कुएं में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी गिरफ्तार
मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद अकरम हत्याकांड का चार दिन के भीतर खुलासा करते हुए उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। शराब पीकर मारने-पीटने की आदत से तंग आकर उसने मायके वालों के साथ मिल कर पति की गला घोंट कर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को घर के पास कुएँ में फेंक दिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके के नईगंज निवासी मोहम्मद अकरम की नगर के कृपा शंकर नगर मोहल्ले में ससुराल थी। गत सात दिसंबर को ससुराल आए मोहम्मद अकरम का तभी से पता नहीं चल रहा था। परिजन उसे खोजते हुए 13 दिसंबर को उसकी ससुराल पहुंचे तो घर में ताला लटका मिला। घर के पास स्थित कुएँ में उसकी सड़ी-गली लाश उतराई दिखी। प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्र ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीओ सौम्या पांडेय के नेतृत्व में मामले की छानबीन शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर भागने की फिराक में खड़ी अकरम की पत्नी सलमा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि अकरम शराब पीने का आदी था। वह शराब पीने के बाद आए दिन उसे मारता-पीटता था। उसकी आदत से तंग आकर रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी। सात दिसम्बर को ससुराल आए अकरम की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को रस्सी से बांधकर कुएं में डाल दिया। रस्सी सड़ जाने के बाद शव ऊपर आ गया। अकरम के घर वालों को शक न हो इसलिए मृतक की सास जमीला अपनी बेटी को उसके ससुराल पहुंचाया। अकरम की बड़ी बेटी आरजू ने भी पुलिस को बताया कि उसकी मम्मी सलमा, नानी जमीला और दोनों नाना मूलचन्द एवं इंसान ने मिल कर उसके पापा को मार डाला। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
Post a Comment