BREAKING NEWS

Saturday 28 October 2017

बदमाशों की गोली से घायल अधेड़ ने दम तोड़ा


वाराणसी में उपचार के दौरान ग्यारहवें दिन हुई मौत, अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं अपराधी
   नेवढिय़ा (जौनपर)। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सहजनी गांव के पास मोटर साइकिल की लूट के दौरान बदमाशों की गोली से घायल अधेड़ ने शनिवार को वाराणसी में दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस अब तक इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करना तो दूर उन्हें चिह्नित तक नहीं कर सकी है।
मालूम हो कि सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी बागेश्वरी पटेल (55) गत 18 अक्टूबर को नोनारी बाजार से बीज खरीद कर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सहिजनी गांव स्थित चौदहो ब्रह्म बाबा के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर मोटर साइकिल छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर बदमाश गोली मार कर जख्मी करने के बाद बाइक लूट कर भाग गए थे। वह खून से लथपथ काफी देर तक वहीं सड़क पर पड़े तड़पते रहे। कोई राहगीर आग्रह करने पर उन्हें सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गाँवे स्थित ईदगाह के पास छोड़ कर चला गया। छटपटाते व्यक्ति को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ में से ही किसी ने यूपी-100 और थानाध्यक्ष सुरेरी विनोद यादव को वारदात की सूचना दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर घायल बागेश्वरी पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन वाराणसी ले जाकर भर्ती कराए। जहां उपचार के दौरान 11 वें दिन शनिवार को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया। बता दें, घटना के दिन ही सूचना मिलने पर देर रात पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने मौका मुआयना करने के बाद सुरेरी और नेवढिय़ा थानों की पुलिस को संयुक्त रूप से छानबीन करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का हिदायत दी थी लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कौन कहे उन्हें चिह्नित तक नहीं कर सकी है। इसे लेकर परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस बारे में सीओ मडिय़ाहूं राम भवन यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात