BREAKING NEWS

Thursday, 7 December 2017

थम नहीं रही हैं चोरी की घटनाएं


   जौनपुर। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की रात चोरों ने चंदवक थाना क्षेत्र में  चोरों ने कपड़े की दुकान में सेंधमारी की लेकिन कुछ ले जाने में सफल नहीं हुए। मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय से चोर खाद्यान्न, बर्तन और अन्य सामान समेट ले गए। एक गांव से चोरों ने सोलर लाइट सिस्टम पार कर दिया
डोभी संवाददाता के मुताबिक चंदवक थाना क्षेत्र लोहराखोर (ब्रम्ह बाबा) बाजार में कपड़े की एक दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर उक्त दुकान से सटे अर्धनिर्मित मकान की दीवार के सहारे छत पर चढ़कर दूसरी मंजिल पर लोहे के औजार से दीवार में सेंध लगा रहे थे। आहट लगने पर बाजार के कुछ लोगों की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी दुकानदार महबूब शेख को दी। बाजार वासियों के शोर मचाने पर चोर खाली हाथ भाग गए। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ कर बुधवार की रात चोर खाना बनाने का 19 किलोग्राम का कामर्शियल भरा गैस सिलेंडर, एक खाली सिलेंडर, खाना बनाने के बर्तन टोप, बाल्टी,कराही,गैस चूल्हा आदि समेट ले गए। गुरुवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक राधे मोहन तिवारी स्कूल आये तो देखा ताले टूटे और सामान गायब देख पुलिस को सूचना दी। प्राधानाध्यापक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ही मिर्जापुर (अहिरौली) शीतलगंज में बुधवार की रात चोर ग्रामसभा निधि से लगी दो सेट सोलर स्ट्रीट लाइट व बैटरी उठा ले गये। ग्रामवासियों ने गुरुवार की सुबह इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान राज कुमार जायसवाल ने मौका मुआयना करने के बाद कोतवाली में तहरीर दे दी है।


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात