड़ कर करीब चार हजार रुपये का सामान तथा छह हजार रुपये नकद लेकर चलते बने। चोरी का पता गुरुवार की सुबह चला। दुकान मालिकों ने पुलिस को सूचना दी। थाने के उप निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार बाजार स्थित मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के राजेपुर गांव के राधेश्याम सोनी की बर्तन और कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर चोर नकद दस हजार रुपये के अलावा हजारों रुपये मूल्य के कपड़े, बर्तन, इन्वर्टर आदि समेट ले गए। छत के सहारे दीवार काट कर दुकान में चोर घुसे। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी अजित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। बाजार में ही राधेश्याम सोनी की दुकान के सामने स्थित खपड़हा बाजार निवासी पिंटू सोनी की दुकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
Post a Comment