सादे किंतु भव्य समारोह में उप जिलाधिकारियों ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
जौनपुर। जिले की सभी छह नगर पंचायतों में मंगलवार को नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। आधी आबादी यानी महिलाओं को इनमें से तीन की प्रथम नागरिक होने का सौभाग्य मिला है। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्षों ने सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
केराकत
नरहन स्थित मोती कोल्ड स्टोरेज परिसर में आयोजित समारोह में उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने सभासदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि अब जन अपेक्षाओं खरा उतरने का दायित्व निभाना उनकी जिम्मेदारी है। अध्यक्षता मकसूद अहमद खां और संचालन संयुक्त रूप से वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं डा. राजेंद्र गुप्त ने किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों और उपस्थित लोगों में अब्दुल हक अंसारी, डा. बहादुर अली खां, डा. सैय्यद अहमद मुज्तबा, रमा शंकर यादव, हाजी गोगा अंसारी, अरुण कुमार गुप्त, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक जायसवाल, धर्मपाल जायसवाल, अजित गुप्ता, डा. विशाल सिंह यादव, संतोष साहू, सुभाष चंद्र साहू, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार आदि प्रमुख रहे।
जफराबाद
स्थानीय नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह नासही मोहल्ला स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका पिय्रदर्शिनी ने अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने नवनिर्वाचित सभी नौ सभासदों को ग्रहण कराया। इस मौके पर प्रमोद बरनवाल ने कहा कि जनता से किये गए वादों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द सिंह रहे। अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार और संचालन उमाकान्त गिरि ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और पं0 धनंजय मिश्र के शंखनाद से हुआ। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जफराबाद सुदेश सिंह, सर्वेश सिंह, प्रेमचन्द, बेचू सेठ, हीरालाल जायसवाल, नंदलाल बरनवाल, उमाकान्त बरनवाल, रामआसरे बरनवाल, मुमताज हाशमी, अशोक बरनवाल, राजमन, शिशु तिवारी, वेद प्रकाश, सत्यम यादव, ओंकारनाथ, आजम आदि उपस्थित रहे।
मछलीशहर
स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी मछलीशहर विमल कुमार दुबे ने नव निर्वाचित अध्यक्ष शबीना बानो और सभी 15 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में क्षेत्रीय सपा विधायक व प्रदेश के पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, सपा जिलाध्यक्ष राज नारायन बिंद, अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, तहसीलदार सन्तोष कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार सन्तोष शुक्ला, कोतवाल सिद्धार्थ मिश्रा सहित नगर के गणमान्य लोग व नगरवासी उपस्थित थे। शबीना बानो दूसरी महिला अध्यक्ष हैं। इससे पहले 1995 में इशरत परवीन अध्यक्ष रह चुकी हैं।
बदलापुर

खेेतासराय

मडिय़ाहूं

Post a Comment