मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। परदेस से कमा कर शादी में शामिल होने आ रहा अधेड़ रोडवेज बस में जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी पार कर दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के बेरमाव (कोल्हुआ) गांव का अब्बास अली (45) पुत्र नूर मोहम्मद रोजी-रोटी कमाने की गरज से दिल्ली रहता था। वह घर पर शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था। दिल्ली से टे्रन से इलाहाबाद उतरने के बाद वह घर आने के लिए रोडवेज बस में सवार होकर उसने मुंगराबादशाहपुर का टिकट बनवाया। बस में सवार होते ही जहरखुरानों ने उससे दोस्ती बना ली। फिर किसी पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। उसके अचेत होने के बाद उसके पास मौजूद तीन बैग लेकर बीच रास्ते ंंमें ही कहीं उतर गए। बस के मुंगराबादशाहपुर से आगे चलने पर अगल-बगल की सीटों पर बैठे यात्रियों ने उसे अचेत देख बस के परिचालक को जानकारी दी। परिचालक ने पंवारा थाने पर बस रोकवा कर सूचना दी। पुलिस ने उसे उतरवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। बैग में लाखों रुपये मूल्य के जेवर, नकदी तथा कपड़े थे। इलाहाबाद से आने वाली बस में जहरखुरानी की घटना आए दिन होती है। पुलिस जहरखुरानों को पकडऩे में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। खबर मिलने पर भुक्तभोगी के परिजन भी आ गए।
Saturday, 2 December 2017
रोडवेज बस में अधेड़ जहरखुरानी का शिकार
Posted by Unknown on December 02, 2017 in jaunpur | Comments : 0
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। परदेस से कमा कर शादी में शामिल होने आ रहा अधेड़ रोडवेज बस में जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी पार कर दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के बेरमाव (कोल्हुआ) गांव का अब्बास अली (45) पुत्र नूर मोहम्मद रोजी-रोटी कमाने की गरज से दिल्ली रहता था। वह घर पर शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था। दिल्ली से टे्रन से इलाहाबाद उतरने के बाद वह घर आने के लिए रोडवेज बस में सवार होकर उसने मुंगराबादशाहपुर का टिकट बनवाया। बस में सवार होते ही जहरखुरानों ने उससे दोस्ती बना ली। फिर किसी पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। उसके अचेत होने के बाद उसके पास मौजूद तीन बैग लेकर बीच रास्ते ंंमें ही कहीं उतर गए। बस के मुंगराबादशाहपुर से आगे चलने पर अगल-बगल की सीटों पर बैठे यात्रियों ने उसे अचेत देख बस के परिचालक को जानकारी दी। परिचालक ने पंवारा थाने पर बस रोकवा कर सूचना दी। पुलिस ने उसे उतरवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। बैग में लाखों रुपये मूल्य के जेवर, नकदी तथा कपड़े थे। इलाहाबाद से आने वाली बस में जहरखुरानी की घटना आए दिन होती है। पुलिस जहरखुरानों को पकडऩे में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। खबर मिलने पर भुक्तभोगी के परिजन भी आ गए।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment