BREAKING NEWS

Saturday 30 December 2017

हर वर्गको मिल रहा सरकारकी योजनाओंका लाभ: गिरीश


२०० गरीब, आसहाय व्यक्तियोंको मिला कम्बल

जौनपुर। गुरुवार को कलेक्टे्रट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव के हाथों से गरीब, आसहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल वितरण में उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि आज प्रेक्षागृह में सदर तहसील के 200 पात्रों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न ग्रामों में 900 कम्बल का वितरण किया जा चुका है। 15 स्थानों पर तहसीलों द्वारा अलाव भी जलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गरीब, आसहाय व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा आई हुई गांव की महिलाएं एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन द्वारा गरीबों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर के शासनादेश द्वारा प्रदेश के 350 तहसीलों में सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है तथा हर तहसीलों में 50 लाख रुपये कम्बल एवं अलाव जलाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा गरीब, आसहाय वर्गों के लोगों के लिए जो भी आवश्यकता होगी सरकार उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सदर तहसील में कम्बल वितरण कराया जा रहा है उसी तरह सभी तहसील में ग्रामीण अचांलों में भी कम्बल वितरण कराया जाय। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, भाजपा जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव Óबच्चा भईयाÓ सहित तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा द्वारा किया गया।

शिविरार्थियों ने की मैदान की सफाई


डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव डिग्री कालेज कोपा पतरहीं में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य दिवस के छठवें दिन शनिवार को शिविरार्थियों ने चयनित गांव नयनपुर में खेल कूद के मैदान की सफाई की और रविवार से शुरु होने वाले खेल-कूद के लिए 200 मीटर की दौड़ के लिए टै्रक भी तैयार किया।
शिविरार्थियों का निर्देशन डा. कमलेश कुमार, डा. संतोष कुमार यादव, डा. विनोद चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत व हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्रबंधक अनिल यादव ने शिविरार्थियों को खेल कूद के महत्व के बारे में बताया। डा. कमलेश कुमार ने रविवार से होने वाले खेल-कूद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और अभ्यास भी कराया। इस मौके पर राहुल यादव, संतोष कुमार गौड़, जितेंद्र, सागर, सुंदरम, प्रशांत, पवन मिश्र, दीपक, गोपाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में शुक्रवार को शिविरार्थियों ने पांचवें दिन चयनित गांवों क सर्वेक्षण किया। शिविरार्थियों ने 59 प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार किए। प्रबंधक अनिल यादव ने कहा कि भोजन बनाना और परोसना उच्च कोटि की कला है।

तमंचा सटा कर बैंक मित्र से 60 हजार की लूट


चंदवक थाना के जरासी चौराहे पर हुई दुस्साहसिक वारदात 
   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के जरासी चौराहा पर शनिवार की सेरशाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बैंक मित्र से 60 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बा लुटेरे फरार हो गए। पुलिस मौका मुआयना कर लुटेरों की धर-पकड़ के प्रयास मेें जुट गई है।
   जरासी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बजरंग नगर शाखा के बैंक मित्र हैं। आम दिनों की भांति सवेरे नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने कुसुम्हीं स्थित अपने केंद्र पर बैंक के ग्राहकों से जमा-निकासी की। इसके बाद रोज की तरह लोहराखोर ब्रह्म बाबा बाजार में जाकर लेन-देन किया। सायंकाल वहां से साइकिल से घर वापस लौट रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह जरासी चौराहा पर पहुंचा तभी काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। असलहा सटा कर आतंकित करते हुए 60 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और नहर की तरफ भाग गए। बैग मे स्वैप मशीन भी थी। भुक्तभोगी के शोर मचाने पर चौराहे पर मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भुक्तभोगी बैंक मित्र से लुटेरों का हुलिया आदि पूछने के बाद उनकी धर-पकड़ के लिए भाग-दौड़ करने लगी। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

कवि सम्मेलन एक जनवरी को


   जौनपुर। साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था कोशिश के वार्षिक समारोह के अवसर पर एक जनवरी को परंपरागत ढंग से पूर्वाह्न 11 बजे तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रो. आरएन सिंह ने बताया कि इसमें करीब दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के कवि आ रहे हंै। इसके अलावा स्थानीय कवि और शायर भी अपने साहित्य कौशल का लोहा मनवाएंगे।

कंप्यूटर डिप्लोमा संयुक्त परीक्षा संपन्न



   जौनपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर डिप्लोमा काबा एमडीटीपी की संयुक्त परीक्षा शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र अमन सोशल डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन हाशिम मंजिल, बारादुअरिया में संपन्न हुई। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रात: दस बजे से अपराह्न एक बजे तक और द्वितीय सेमेस्टर की अपराह्न दो बजे से सायंकाल पांच बजे तक हुई। केंद्र प्रभारी / निदेशक मेंहदी हुसैन सामिन ने बताया कि यह डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान व राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित है। परीक्षा नियंत्रक शाहीन मेंहदी, शाहनीला अब्बास जैदी, प्रशंसा चौरसिया, समीर रजा जैदी, शबीहुल हसन, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद दानिश, सूरज कुमार, अजहरुद्दीन और कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

शो रूम से लाखों के कपड़े चोरी


   डोभी (जौनपुर)। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हौसलाबुलंद चोर लबे सड़क स्थित प्रतिष्ठानों को भी निशाना बना रहे हंै। शुक्रवार की रात चोरों ने वाराणसी-आजमगढ़ राज मार्ग पर स्थित चंदवक बाजार में एक शो रूम से लाखों रुपये मूल्य के कपड़े पार कर दिए। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। दुकान मालिक ने थाने में लिखित सूचना दे दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
   चंदवक थाने से करीब पचास मीटर की दूरी पर लबे सड़क लालजी बरनवाल की कपड़े की प्रतिष्ठित फर्म बरनवाल साड़ीज है। आम दिनों की तरह शुक्रवार की रात लालजी दुकान बंद कर घर में सोने चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। छत के सीढ़ी की दीवार व दरवाजा टूटा तथा भारी मात्रा में सामान नदारद देख माजरा समझते देर नहीं लगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर किसी तरह से छत पर चढ़े। दीवार और दरवाजा तोड़ कर दुकान में पहुंचे। लालजी बरनवाल के मुताबिक चोर लाखों रुपये मूल्य के ऊनी स्वेटर, जैकेट, साडिय़ां और अन्य कीमती कपड़े समेट ले गए। दुकान मालिक ने थाने पर सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्लेट फार्म पर अधेड़ मृत मिला


   शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय जंक्शन शनिवार की तड़के अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई। उसकी शिनाख्त हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी ठंड लगने से मौत हुई। रेलवे पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तड़के करीब तीन बजे लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को प्लेटफार्म नंबर चार पर अधेड़ की लाश पड़ी होने की सूचना दी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह उसकी शिनाख्त नगर के लोहामंडी मोहल्ला निवासी विजय कुमार मोदनवाल (50) के रूप में हुई। खबर दिए जाने पर रोते-बिलखते परिजन स्टेशन पर आ गए। परिजन के मुताबिक विजय कुमार मोदनवाल शुक्रवार की सुबह रिश्तेदारी में आजमगढ़ गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात वह किसी टे्रन से लौटे तो स्टेशन पर ही ठंड लगने से उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

मुम्बई से शव आते ही मचा कोहराम


महीने पर पहले पत्नी की भी दुर्घटना में हुई थी मौत 
   खुटहन (जौनपुर)। इमामपुर गाँव निवासी अधेड़ की मुंबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को लाश घर आते ही कोहराम मच गया। मुम्बई में हुई दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार को गाँव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एक महीने पहले ही उसकी पत्नी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।    इमामपुर गांव का रहमत अली (57) मुंबई में फेरी लगा कर पान बेचता था। इसी से उसके परिवार की आजीविका चलती थी। गुरुवार को मुंबई में ट्रक की टक्कर से पिक-अप सवार आठ लोग मर गए थे जिनमें रहमत अली भी था। महीने भर पहले सड़क दुर्घटना में ही उसकी बीवी कैसरी की मौत हो गई थी। वह घर आकर पत्नी का क्रिया-कर्म कर एक पखवारे पहले ही मुंबई वापस गया था। शनिवार को मुंबई से शव आते ही घर में कोहराम मच गया। गांव के ही कब्रिस्तान में उसे सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दंपती के तीन बच्चे बेटा सद्दाम (22), बेटियां रजिया (17) और कल्लो (16) हैं। मां का आंचल छिनने के महीने भर बाद ही पिता का भी साया उठ जाने से तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

आटो रिक्शा चालक 40 हजार लेकर भागा


   जंघई (जौनपुर)। आटो रिक्शा चालक सवार युवक को नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश करने के बाद चालीस हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। घटना पड़ोसी जिले इलाहाबाद के फूलपुर और वारी गांव के बीच हुई। मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव का संजय कुमार तिवारी शनिवार की सुबह इलाहाबाद से रोडवेज बस से फूलपुर आया। वहां से घर आने के लिए आटो रिक्शा रिजर्व किया। आटो रिक्शा चालक ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। फूलपुर और वारी गांव के बीच उसे अद्र्ध मूच्र्छित अवस्था में उतार दिया और उसके पास मौजूद 40 हजार रुपये लूट कर भाग गया। होश में आने के बाद उसने मोबाइल फोन से अपने भाई धनंजय को आपबीती बताई। धनंजय घटनास्थल पर पहुंचा और संजय को लेकर फूलपुर थाने गया। जहां पीडि़त ने घटना की जानकारी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है। 

Friday 29 December 2017

रोजगार मेला में 109 को मिली नौकरी


जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय चकप्यार अली निकट नारायण नर्सिंग होम में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 109 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी बिथुना फर्टिलाईजर वाराणसी में नौकरी के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया में 95 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से 29 अभ्यर्थी को चयन सेल्स एजिकेटिव के रूप में हुआ। इस प्रकार एम.बी.टी. कृषि मार्ट के एच.आर. ए.एन. अंसारी के द्वारा 115 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 60 अभ्यर्थी का सेल्स मैनेजर के लिए चयन हुआ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव के द्वारा 50 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 20 बेरोजगार अभ्यर्थी का चयन किया गया। इस अवसर पर मेला प्रभारी शिव कुमार यादव, आर.पी. पाण्डेय एवं आनन्द भूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी


जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर (बगिया) गांव स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से  शेषावतार लक्ष्मण की बेश कीमती अष्टधातु की प्रतिमा गुरुवार की रात चोरी हो गईं। शुक्रवार को सुबह मंदिर में हुई चोरी का पता उस वक्त लगा जब मंदिर के पुजारी ब्रजेश मिश्रा पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सरपतहां अरविंद कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंच गये और मौका-मुआयना करके जांच पड़ताल करने के साथ ही लोगों से पूछताछ किया।
चोरी गयी प्रतिमा तकरीबन 150 साल पुरानी बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर लगभग 150 वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर है। मन्दिर के मुख्य द्वार के बायीं तरफ बजरंग बली की प्रतिमा तथा गर्भगृह में राम-जानकी-लक्ष्मण की बेशकीमती मूर्ति स्थापित है। मंदिर के पुजारी ब्रजेश मिश्र नित्य की भांति गुरुवार की रात आरती करने के बाद घर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब मंदिर पर पूजन अर्चन करने पहुंचे तो गर्भगृह में लक्ष्मण की मूर्ति गायब देख हैरान रह गए। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। पुलिस की तहकीकात के बाद सूचना पाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम वर्मा की टीम के साथ डाग स्क्वायड प्रभारी मनोज यादव भी मौके पर पहुंच गये और बारीकी से जांच पड़ताल करने लगे। फिलहाल मूर्ति चोरी की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। घटना के सम्बन्ध में शशि प्रकाश सिंह द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गयी है। पुलिस तत्परता से जांच पड़ताल कर रही है।

बेहोशी की हालत में मिला युवक


मुंगराबादशाहपुर। नगर के गजराजगंज मुहल्ला स्थित सुजानगंज बाईपास पर बेहोशी की हालत में एक युवक के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सुजानगंज बाईपास पार शुक्रवार की दोपहर में किसी वाहन ने बेहोशी की हालत में वाहन से युवक को उतार कर भाग खड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद लोगों की नजर पड़ी तो 100 नं. पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 नं. एम्बुलेन्स से उपचार हेतु मुंगरा पीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस को युवक की तलाशी में  मिले कागजातों से उसकी पहचान राजेश कुमार (29) पुत्र बला दीन निवासी नगरा थाना बैजूपुर इटावा के रूप में हुई। युवक मुंगराबादशाहपुर कैसे पहुंचा इसका खुलासा तो समाचार भेजे जाने तक नहीं हो सका था। पुलिस ने मिले फोन नं. पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

प्रमुख सचिव ने तहसील व चिकित्सालय का किया निरीक्षण


सड़क की हालत देखकर जताई नाराजगी, एक्सईएन को दिया निर्देश 

शाहगंज। प्रमुख सचिव दुग्ध एवं मत्स्य सुधीर एम. बोगड़े ने शुक्रवार को तहसील के अभिलेखागार व राजकीय पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम विभागों के अधिकारी व मातहत मौजूद रहे।
अम्बेडकर नगर से निरीक्षण के बाद दोपहर में पहुंचे प्रमुख सचिव स्थानीय डाक बंगले में पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। आधे घंटे रुकने के बाद सीधे तहसील पहुंचे जहां निर्माणाधीन तहसील भवन के बाबत असिस्टेंट इंजीनियर सालिम रजा से निर्माण के बाबत जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसील के अभिलेखागार पहुंचे। जहां अभिलेखों की जांच किया। यहां पर अभिलेखों की रखरखाव की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी आरसी मिश्रा को निर्देश दिया। तत्पश्चात राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचे। जहां अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए भर्ती मरीजों से अस्पताल के हालात के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों से भी समस्या के बाबत पूछा। इस दौरान भाजपा नेता अजित प्रजापति, सुनील अग्रहरि टप्पू, सभासदों व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रक देकर समस्या के समाधान की मांग किया। पूरी तरह से जर्जर हो चुके दादर पुल से डाक बंगला पहुंचे प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एजी सारस्वत को तत्काल सड़क निर्माण का निर्देश दिया। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शाहगंज से बीस पहले से ही गुजरना होता रहा है लेकिन सड़कों की हालत पहले से भी खराब दिखी। जिसे दुरुस्त कराया जाएगा। इस मौके पर निजी सचिव जय करन, मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह, एसडीएम जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ल, पशु चिकित्साधिकारी आलोक सिंह पालीवाल, कोतवाल नरेन्द्र प्रसाद समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सर्दी हुई बेदर्दी, जनजीवन बेहाल



मनुष्य ही मवेशी भी कांप उठे, शाम होते ही लोग घरों में हुए कैद 
   जौनपुर। शीतलहर और गलन ने शुक्रवार को लोगों का हाड़ कँपा दिया। धूप न निकलने से मनुष्य ही नहीं मवेशी भी ठिठुरने को मबजूर हो गए। सूर्यास्त के बाद अधिकतर लोग घरों में कैद हो गए। जाड़े के इस सीजन में शुक्रवार का दिन सबसे सर्द रहा। ठंड का प्रकोप बढऩे से ऊनी कपड़ों के साथ ही लकड़ी के कोयले की भी मांग बढ़ गई है। बाजार रौनक होने से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। ठंड के कहर को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इंटर मीडिएट तक के स्कूलों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया है।
   मंगलवार को शुरु हुई कड़ाके की ठंड गुरुवार को खिली धूप निकलने से कम हो गई लेकिन शुक्रवार को शीतलहर, गलन और कोहरे ने अबकी के जाड़े का नया रिकार्ड बना दिया। दिन भर सूर्य बादलों के बीच छिपा रहा। एक बार भी भगवान भास्कर अपना तेज बिखेर नहीं सके। लगन और ठंड के कहर से बचने के लिए लोगों ने अधिक से अधिक वस्त्रों को शरीर पर लाद लिया। जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे।
हाड़ कँपा देने वाली ठंड से ऊनी और बचाव वाले अन्य वस्त्रों की मांग अचानक बहुत बढ़ गई है। बाजार रौनक होने से कारोबारियों के चेहरे चमक उठे हैं। मोजे, जूते, जैकेट, शॉल, मफलर, इनर, ऊनी टोपियां, लकड़ी के कोयले आदि के खरीददारों के उमडऩे से इनके व्यापारियों का धंधा गरम हो गया है। ठंड के कारण देर रात तक गुलजार रहने वाले शहर के प्रमुख चौराहों पर ही रात नौ बजे के पहले ही सन्नाटा पसर गया। ठंड भले ही जुल्मी हो गई है लेकिन अब तक स्थानीय नगर निकायों और जिला प्रशासन द्वारा अब तक लोगों को राहत देने का कोई उपाय नहीं किया गया है। न तो पर्याप्त स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं और न ही गरीबों और असहायों को कंबल वितरण किया जा रहा है। यह बात और है कि कुछ स्वयंसेवी संगठन और समाजसेवी लोग अपने स्तर से यथा सामथ्र्य गरीबों को कंबल और ऊनी वस्त्र, रजाई आदि बांट रहे हैं।

नहीं जले अलाव 
   डोभी (जौनपुर)।  हाड़ कँपा देने वाली ठंड शुरु हो जाने के बाद भी अब तक क्षेत्र में कहीं भी अलाव का प्रबंध तहसील प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। लोग-बाग कहते हुए जा रहे हैं कि न जाने कहां गुम हो गई है अलाव की व्यवस्था। क्षेत्र के खुज्झी, मारिकपुर, बजरंग नगर, बीरीबारी, चंदवक, पतरहीं, कृष्णा नगर,  कोईलारी ब्रह्मबाबा, मोढ़ैला, रतनूपुर आदि छोटी-बड़ी बाजारों में हर साल दिसंबर में जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था करता था। अब तक अलाव का प्रबंध न होने से दुकानदार और राहगीर ठंड से काँपते दिखते हैं। कुछ लोग तो यह कहते सुने गए कि लगता है कि प्रशासन कुछ मौतों के बाद अलाव जलवाएगा। 


इंटर तक के स्कूल 4 जनवरी तक बंद


   जौनपुर। शीत लहर के कहर को देखते हुए जिले के इंटर मीडिएट तक की सभी शिक्षण संस्थाएं प्रदेश सरकार के आदेश पर आगामी चार जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया। सायंकाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सायंकाल समस्त बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड एवं अन्य द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शीत लहर के कहर को देखते हुए चार जनवरी तक कक्षाएं संचालित न किए जाने का आदेश जारी किया। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। 

मोदी-योगी सरकार ने जनता को छला: लाल बहादुर


नव नियुक्त सपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कहा अखिलेश जैसा कोई नेता नहीं
   जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसा कोई दूसरा नेता भारतीय राजनीति में नहीं है। किसी भी पार्टी की लोकप्रियता नेता, नीति और नीयत से होती है। यह सब समाजवादी पार्टी के पास है। वह शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
   उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जनता को बहका कर भाजपा देश और प्रदेश में सत्ता में आ गई। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। आज जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है। नोटबंदी से कहां काला धन बाहर आया। करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोलवा दिए गए किसी भी एक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रुपये नहीं भेजे गए। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर सपा जीत दर्ज करेगी। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में जिले में हुए भितरघात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। जो बीत गया सो बीत गया। मैं सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ लोगों को साथ लेकर जिले में पार्टी को मजबूत बनाउंगा। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जन-जन को ïअवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में आई है तो उसने बिना किसी भेदभाव के हर जाति और धर्म के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि सभी से विचार-विमर्श कर वह जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता वोटर लिस्ट को दुरुस्त कराना है। इसके लिए पार्टी स्तर से बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद, डा. अवध नाथ पाल, पूनम मौर्या, हिसामुद्दीन, सुशील दुबे, राजेश यादव, गौरी सोनकर आदि मौजूद रहे।

ठंड से दो छात्राएं बेहोश


   मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड से दो छात्राएं बेहोश हो गईं। हाड़ कँपा देने वाली ठंड पडऩे लगी है लेकिन अभी तक अधिकतर स्कूलों में बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। जूनियर हाईस्कूल छाछो में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली रीतू यादव पुत्री रमेश कुमार निवासी आनापुर प्रार्थना के समय ही ठंड लगने से बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रधानाध्यापक ललित ने परिजन को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। दूसरी घटना गंगापुर के प्राथमिक विद्यालय में हुई है जहाँ चौथी कक्षा की छात्रा साधना बिन्द पुत्री राम कुमार बिन्द ठंड से बेहोश हो गई। उसे भी परिजन को बुलाकर उपचार के लिए भेज दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड शुरु हो चुकी है लेकिन अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं बांटे गए हैं। इस बाबत पूछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने कहा कि अभी तक ब्लाक में स्वेटर की आपूर्ति नहीं की गई है। मिलते ही वितरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से कुछ विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किया जा चुका है।


दबंगों ने 9 बछड़ों को कुएँ में धकेला, 8 की मौत



नेवढिय़ा के बनेवरामें हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष, कार्रवाई किए जाने की मांग  
   नेवढिय़ा (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव में गुरुवार की रात दबंगों ने नौ बछड़ों को सूखे कुएं में धकेल दिया। इनमें से आठ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस के देख कर चले जाने के बाद दबंगों ने जेसीबी से कुएं को पाट दिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
   दबंगों ने गुरुवार की रात में किसी समय गांव के पश्चिम तरफ आम के बाग में स्थित 30 फुट गहरे सूखे कुएँ में नौ बछड़ों को धकेल दिया। शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण बाग के पास शौच के लिए गए तो कुएँ से आहट आने पर देखने गए। देखा तो कुएँ में एक बछड़ा छटपटा रहा था। आठ अन्य बछड़े निष्क्रय पड़े थे। गांव के किशन सिंह और आकाश पाठक साहस और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कुएँ में उतरे तो देखा कि आठ बछड़े मृत पड़े थे जबकि एक बछड़ा जीवित था। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से जीवित बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला। यूपी-100 पर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आई और मौका मुआयना कर चली गई। इसके बाद ग्रामीण भी वहां से चले गए। कुछ देर बाद दबंगों ने जेसीबी लगा कर कुएँ को ही पटवा दिया। कुछ ग्रामीणों ने इसकी रिकार्डिंग कर वीडियो वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता कुएं को पटा देख आक्रोशित हो गए। उन्होंने नेवढिय़ा थाने पर जाकर तहरीर दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबंगों के साथ ही यूपी-100 के पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

आशुतोष को जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग


 
   जौनपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को विशेष चिकित्सा और जेड श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने का आग्रह किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के  नेतृत्व में शुुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्टे्रट इंद्र भूषण वर्मा को सौंपा। इसमें कहा गया है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडेय पर गत 18 दिसंबर को शामली में दूसरी बार जानलेवा हमला किया गया। गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी प्राथमिकी शामली के कांधला रायजदाना थाने में दर्ज है। प्रतिनिधिमंडल में दिवस शुक्ला, अतुल मिश्रा, अमित तिवारी, एसके मिश्रा, पुष्कर मिश्र आदि रहे।


ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, पुलिस को सौंपा


   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के थून्हीं गांव के लोगों ने एक युवक को चोरी के सामानों सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर दिया। गांव में पिछले कुछ दिनों से किसी का मोबाइल फोन तो किसी का तार-बल्व तो किसी की मुर्गियां चोरी हो जा रही थीं। कुछ लोगों को गांव के ही चंदन नामक युवक पर शक था। वह उस पर नजर रखने लगे। शुक्रवार को उसे चोरीेेसामानों सहित पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।

करंट से प्राइवेट लाइनमैन की मौत


   सुजानगंज (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोमपुर गांव में शुक्रवार को करंट लगने से युुवा प्राइवेट लाइनमैन की झुलसने से मौत हो गई। उसकी मौत के लिए ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बेलवार गांव निवासी अवधेश पटेल (28) पुत्र राधेश्याम पटेल स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्य करता था। वह शट डाउन लेकर डोमपुर गांव में 11 हजार वोल्टेज के खंभे पर चढ़ कर तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई शुरु हो जाने से वह झुलस कर नीचे गिर गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बोलेरो के धक्के से युवक घायल



   नेवढिय़ा (जौनपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक के धक्के से युवक घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र के ठाठर गाँव निवासी संदीप गुप्ता बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पार कर रहा था कि वाराणसी की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। उसका पैर टूट गया। बाजारवासियों के पीछा करने पर चालक और तेज गति से भागने लगा। उसने नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सारंगडीह गाँव की तरफ मोड़ दी लेकिन मार्ग संकरा होने से फंस जाने पर वाहन छोड़ कर भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी। ग्रामीणों ने यूपी-100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला नेवढिय़ा थाने का नहीं है। रामपुर थाना पुलिस को सूचना दीजिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करना चाह रही है।



   नेवढिय़ा (जौनपुर)। रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक के धक्के से युवक घायल हो गया। इसी थाना क्षेत्र के ठाठर गाँव निवासी संदीप गुप्ता बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पार कर रहा था कि वाराणसी की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। उसका पैर टूट गया। बाजारवासियों के पीछा करने पर चालक और तेज गति से भागने लगा। उसने नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सारंगडीह गाँव की तरफ मोड़ दी लेकिन मार्ग संकरा होने से फंस जाने पर वाहन छोड़ कर भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी। ग्रामीणों ने यूपी-100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला नेवढिय़ा थाने का नहीं है। रामपुर थाना पुलिस को सूचना दीजिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करना चाह रही है।

स्वच्छता संदेश प्रचार वाहन को हरी झंडी


   जौनपुर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया दिनेश टंडन ने शुक्रवार को सद्भावना पुल से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन ने राहगीर नागरिकों को छह बिंदुओं से संबंधित हैंड बिल का वितरण किया और नगर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर सभासद सरस गौड़, मुन्ना सिंह, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, कार्यालय अनिल यादव, सरफुद्दीन, आत्माराम यादव, श्री मोहन, राजेंद्र मौर्य, हामिद, सलाम, राहुल सेठ आदि लोग मौजूद रहे। 

Thursday 28 December 2017

परिश्रम से ही मिलती है सफलता


तिलकधारी सिंह पुरस्कार वितरण समारोहका हुआ शुभारम्भ
  जौनपुर। प्रतिभा का उपयोग समाज एवं राष्टï्र के कल्याण हेतु किया जाना चाहिए। तिलकधारी शिक्षण संस्थान की प्रतिभाएं राष्टï्रीय स्तर पर अपनी आभा प्रकाशित कर रही है। उक्त बातें टीडी इण्टर कालेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में प्रो. तिलकधारी सिंह पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. टीडी सिंह ने कही।
 
   प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि संस्था में संसाधनों का अभाव कभी होने नहीं दिया जाएगा। प्रधानाचार्य डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षाविद् जन तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने हेतु लक्ष्य का निर्धारण कर योजनाबद्घ ढंग से परिश्रम करने की आवश्यकता है। असफलता का तात्पर्य यह नहीं है कि व्यक्ति में क्षमता का अभाव है बल्कि लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सम्यक प्रयास का अभाव है। प्रभारी दिनेश कुमार सिंह तथा विजय बहादुर सिंह ने भी समारोह को सम्बोधित किया। वैज्ञानिक वर्ग के आकाश को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रूपये नगद, प्रमाण पत्र, पुस्तक, लेखनी प्रसाद की गयी। द्वितीय पुरस्कार विकास एवं जतिन अस्थाना को संयुक्त रूप तथा तृतीय पुरस्कार अवनीश, सतीश एवं हर्ष में संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। अमित, आनन्द, निकिता, शिप्रा को भी पुरस्कृत किया गया। विनीता वं पूजा ने मनोहरी सांस्कृति कार्यक्रम पुस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह एवं संचालन प्रवक्ता डा. सुनील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बीबी सिंह, वीके सिंह, रमेश सिंह, जनार्दन सिंह, विरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जय सिंह, बद्री नाथ सिंह, सुभाष चन्द्र, नम्रता सिंह, विक्रम सिंह सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविरार्थियों ने निकाली रैली



   डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा पतरही में चल रहे राष्टï्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे कार्य दिवस गुरुवार को उद्घाटन करते हुए प्रबन्धक अनिल यादव ने शिविरार्थियों के कार्यों की सराहना की। डा. संतोष कुमार यादव ने सभी शिविरार्थियों को परियोजना कार्य में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनय कुमार, डा. विनोद चौबे एवं डा. रामनरेश के निर्देशन में महिला सशक्तीकरण हेतु जागरूकता रैली निकाली।
 
   रैली में महाविद्यालय के प्रबन्धक अनिल यादव ने भी शामिल हुए।  शिविरार्थियों द्वारा चयनित क्षेत्रों की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। बौद्घिक कार्यक्रम में शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय समाज में स्त्री के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार ने समाज में महिलाओं को स्वयं को जागरूक आधुनिक समाज से जुडऩे के उपाय को समझाया। चतुर्थ कार्य दिवस के विशिष्टï अतिथि के रूप में शिविरार्थियों को राष्टï्रीय सेवा योजना के प्रति दिशा निर्देशित किया। डा. अन्नू ने लैंगिक असमानता को दूर करने की बात कही। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डा. सुनील गौड़, संतोष गौड़, गोविन्द यादव, वेद प्रकाश, पंकज मिश्रा, जितेन्द्र, डा. संजय यादव, मोहम्मद हसन, सूरज यादव, सूची सिंह आदि उपस्थित रहे।

कायस्थ महासभाने दिनेश सिन्हाकी जीत पर जतायी खुशी

   जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा व आगे होने वाले कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही महासभा के संरक्षक दिनेश चन्द्र सिन्हा को मछलीशहर तहसील अधिवक्ता समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर की गयी। ज्ञात हो कि अभी विगत 23 जुलाई को नगर के एक होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें श्री सिन्हा को सम्मानित किया गया था। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्री सिन्हा एक कर्मठ, ईमानदार व जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं एवं समाज व अधिवक्ताओं के लिये जब भी कुछ करने की बात आती है तो वह आगे रहते हैं। इसीलिये विगत कई वर्षों से वह अधिवक्ता समिति में अध्यक्ष पद पर बने हुये हैं। इस अवसर पर उपस्थित कायस्थ बंधुओं ने श्री सिन्हा को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में प्रदीप श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, एससी लाल, मनीष श्रीवास्तव, विजय अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, शशि मोहन अस्थाना, दयाशंकर निगम, रवि श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, जय आनन्द, अमित निगम, सुधीर अस्थाना, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, अजय आनन्द, किरन श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना आदि प्रमुख हैं। बैठक का संचालन महामंत्री सुरेश अस्थाना ने किया।

सड़क हादसे में वृद्ध मरा, युवक घायल



   धर्मापुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गुरुवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   पड़ोसी जिले आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुमुहा देवरी गांव निवासी राम मदन (62) अपने परिचित राम विलास विश्वकर्मा के साथ जौनपुर रिश्तेदारी गए थे। वहां से घर वापस लौटते समय सायंकाल चोरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे तभी पीछे से सिलेंडर लाद कर आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सहित गिरने से सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा गया। डाक्टरों ने राम मदन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। राम विलास का उपचार चल रहा है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधेड़ को पड़ोसियों ने पीट कर मार डाला


बदलापुर के चंदापुर गांव की घटना, दो आरोपी हिरासत में 
फरार दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश जारी 
   बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में गुरुवार को सवेरे घर के सामने लकड़ी रखने से मना करने की मामूली सी बात को लेकर कहासुनी के दौरान अधेड़ को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया है। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   उक्त गांव निवासी दलित वर्ग के संत लाल गौतम (55) के घर के सामने सवेरे साढ़े नौ बजे पड़ोसी लकड़ी रखवा रहे थे। संतलाल गौतम ने इस पर एतराज किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढऩे पर दूसरे पक्ष के लोग संतलाल गौतम के खून के प्यासे हो गए और उसकी लाठी-डंडे तथा लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों में से दो भाई लाल और विक्रम को हिरासत में  ले लिया। मृतक के पुत्र राजेश गौतम की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार दो अन्य आरोपियों अमृत लाल एवं देवी प्रसाद की पुलिस तलाश कर रही है।

टे्रलर की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत


शहर की सिपाह पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा 
   जौनपुर। शहर की सिपाह पुलिस चौकी के पास गुरुवार को अपराह्न सड़क हादसे में बिजली विभाग के बाइक सवार कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब आटो रिक्शा के धक्का मारने से बाइक सवार गिरा और पीछे से आ रहे टे्रलर ने रौंद दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव का निवासी सत्य प्रकाश मिश्र (37) पुत्र राजदेव मिश्र मुफ्तीगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात था। वह किसी कार्य से हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक से शहर आया था। घर वापस जाते समय अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे वह सिपाह पुलिस चौकी के पास पहुंचा था कि पीछे से आटो रिक्शा ने टक्कर मार दिया। वह बाइक सहित सड़क पर गिरा तभी पीछे से ही आ रहे टे्रलर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद चालत टे्रलर छोड़ कर भाग गया। उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव और उनके सहयोगियों ने टे्रलर को चौकी में ले जाकर सीज कर दिया। हादसे की खबर लगते ही मृत कर्मचारी के रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल आ गए। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाह पुलिस चौकी के इर्द-गिर्द अतिक्रमण और आटो तथा ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़े होने और लापरवाही से चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस महीना वसूलने के कारण इस पर रोक भी नहीं लगाती।  

युवक का शव मिला, हत्या का अंदेशा


खुटहन थाना के दौलतपुर गांव में लाश दिखने से सनसनी
नहीं हो सकी शिनाख्त, खोजी कुत्ता भी नहीं दे सका सुराग 
   खुटहन (जौनपुर)। इलाहाबाद-गोरखपुर वाया शाहगंज राजमार्ग पर खुटहन और बदलापुर के मध्य स्थित दौलतपुर गांव में गुरुवार की सुबह युवक की लाश दिखाई पडऩे से सनसनी फैल गई। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी कहीं और हत्या करने के बाद लाश लाकर वहां फेंक दी गई। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ते की भी मदद ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
   राजमार्ग से सटे दौलतपुर से खोभरिया गांव के खड़ंजा मार्ग पर सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा। उनके शोर मचाने पर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। करीब 22 वर्षीय मृत युवक के शरीर पर काले रंग की इनर, शर्ट तथा नीले रंग की जींस की पैंट थी। गले में लोहे की ताबीज थी। सूचना दिए जाने पर पहुंची थाना पुलिस को तलाशी में उसके पैंट की जेब से दो पुकार गुटखा का पाऊच तथा फेयर एण्ड लवली के दो छोटे पाउच मिले। मौके पर जुटी भीड़ में से कोई उसकी पहचान नहीं कर सका। उसके कमर तथा पैर में हल्की चोट थी। कपड़ों में मिट्टी लगी थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर लाश वहां लाकर फेंक दी गई। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ता बुलवाया। वह कोई सुराग नहीं दे सका। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। पुलिस भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक छानबीन अंधेरे में तीर चलाने जैसी ही होगी। शिनाख्त में काम आने के लिए पुलिस ने शव की फोटोग्राफी और वीडियो रिकार्डिंग कराने के साथ ही उसके शरीर पर मौजूद कपड़ों को सुरक्षित रख लिया है।

कांग्रेस राजनीतिक दल ही नहीं जीवंत विचारधारा


जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया पार्टी का 133 वां स्थापना दिवस 
   जौनपुर। कांग्रेस केवल राजनैतिक पार्टी ही नहीं बल्कि एक जीवंत विचारधारा है। आज का दिन दुनिया के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। यह बात गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के 133 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष इंद्र भुवन सिंह ने कही।
   अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वसुधैव कुटुंबकम की भावना को आत्मसात करके जन कल्याण के लिए कार्य करती रही है और आगे भी हमेशा करती रहेगी। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजन को शपथ दिलाई कि वे फासीवादी विचारधारा के विरुद्ध अनवरत संघर्ष जारी रखेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियाज ताहिर शेखू ने कहा उन्माद और झूठ के खिलाफ कांग्रेसजन हमेशा लड़ते रहेंगे। इससे पहले झंडारोहण कर पार्टी कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसजन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पं. यतींद्र नाथ त्रिपाठी, रामचंद्र मिश्र, देवानंद मिश्र, विनोद त्रिपाठी, देवेंद्र बहादुर सिंह, दाता राम त्रिपाठी, दया सागर राय, अखिलेश श्रीवास्तव, राजनाथ राम, आफताब अहमद, कमला प्रसाद तिवारी, रमापति मिश्र, छोटे लाल यादव, आनंद मिश्र, मंगला मिश्र, सत्यवीर सिंह, फैसल हसन तबरेज, शार्दूल सम्राट, नन्हें अंसारी, विशाल सिंह हुकुम, सुभाष सिंह, लव गुप्ता, जय प्रकाश त्रिपाठी, इंद्रजीत गौतम, मोहम्मद  अख्तर, विजय यादव, रामजीत सिंह बांकुरे, गौरव सिंह, फैसल यासीन, राम अवतार सोनी, अबुजर शेख, भृगुनाथ रावत आदि मौजूद रहे। संचालन विजय शंकर उपाध्याय एडवोकेट ने किया।

मांगें न मानीं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शीघ्र


लेखपाल संघ की वाराणसी मंडल समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी
   जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष राम मूरत यादव ने प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि यदि उसने लेखपालों की मांगों के संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी नहीं किया तो संघ जल्द ही प्रदेशव्यापी बड़े आंदोलन की घोषणा कर देगा। वह गुरुवार को सदर तहसील मुख्यालय परिसर में वाराणसी मंडल की समीक्षा को संबोधित कर रहे थे।
 
   उन्होंने कहा कि संगठन ग्रेड पे 2800 कराने, पदोन्नति और लैपटॉप दिलाने तथा लेखपालों का पद नाम राजस्व उप निरीक्षक कराने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश महामंत्री ब्रजेश श्रीवास्तव ने मांगों के संबंध में शासन व परिषद से हुई वार्ता और प्रगति की जानकारी दी। इससे पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष लालचंद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लेखपालों का ग्रेड पे-2800 किए जाने का मुद्दा उठाया। जिला मंत्री राम प्रताप सिंह ने समय से पदोन्नति दिए जाने पर जोर दिया। सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष कृष्णानंद पांडेय ने खतौनी के अंश निर्धारण में आ रही समस्याओं को उठाया। जिला इकाई ने प्रदेश एवं मंडल से आए पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न एवं शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राम पूजन, संगठन मंत्री मनोज त्रिपाठी, विनोद कुमार राय, आडीटर भूपेंद्र सिंह, खंड मंत्री शमशेर यादव, तहसील इकाइयों के अध्यक्ष दूधनाथ (शाहगंज), राम नारायण यादव (बदलापुर), संजय कुमार (मडिय़ाहूं), जय शंकर (मछलीशहर), प्रलय शंकर यादव (केराकत) भी मौजूद रहे। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

शौच गई युवती के साथ दुष्कर्म


   मडियाहूं (जौनपुर)। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर शाम शौच के लिए गई युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया और भाग गया। पुलिस का कहना है कि युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
   उक्त गांव की विवाहिता युवती घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहीं पहले से मौजूद गांव के ही युवक ने उसे दबोच लिया और आतंकित कर उसके साथ बलात्कार किया। उसके चंगुल से छूटने के बाद युवती ने शोर मचाया तो वह भाग गया। परिजन और आस-पास के ग्रामीण जुट गए।  घटना की सूचना परिजन ने यूपी-100 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची यूपी-100 पुलिस को पीडि़ता ने आरोपी के तौर पर गांव के ही सनधन चौहान का नाम बताया। पुलिस ने तुरंत आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इसके पश्चात पीडि़ता  को लेकर परिजन थाने पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने घटना के बारे में पूछने पर कहा कि महिला के  साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना भी नहीं कराया है।

ठंड लगने से युवक मरा


   खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी ग्रामीण विकास इंटर कालेज पटैला की प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य सौरभ यादव (28) की गुरुवार की सुबह ठंड लगने से मृत्यु हो गई। सौरभ यादव पटैला बाजार से घर का कुछ सामान खरीद लौटे तो अचानक सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का जतन कर रहे थे कि इसी दौरान उनकी सांसें थम गईं। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजन ने पिलकिछा घाट ले जाकर पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी। निधन पर शोक में उक्त कालेज एक दिन के लिए बंद कर दिया गया।

Wednesday 27 December 2017

भोजपुरी भाषा के संरक्षण की जरुरत: डा. सरिता बुधु


आचार्य बलदेव कालेज के रासेयो शिविर का समापन 
   डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा पतरहीं में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ कार्य दिवस एवं स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि मारीशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री की पत्नी एवं भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुधु रहीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा के संरक्षण और बढ़ावा देनेे की जरूरत है। भारत को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डा. राकेश यादव, पूर्व नोडल अधिकारी डा. ब्रजेश यदुवंशी, पूर्व क्रीड़ा सचिव डा. देवेंद्र सिंह एवं रमेश यादव रहे।
   महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव, डा. संतोष कुमार, डा. कमलेश कुमार, डा. सुनील कुमार गौड़, डा. अन्नू एवं स्वयंसेवक मोहम्मद हसन अंसारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनोद कुमार चौबे, डा. राम नरेश एवं डा. विनय कुमार के निर्देशन मेंं शिविरार्थियों एवं स्काउट गाइडों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि डा. सरिता बुधु ने राज कुमार सिंह, मनीष लाल यादव, प्रशांत चौबे और सूरज यादव के भोजपुरी लोकगीतों तथा साक्षी सिंह एवं विवेक यादव के नृत्य तथा एकांकी गीत की सराहना की। मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संतोष कुमार यादव एवं संचालन डा. कमलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संतोष गौड़, मनोज मिश्र, अखिलेश यादव, मनीष यादव, चंद्र प्रकाश, सुंदरम, प्रदीप, प्रमेश, प्रतिमा सिंह, सूची सिंह, सविता आदि मौजूद रहीं।


घर से हजारों की चोरी

                           
   सुइथाकला(जौनपुर)। सरपतहा थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला चटका कर नकदी सहित हजारों की संपत्ति पार कर दी। उक्त गाँव निवासी जसवंत के घर में चोर ताला तोड़ कर घुसे। कमरे के रखी अटैची, सूटकेस, बैग आदि लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान घर से कुछ दूर खेत में सूटकेस, अटैची आदि टूटी पाई गई। उसमें रखे जेवर, नकदी, जेवर आदि नदारद थे। गृहस्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

धरना देकर बेमियादी हड़ताल की दी चेतावनी


राजस्व संग्रह अमीनों का 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन 
   जौनपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ की जिला इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलक्टरेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व को ज्ञापन भेजा। संगठन ेचेतावनी दी है कि यदि मांगें मानी नहीं गई तो राजस्व संग्रह अमीन पूरे प्रदेश मेें बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।
   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर के राजस्व संग्रह अमीन कलक्टरेट परिसर में एकत्र हुए। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गए। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व संग्रह अमीनों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। संघ उसका समर्थन करता है। राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष बदरे आलम ने कहा कि यदि संगठन की न्यायोचित 11 सूत्री मांगें मानी नहीं गईं तो पूरे प्रदेश में राजस्व संग्रह अमीन बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीपी सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सदर तहसील इकाई के संरक्षक कुंज बिहारी सिंह, अध्यक्ष मधुकर द्विवेदी, मंत्री राकेश दुबे आदि ने संबोधित किया। धरना पर बैठने वालों में शेष बहादुर सिंह, लक्ष्मण यादव, राम चंद्र, साहब लाल मौर्य, सुभाष चंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह, वंशराज, शिव शंकर सिंह, नंदलाल, राजेश सिंह आदि रहे।
   संगठन की मांगों में प्रमुख है सामयिक सेवाओं को जोड़ कर सेवा व अन्य लाभ दिए जाने संबंधी व्यवस्था सेवा नियमावली में की जाए। संवर्ग का ग्रेड वेतन 2000 से बढ़ा कर 2800 किया जाए। वसूली के नाम पर संग्रह अमीनों का उत्पीडऩ रोका जाए। संवर्ग की पदोन्नति व्यवस्था पूर्व की भांति नायब तहसीलदार के पद पर बहाल की जाए। संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए। नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटर साइकिल भत्ता स्वीकृत किया जाए। संवर्ग का पद नाम परिवर्तित कर राजस्व संग्रह अधिकारी किया जाए। उप जिलाधिकारी स्तर पर मासिक व जिलाधिकारी स्तर पर त्रैमासिक बैठक संघ के साथ अनिवार्य रूप से की जाए।

बाइक चोर धराया


   जौनपुर। कलक्टरेट परिसर से बुधवार को बाइक चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गौसपुर चकिया गांव निवासी डा. उग्रसेन यादव कलक्टरेट परिसर में गोसवारा कार्यालय में बंदोबस्ती नक्शा का मुआयना करने गया था। कार्यालय के पास मोटर साइकिल खड़ी कर किसी से बात करने लगे। तभी एक युवक बाइक स्टार्ट कर लेकर भागने वाला ही था कि डा. उग्रसेन यादव और मौजूद अन्य लोगों ने उसे बाइक सहित पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी विकास श्रीवास्तव जफराबाद बाद का निवासी है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सराफा कारोबारी से लूट



   नेवढिय़ा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के पास बुधवार को बदमाशों ने सराफा कारोबारी से तमंचे के बल पर ग्यारह हजार रुपये लूट लिए। बदमाश आभूषण लूटने में सफल नहीं हो सके। कारोबारी के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशों में से एक  को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरंभिक छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि मामला लूट पाट का नहीं बल्कि कहासुनी का है। इसी थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव का सराफा कारोबारी संजय सेठ मोटर साइकिल से तकादा करने निकला था। वह तकादा कर घर लौट रहा था। बनेवरा गांव के पास एक परिचित व्यक्ति के दिख जाने पर रुक कर बात करने लगा। तभी पहुंचे दो बदमाशों ने उसे तमंचा सटा कर आतंकित कर उसके पास मौजूद 11150 रुपये लूट लिए। बदमाश उसके पास मौजूद आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। प्रतिरोध करते हुए संजय सेठ ने बैग बगल के खेत में फेंक दिया और शोर मचाने लगा। आस-पास के ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तो खुद को घिरता देख बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। सूचना दिए जाने पर मौके पर यूपी-100 पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने भी पहुंच कर सराफा कारोबारी तथा ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने कहा कि लूट की बात गलत है। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

लूट के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा


   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना पुलिस ने लूट के मामलेे में फरार चल रहे अंतर जनपदीय बदमाश के घर अदालत के आदेश पर बुधवार को कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के गांव में डुगडुगी भी पिटवाई। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी आरोपी के अदालत में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। चंदवक थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 70/2017 में वांछित आरोपी दुर्गेश उर्फ राधे राम निवासी गांव वीरा राय पट्टी थाना सादात, जिला गाजीपुर तभी से फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अदालत ने कुर्की पूर्व नोटिस जारी कर दी। अदालत के आदेश पर बुधवार को पतरहीं पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद हरि वर्मा ने सहयोगियों के साथ पहंच कर आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई। चौकी प्रभारी ने कहा कि यदि इसके बावजूद आरोपी अदालत में हाजिर नहीं होता है तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

दो युवकों ने फांसी लगा कर की खुदकुशी



कारण साफ नहीं हो सके, परिजन ने आनन-फानन कर दी अंत्येष्टि 
   जौनपुुर। केराकत तहसील क्षेत्र में बुधवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों युवकों के परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव की आनन-फानन अंत्येष्टि कर दी। आत्महत्या के कारण साफ नहीं हो सके हैं।
    डोभी संवाददाता के अनुसार चंदवक के पुरानी बाजार विजया दशमी मेला गली निवासी मुन्ना सेठ के राजन (18) ने अपने पड़ोसी सनेही सेठ के मकान के बंद कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उसकी माँ व पिता नहीं थे। उसे फांसी से लटका होने की सूचना मिलते ही माता-पिता आए तो देख कर धाड़ें मार कर रोने लगे। आत्महत्या का कारण पूछने पर मुन्ना सेठ कुछ नहीं बता सके। सिर्फ इतना कहा कि सुबह से ही राजन तनावग्रस्त नजर आ रहा था। पूछने पर वह कुछ बता भी नहीं रहा था। उधर, पड़ोसी सनेही सेठ जिसके मकान में राजन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की वह खबर लिखे जाने तक घर नहीं लौटा था। परिजन ने आनन-फानन फंदा खोल कर शव को उतारा और पुलिस को सूचना दिए बिना ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। थानागद्दी संवाददाता के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव निवासी जूनियर सिंह (35) पुत्र मर्याद सिंह का शव घर के सामने स्थित बागीचे में अमरुद के पेड़ में बुधवार की सुबह रस्सी से फांसी के सहारे लटकी देखी गई। शव को फांसी पर लटका देख लोगों ने उसके परिजन को सूचना दी। घर में कोहराम मच गया। आस-पास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्ट कराए बिना परिजन ने शव को लेकर अंत्येष्टि कर दी। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। पड़ोसियों में चर्चा है कि जूनियर सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते मौत को गले लगाया। 

Tuesday 26 December 2017

छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन से जताई नाराजगी



टीडीपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव निरस्त किए जाने का मामला
कहा, प्रचार में लिंगदोह कमेटी के निर्देशों का कर रहे थे पालन
   जौनपुर। शहर ही नहीं पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ निरस्त किए जाने को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम से मिल कर छात्र संघ चुनाव निरस्त किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि सभी प्रत्याशी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे। फिर भी चुनाव निरस्त कर कालेज प्रशासन ने तानाशाही का परिचय दिया है।
 
छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद यादव नंदू की अगुवाई में छात्र नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या ेंमें छात्र कलक्टरेट परिसर पहुंचे थे सोमवार को ही कार्यभार संभालने वाले जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा से मिल कर अपनी बात कहने पहुंचे थे लेकिन मिल नहीं सके। जिलाधिकारी अवकाश पर जा चुके थे। उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए गत 17 दिसंबर को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दूसरे दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद सिंह ने चुनाव निरस्त करने की घोषणा कर दी। चुनाव निरस्त करने का कारण लिंगदोह कमेटी के नियम का उल्लंघन बताया। कालेज प्रशासन के इस तानाशाही फैसले से सभी प्रत्याशी और छात्र अचंभित रह गए।  सभी प्रत्याशी लिंगदोह कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी तरह अनुशासित रह कर प्रचार कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराना ही नहीं चाहता था। भारी दबाव मेें चुनाव की तारीख तय की तो नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद तानाशाही का परिचय देते हुए अनर्गल आरोप लगा कर निरस्त कर दिया। छात्र नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया बहाल किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा न हुआ तो बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कालेज और जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में शशांक सिंह शानू, शिवम सिंह गौड़ा, हर्षित सिंह, विजय यादव, आकाश सिंह, सुजीत सिंह, प्रशांत कुमार यादव, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष यादव, कौशल यादव, राहुल यादव, अवनीश यादव, रवींद्र यादव, चन्दन यादव, गौरव मौर्य के अलावा ललित यादव, रमन यादव, राहुल यादव, सनी यादव, लकी यादव, राम बचन यादव, दिलीप यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

युवक ने टे्रन से कट कर दी जान


   जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की रात युवक ने किसी टे्रन से कट कर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। उसकी शिनाख्त मंगलवार को सुबह हुई। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग के पास युवक की टे्रन से कटी लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त न होने पर अज्ञात के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पुलिस ने कब्ज में ले लिया। उधर, सोमवार की रात से ही घर से बिना कुछ बताए निकले ओलंदगंज निवासी किराना व्यवसायी पिताबंर साहू के पुत्र अमित साहू (32) का कोई सुराग न मिलने से परिजन बेचैन थे। अज्ञात शव मिलने की जानकारी होने पर शंका समाधान के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस पहुंचे तो शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। मृत युवक अमित साहू ही था। दो बच्चों का पिता अमित घरेलू कलह के चलते तनावग्रस्त था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया।

रासेयो शिविरार्थियों ने रैली निकाली


 
   डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव कालेज कोपा, पतरहीं का राष्ट्रीय सेवा योजना का दूसरा एक दिवसीय शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविरार्थियों ने स्वच्छता हेतु ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली। शिविरार्थियों ने चयनित क्षेत्रों में जाकर गंदी नालियों और गलियों की साफ-सफाई की। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया। शिविरार्थियों का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश कुमार, डा. विनोद कुमार चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने कहा पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए। स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। घर ही नहीं लोगों को आस-पास की भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डा. संतोष यादव, डा. अन्नू, डा. सुनील कुमार गौड़, संतोष कुमार गौड़, राहुल यादव, गोविंद, राम जनम, वेद प्रकाश, सूची सिंह आदि मौजूद रहे।



चार अंतर जनपदीय ठग गिरफ्तार


फर्जी आधार और वोटर कार्ड, 45 हजार रुपये बरामद 
   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना पुलिस ने क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक आस्थान (सीडा) के पास से ठगी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकद 45 हजार रुपये के अलावा चार मोबाइल फोन और फर्जी आधार तथा मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ है।
   पड़ोसी जिले इलाहाबाद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वीर काजी गांव के अंसार अहमद ने मुंगरा बादशाहपुर थाने मेें तहरीर देकर खुद के जालसाजी का शिकार होने का आरोप लगाया था। उसके मुताबिक घर में गड़ा धन निकाल कर देने के लिए पांच जालसाजों ने उससे 22 तोला सोना और 60 हजार रुपये ऐंठ लिया। वादी के प्रार्थनापत्र को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर जाँच शुरू की। छानबीन में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार को कुछ लोग ठगी का समान लेकर सतहरिया से कहीं जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने सहयोगी पुलिस जवानों अमित सिंह, इंद्रदेव सिंह, कमालुद्दीन और बृजलाल पटेल के साथ तिराहे पर पहुंच कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में धर्मराज मौर्य निवासी चकिया चन्दौली, देवानन्द मौर्य निवासी सावखोर थाना बेलाघाट गोरखपुर, जमुना प्रसाद मौर्य निवासी कुंभी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर तथा मो0 शाहिद उर्फ अयूब निवासी कादीपुर (मवारी) सरपतहां, जौनपुर हैं। तलाशी में उनके पास से पुलिस को दो फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी मतदाता पहचान पत्र, चार मोबाइल फोन, एक चाकू और नकद 45 हजार रुपये मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अंसार अहमद को ठगने के अलावा ऐसी कई अन्य घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

दो स्कूलों में चोरी


   तेजीबाज़ार (जौनपुर)।  सोमवार की रात चोरों ने महराजगंज थाना क्षेत्र के दो स्कूलों को निशाना बनाया।  प्राथमिक पाठशाला पिपरी की प्रधानाध्यापिका नीलम यादव ने बताया कि रोज की भाँति सफाई कर्मी अजय शंकर पाल स्कूल में झाड़ू लगाने पहुंचा तो प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा खुला देखकर चकित रह गया।  उसने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। पुलिस को सूचना दी गई। चोर दरवाजे की कुंडी काटकर दोनों विद्यालयों में से वाई-फाई मशीन को क्षतिग्रस्त कर उसकी बैटरी निकाल ले गए। पिपरी स्कूल से गैस सिलेन्डर भी चुरा ले गये। गौराकलां विद्यालय से 50 किलोग्राम चावल और टाट पट्टी उठा ले गए। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने तेजीबाजार पुलिस चौकी पर तहरीर दे दी है। चौकी प्रभारी धनुषधारी पांडेय छानबीन कर रहे हैं। 

गेहूं की उन्नत खेती से ही अच्छी पैदावार


आत्मा योजना के उप निदेशक की किसानों को सलाह 
   जौनपुर। गेहूँ की उन्नत तकनीक अपना कर ही किसान अच्छी और लाभदायक उपज प्राप्त कर सकते हैं। खेत की अच्छी तैयारी, समयानुसार प्रमाणित बीज का चयन, बीज शोघन, मृदा परीक्षण के आधार पर सन्तुलित पोषक तत्व प्रबंधन, लाइनों में समय से बुआई, खरपतवार नियंत्रण, समुचित सिंचाई प्रबंधन और एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन द्वारा फसल सुरक्षा, कटाई एवं मड़ाई प्रबंधन जरूरी है।
   उप परियोजना निदेशक (आत्मा) रमेश चंद्र यादव ने किसानों को उक्त सुझाव देते हुए बताया है कि विलम्ब से बुआई का कार्य इसी महीने पूर्ण कर लें तथा बीज की मात्रा 25 प्रतिशत बढ़ा कर पर्याप्त नमी में शिडड्रिल / जीरोटिल मशीनों से लाइन में शीध्र पूरी कर लें। विलम्ब से बुआई हेतु डीबीडब्लू 16, एच0 डी0 3059, राज-3077, हलना, उन्नत हलना प्रजातियों की बुआई बीज शोघन ढाई ग्राम थीरम एवं 2 ग्राम कारबेंडाज़ीम प्रति किग्रा0 बीज की दर से करके बुआई करने पर अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है।

मंगलवार को पहली बार ठंड से काँपे लोग


गलन से हिले सभी, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले
ऊनी कपड़ों का बाजार गरमाया, कारोबारियों के चेहरे खिले 
   जौनपुर। इस सीजन के जाड़े ने मंगलवार को पहली बार लोगों को हिला कर रख दिया। हाड़ कँपा देने वाली ठण्ड और गलन से दिन भर लोग ठिठुरते देखे गए। सूर्यास्त के बाद बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। इसी के साथ ही सर्दी के बचाव वाले वस्त्रों के कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। ऊनी कपड़ों के बाजार रौनक हो गए।
   आम तौर पर जाड़े का मौसम नवंबर महीने के मध्य से ही शुरु हो जाता है लेकिन इस साल जाड़े ने दस्तक दी भी थी तो करीब महीने पर देर से। जाड़े का असर भी सुबह और शाम को ही दिखता था वह भी कोई बहुत ज्यादा नहीं। कड़ाके के जाड़े से बचाव में इस्तेमाल होने वाले मफलर, चमड़े के जैकेट, ऊनी टोपी, शॉल आदि आलमीरा और बाक्सों से लोगों ने निकाले ही नहीं थे। एक स्वेटर और ऊनी इनर से ही लोग जाड़े का सामना कर ले रहे थे। तड़के और देर रात ही कोहरे और ठंड का असर महसूस होता था। लोग तो यहां तक अंदाजा लगाने लगे थे कि इस साल जाड़ा वैसा नहीं पड़ेगा जैसा पड़ता था। मंगलवार को शुरु हुए कड़ाके के जाड़े ने लोगों को इस सीजन में पहली बार अपना तेवर दिखाया। सुबह जबरदस्त कोहरा था तो कड़ाके की ठंड और गलन भी थी। जाड़े के तेवर दिखाते ही लोग आलमीरा और बाक्सों में बंद ठंड से बचाव वाले वस्त्र निकालने को मजबूर हो गए। दोपहर करीब बारह बजे आसमान छटने पर धूप तो निकली लेकिन हाड़ कँपा देने वाली ठण्ड से राहत दिला नहीं सकी। शाम करीब चार बजे तक सूर्य और बादलों की लुका-छिपी चलती रही। लगन और ठंड के कहर से बचने के लिए लोगों ने अधिक से अधिक वस्त्रों को शरीर पर लाद लिया। जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे।
   हाड़ कँपाने वाला जाड़ा शुरु होते ही ऊनी और बचाने वाले अन्य वस्त्रों की मांग तेज हो गई। माथे पर हाथ धरे बैठे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। ऐसा होना स्वाभाविक भी था क्योंकि जाड़े के पूरी तरह असर न दिखाने से उन्हें डर सता रहा था कि खरीद कर रखे गया माल बिकेगा भी या नहीं। मंगलवार को मोजे, जूते, जैकेट, शॉल, मफलर, इनर, ऊनी टोपियां आदि के कारोबारियों के चेहरे खिल गए। खरीददारों के निकलने से बाजारों में रौनक छा गई। शाम होते ही शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी आम दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग नजर आए। खास तौर पर उम्रदराज लोग तो बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों और उनके तीमारदारों तथा उन्हें हुई जो देर रात यात्रा के लिए टे्रन या बस पकडऩे के लिए ठिठुरते हुए गए।

मारीशस का भारत से खून का रिश्ता

भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुुधु ने कहा 
भोजपुरी के नाम पर फिल्मों और गीतों में अश्लीलता परोसना अनुचित
   जौनपुर। भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारीशस की चेयरमैन डॉ. सरिता बुधु ने कहा कि भोजपुरी के नाम पर अश्लीलता परोसना अनुचित है। भोजपुरी फिल्में और गीत ऐसे होने चाहिए जिसे पूरा परिवार एक साथ देख-सुन सके। भोजपुरी फिल्म निर्माताओं और गायकों को इस पर गौर करना चाहिए। वह मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। काफी प्रयास के बाद अपने पुरखों की जन्मस्थली खोज लेने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।  उन्होंने कहा मारीशस का भारत के साथ खून का रिश्ता है।
 
   मारीशस स्थित महात्मा गांधी से पूर्वजों का नाम-पता लेकर इसी सिलसिले एक बार फिर भारत के दौरे पर आईं सरिता बुधू को पांच दिन पहले सफलता मिल ही गई। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज माखन सिंह महज 18 वर्ष की उम्र में 21 सितंबर 1872 को अपने गृह गांव दरामपुर जिला-बलिया की माटी का तिलक लगा कर गिरमिटिया मजूदरों के साथ मारीशस चले गए। वहीं उन्होंने अपनी दुनिया बसा ली। इसके बाद स्वदेश नहीं लौटे। मैं उनकी चौथी पीढ़ी की हूं। मेरी बचपन से ही अपने पुरखों का गांव जानने की ख्वाहिश थी। काफी प्रयास के बाद आखिरकार मेरी साध पूरी हो गई। मैंने पांच दिन पहले दरामपुर जाकर अपने खून के रिश्तेदारों से मिली। गांव की माटी का तिलक लगाया। यह सब बताते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू  आ गए। डा0 सरिता ने कहा कि मारीशस का भारत से खून का रिश्ता है। मारीशस में बसे अधिकतर लोगों के पूर्वज जौनपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, वाराणसी समेत पूर्वाचंल के अन्य जनपदों के ही हैं। मेरी तरह हजारों मारीशसवासी अपने पुरखों का मूल गांव तलाश रहे हैं। हम लोगों ने मारीशस में भारत की सभ्यता, संस्कृति और कला को संजो रखा है। खास तौर पर भोजपुरी भाषा को। मारीशस में आने वाली पीढ़ी के लिए 125 स्कूल खोले गए हैं। अगले साल मारीशस की 50 वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर और करीब 150 स्कूलों की स्थापना की जाएगी। इससे पहले डाक बंगले पहुंचने पर वहां मौजूद राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने राज्य अतिथि के तौर पर डा. सरिता बुुधु की अगवानी की।

ईंट भट्ठे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद

फरार आरोपी की तलाश में जुटी जफराबाद पुलिस 
   जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय थाना पुलिस ने एक पूर्व प्रमुख के ईंट भट्ठे पर सोमवार की रात दबिश देकर 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की। मौके से आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूर्व प्रमुख और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
   पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे सोमवार की रात हमराहियों के साथ सेवईनाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कमरुद्दीनपुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख मुन्ना यादव के ईंट भट्ठे पर अवैध कच्ची शराब बनाई जाती है। इस गैर कानूनी धंधे में पूर्व प्रमुख और उसका भाई राजेश यादव संलिप्त है। पुलिस टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए भट्ठे पर छापेमारी की। मौके पर मौजूद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। तलाशी में पुलिस को दो पीपों में भरी 30 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मुन्ना यादव व राजेश यादव के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी टीम में एसआई देवेन्द्र कुमार दुबे के अलावा हेड कांस्टेबल राज नारायन चौहान, कांस्टेबल अनन्त कुमार यादव शामिल रहे।

मार्शल की टक्कर से गिमटी के परखचे उड़े

   खुटहन (जौनपुर)। क्षेत्र के पिलकिछा तिराहे पर मंगलवार की तड़के तेज रफ्तार मार्शल वाहन की टक्कर से चाय-पान विक्रेता की गिमटी के परखचे उड़ गए। चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त वाहन पशु तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त तिराहे पर गांव का ही नंद लाल यादव गिमटी में चाय-पान की दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार को वह रात में दुकान बंद कर घर चला गया। भोर मे टक्कर के बाद हुई आवाज सुन कर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे तो देखा मार्शल वाहन की टक्कर से गिमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। मार्शल को छोड़ कर चालक भाग गया था। मार्शल के भीतर गोबर देख लोग कयास लगा रहे हैं कि मार्शल का इस्तेमाल पशु तस्करी में किया जाता रहा होगा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ सम्मानित


लायंस क्लब सूरज कार्यालय में आयोजित हुआ समारोह 
   जौनपुर। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ समाज को सामूहिक विवाह से जरिए छुटकारा दिलाने  के प्रयास में जुटी जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सेठ को रविवार को लायंस क्लब सूरज द्वारा सम्मानित किया गया। यह समारोह सिपाह में त्रिपुंड भास्कर मौर्य के आवास स्थित संगठन के कार्यालय पर किया गया।
 
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष साहू बच्चा एवं पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष साहू बैटरी,  लायन त्रिपुंड भास्कर मौर्य ने संजय सेठ को माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस सचिव सुशील कुमार स्वामी ने जेब्रा फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और जेब्रा के आगामी कार्यक्रमों में लायंस क्लब सूरज की सक्रिय सहभागिता का वादा किया। जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायंस अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास साहू उर्फ विक्कीस अरविंद जायसवाल, अशोक अग्रहरि, विनोद कुशवाहा, ईश्वर मोदनवाल, राजेंद्र खत्री, आनंद स्वरुप, डॉ रंजीत श्रीवास्तव, अरविंद, सर्वजीत श्रीवास्तव, सतीश मौर्य, समीर दुबे, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे। 

Monday 25 December 2017

अटल भारत के यशस्वी राजनेता

पूर्व प्रधानमंत्री की जगह-जगह मनाया गया जन्म दिन, काटे गए केक, बांटी गई मिठाई 

जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वां जन्म दिवस सोमवार को पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया गया। कहीं केक काटा गया तो कहीं गुब्बारे फोड़े गए। उन्हें दुनिया में भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने वाला राजनेता बताते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शतंजीवी होने की कामना की गई।
भाजपा की जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव के आवास आयोजित समारोह में अटल जी के चित्र के समक्ष केक काटा गया। गुब्बारे फोड़कर सामूहिक प्रार्थना में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील उपाधयाय ने कहा कि विश्व में कई ऐसे युग पुरुषों का जन्म हुआ है जिन्होंने अपने राष्ट्र के जीवन और उसके काल चक्र पर अमिट छाप छोड़ी है। उन विद्वानों के स्वभाव और प्रकृति के कारण उस देश की न केवल राजनीतिक अपितु नागरिक जीवन के विभिन्न आयाम भी प्रभावित हुए हैं, अटल जी इसी श्रेणी में आते हैं। जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक कूटनीतिक दक्षता, दूरदर्शिता, वाकपटुता, बौद्धिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के कई किस्से सार्वजनिक हैं। अटल जी ने देश को नई दिशा और दशा देने का कार्य किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी की विदेश नीति की पूरी दुनिया कायल है। संदीप तिवारी ने कहा  अटल जी बाल्य काल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे जिसका एकमात्र उद्देश्य मातृभूमि की नि:स्वार्थ सेवा करना रहा। इसी भावना से आज भी देश भर में संघ के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, सुभाष अग्रहरि, परविंदर चौहान, श्याम मोहन, सुरेश अस्थाना, सुनीत प्रकाश पिंटू, प्रमोद सिंह, विमला श्रीवास्तव, नीतू सिंह, उषा मौर्या, मंजू उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, ब्रम्हेश शुक्ला, सरला त्रिपाठी, सविता त्रिपाठी, अमन श्रीवास्तव, राम कृष्ण नारायण, पूनम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन सुरेंद्र जायसवाल ने किया।
जफराबाद के काजी अहमदनूर वार्ड के भाजपा बूथ अध्यक्ष गुलाब चन्द मधुकर के आवास पर  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विजय चौरसिया, विनय निषाद, सतीश निषाद, विनोद मौर्य, अमर ज्योति, मनोज विश्वकर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सूरज माली आदि मौजूद रहे। अहमदपुर बूथ अध्यक्ष बबिता सिंह के नेतृत्व में भी जन्मदिन सोल्लास मनाया गया। खुटहन मंडल के सभी 122 बूथों पर केक काट व मिष्ठान वितरण कर जन्म दिन मनाया गया। भिवरहां गांव में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। खेतासराय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लासके साथ मनाया गया। कई वार्डो में भाजपा कायकर्ताओ ने मिठाइयां और फल लोगों को खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. अमलेंद्र गुप्ता, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजू बिन्द, राजू बिन्द, अजय साहू, दीपक साहू, मोहन विश्कर्मा, विजय बरनवाल, औरेन्द्र यादव, प्रेम विश्कर्मा, हरि ओम बरनवाल, राज कुमार आदि उपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई  के जन्म दिन के उपलक्ष्य में केराकत नगर में पार्टी कार्यकताओं व पूर्व विधायक श्री अशोक सोनकर के नेतृत्व में उनके दीर्घजीवी होने की प्रार्थना ईश्वर से की गई तथा जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर आनन्द श्रीवास्तव, दिलीप सोनकर आदि उपस्थित रहे। मुंगराबादशाहपुर में अटल जी के चित्र पर चंदन लगा कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस अवसर पर इस मौके पर शिव प्रसाद मिश्र, मौनी बाबा, दुर्गेश दूबे, जितेन्द्र पाण्डेय, आशीष तिवारी, नितीश दूबे, अनुराग दूबे, अमित जायसवाल, वरूण शुक्ला, शशांक दूबे, आनन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 93 वां जन्मदिन के डी एस महाविद्यालय सुभाषपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गौरव शुक्ला, डा. सत्यनारायण दुबे, डा. अजय दुबे, डा. अर्चना पाठक, रितेश पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नए डीएम अरविंद मलप्पा ने कार्यभार संभाला



मातहतों की बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की 
   जौनपुर। सोमवार की सायं अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कोषागार में प्रभारी जिलाधिकारी आलोक सिंह से जिलाधिकारी का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्र, रामआसरे सिंह, मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह एवं सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
 
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी 2010 बैच के आइ.ए.एस अधिकारी हैं। इनका प्रशिक्षण झांसी में हुआ है तथा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा, मुख्य विकास अधिकारी फैजाबाद में लगभग तीन वर्ष कार्य करने के उपरान्त जिलाधिकारी मथुरा में रहे। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, पीडी पीके राय, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, डी.पी.आर.ओं.सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अधि.अभि ला.नि.वि. डी.सी. गुप्ता, विद्युत डी.सी. गुप्ता उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, मछलीशहर विमल कुमार दुबे, शाहगंज जयनरायन सचान, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रमापति बिन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


सम्पादक को श्रद्धांजलि


   जौनपुर। जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय शारदा टावर पर अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में संघ का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ उच्च अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही संघ को और मजबूत बनाने के लिए नये सदस्य बनाने पर भी चर्चा की गयी। अंत में वरिष्ठ सम्पादक शशांक शेखर त्रिपाठी एवं डीएनए जनक डा. लालजी सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर संरक्षक आईबी सिंह, राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, राजन मिश्रा, कुंवर दीपक सिंह, अमित गुप्ता, अरशद अब्बास, अर्जुन यादव, मनोज ओझा, अरुण श्रीवास्तव, मनोज सिंह पटेल, कुंवर नीतिश, मोहम्मद अब्बास, विजय सिंह विद्यार्थी, दीपक मिश्रा मौजूद रहे। संचालन महामंत्री विश्वप्रकाश श्रीवास्तव दीपक ने किया।

पूविवि के फार्मेसी निदेेशक का निधन




कुलपति समेत विश्वविद्यालय परिवारने दी श्रद्धांजलि
   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. एके श्रीवास्तव (59) का रविवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। प्रो. श्रीवास्तव पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 2012 से निदेशक पद पर कार्यरत रहे। गाजीपुर जनपद के मूल निवासी प्रो. श्रीवास्तव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बीफार्मा, एमफार्मा की पढ़ाई की थी। उन्होंने पीयू में नियुक्ति के पूर्व कई फार्मा कंपनियों में अपनी सेवाएं दी थीं।
विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय को नई दिशा प्रदान करने में प्रो. श्रीवास्तव का उत्कृष्ट योगदान रहा। ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान एवं कई नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कराने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। प्रो. एके श्रीवास्तव परिवार में पत्नी, बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर मिलने पर पहुंचे कुलपति ने श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदना जताई। उनके निधन से विश्वविद्यालय की अपूरणीय क्षति हुई है। शोक संवेदना जताने वालों में प्रो. बीबी तिवारी, डा. अजय द्विवेदी, डा. मानस पांडेय, राकेश यादव, डा. बीडी शर्मा, डा. राजकुमार सोनी, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. राजीव कुमार, विनय वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विजय बहादुर मौर्य, अमलदार यादव, अवधेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजनारायण सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विद्युत मल्ल आदि रहे।

घायल वृद्धकी इलाजके दौरान मौत


   सुजानगंज (जौनपुर)। बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान वाराणसी में सोमवार को मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी राम अजोर पाल (70) सड़क किनारे बकरी चरा रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मारते हुए भाग गया। बुरी तरह से घायल राम अजोर पाल को सीएचसी पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। शव आने के बाद ग्रामीण थाना घेर कर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष सनवर अली ने बताया कि बाइक चालक उजाला तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी करौरा के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर बाइक पकड़ ली गई है। इस पर लोगों ने थाने का घेराव समाप्त कर दिया।

देशके भविष्य हैं बच्चे: माया टण्डन


धूमधामसे मना यूरो किड्स प्री स्कूलका वार्षिकोत्सव

       
जौनपुर। रूहट्टïा स्थित यूरो किड्स प्री स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान माया टण्डन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों के भविष्य स्वर्णिम करने में गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसी स्थितियों में अविभावकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूपेण निर्वाहन करना चाहिए। बच्चों का भविष्य संवारना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। हम सभी लोग संकल्पित हों कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ-साथ देश का भी भविष्य सुनहरा हो और देश का विकास हो सके। कांग्रेसी नेता साजिद हमीद ने कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है जरूरत है तो बस इसे निखारने की। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है। आयोजन समिति की ओर से माया टण्डन को शाल भेंट की गई। अतिथियों का स्वागत साजिद हमीद तथा समापन डायरेक्टर यूरोकिड्स नोयम शाहिद व आमिर हमीद ने किया। कार्यक्रम में शामिल छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्रिसमस का डे्रस पहने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुति पर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। बच्चों ने तू खींच मेरी फोटो और बम-बम बोले पर सुन्दर डांस किया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को उपहार दिया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस अवसर पर आदित्य नारायण मिश्र वरिष्ठï अधिवक्ता दीवानी, शाहिद जुनेद अधिवक्ता दीवानी, डा. आरिफ हमीद, जीएचक डायरेक्टर शमा खान, डा. विनोद सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। 

टै्रक्टर ने बरामदे में बैठे अधेड़ को रौंदा, मौत


वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर सिंगरामऊं के जमऊ पट्टी में हुआ हादसा 
सिंगरामऊं (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमऊ पट्टी गांव में सोमवार को दोपहर टै्रक्टर ने घर में घुस कर चारपाई पर बैठे अधेड़ को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टै्रक्टर छोड़ कर भाग गया। टै्रक्टर को पुलिस ने थाने ले जाकर सीज कर दिया। शव को पंचनामा के बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी मैन बहादुर सिंह (55) पुत्र झूरी सिंह दोपहर में अपने घर के बरामदे में बैठे थे। करीब साढ़े बारह बजे सड़क मरम्मत में लगा टै्रक्टर चालक के नियंत्रण खो देने से मैन बहादुर सिंह को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया। दुर्घटना के बाद चालक टै्रक्टर को चालू हालत में ही छोड़ कर भाग गया। दुर्घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मैन बहादुर सिंह को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालदेव यादव ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले जाकर सीज कर दिया। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत अधेड़ के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

आजमगढ़ ने वाराणसी की टीम को हराया

शशांक सिंह स्मारक 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता....

डोभी (जौनपुर)। बालीपुर आजमगढ़ की टीम ने शशांक सिंह राजू स्मारक 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सोमवार को वाराणसी की टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया। राम उग्रह सिंह स्मारक इंटर कॉलेज पोखरा के मैदान में शुरु हुई प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे।
उद्घाटन मैच में बालीपुर (आजमगढ़) की टीम ने टॉस जीत कर बेनीपुर (वाराणसी) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बालीपुर के गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के आगे वाराणसी के बल्लेबाज टिक नहीं सके। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम को 16 ओवरों में 83 रन पर ही सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 14.4 ओवर में 4 विकेट शेष रहते ही 84 रनों के आसान विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेनीपुर (वाराणसी) के गेंदबाज विक्की को मैन आफ द मैच चुना गया। विक्की ने 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इससे पहले मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने स्व0 शशांक सिंह राजू के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या पीठ वाराणसी के अध्यक्ष राहुल दुबे ने की। कमेंटे्रटर की भूमिका शशांक सिंह (गोलू) व रवींद्र राजभर ने निभाई। अंपायरिंग हरिश्चंद्र सिंह और राजेश सिंह ने की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता संजय सरोज, परमानन्द पाल, बच्चा सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम शरण सिंह, पूर्व प्रधान रितेश उर्फ मंटू, डोभी मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय पाण्डेय, रामाशीष सिंह सहित भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजक प्रशांत सिंह व देवेन्द्र सिंह दादा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। 

मजदूर की प्रधान बनते ही लग गई लॉटरी!


प्रधानी के तीन कार्यकाल में अर्जित कर ली अकूत संपदा 
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,जांच कराने का आग्रह 
   बदलापुर (जौनपुर)। प्रधान बनते ही लग गई लॉटरी। प्रधानी के तीन कार्यकाल में अकूत संपत्ति बना ली। बदलापुर विकास खंड के सरोखनपुर गांव के निवर्तमान प्रधान फूलचंद्र विश्वकर्मा की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से की है। इसकी प्रति लोकायुक्त लखनऊ और जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। पत्र में जांच कर प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया है।
   मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अपने प्रधानी के तीन कार्यकाल में फूलचंद्र विश्वकर्मा ने सरकार को हर महीने लाखों की चपत लगाई। वृद्धा, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की पेंशन का हक मार कर तथा ग्राम पंचायत में स्थित तीन विद्यालयों में जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से फर्जी छात्र संख्या के जरिए वजीफा हड़प कर अकूत संपदा बना ली है। प्रधान बनने से पहले दूसरों के यहां मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाने वाले फूलचंद्र विश्वकर्मा ने सरकारी योजनाओं में लूट-खसोट कर अर्जित धन से पंद्रह साल के दौरान एक एकड़ से अधिक भूमि का मालिक बन बैठा। इसमें ग्राम समाज लैंड भी है जिसे उसने कागजी बाजीगरी कर हथिया लिया। ग्राम समाज की भूमि का ही बैनामा कराने के बाद दो मंजिला भवन निर्माण करा कर अपने पिता राजपति विश्वकर्मा के नाम पर इंटर कालेज संचालित कर रखा है। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दोमंजिला भवन बनवाने के साथ ही एक आवासीय भू खंड का बैनामा करा रखा है। इतना ही नहीं फूलचंद्र विश्वकर्मा के पास दो चार पहिया और दो दोपहिया वाहन भी हैं। इसके अलावा सरोखनपुर, मुरादपुर गांव सहित अन्य शहरों में उसने आवासीय और कृषि योग्य भूमि खरीद रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि पंद्रह साल पहले तक मेहनत मजदूरी करने वाले शख्स के पास आखिर इतनी संपत्ति कहां से आ गई यह जांच का विषय तो है ही। पत्र में ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में सुभाष सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सुबाष चंद्र यादव, राजेंद्र यादव, त्रिवेणी सिंह आदि ग्रामवासी हैं।

फूलचंद्र ने कहा, आरोप निराधार
  बदलापुर (जौनपुर)। पूर्व प्रधान फूलचंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। प्रधान पद पर रहते हुए न तो उन्होंने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया है और न ही अनियमितता कर अवैध संपत्ति अर्जित की है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए कुछ लोग अनुचित दबाव बनाने के लिए उन पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

मारपीट में 8 घायल



   खुटहन (जौनपुर)। क्षेत्र के जैनपुर गांव में महीनों से चल रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डाक्टरों ने एक महिला सहित तीन को हालत गंभीर देखते हुए  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव के सुधाकर मिश्र व पड़ोसी राम तीरथ मिश्रा के बीच महीनों से भूमि विवाद चला आ रहा था। इसी को ेलेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार को लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष के सुधाकर, उसकी पत्नी पद्मावती देवी, पुत्र संजीव और भतीजा प्रवेश कुमार तथा दूसरे पक्ष के राम तीरथ, उसकी पुत्र वधू अंजू देवी, पुत्र इन्द्रभान और पौत्र विनय घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल पद्मावती, सुधाकर और संजीव को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

सूमो दीवार से टकराई, बालक जख्मी



   खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार को दोपहर बेकाबू हुई टाटा सूमो आंगनवाड़ी केंद्र की चहारदीवारी से जा टकराई। दीवार के मलबे में दबने से बालक घायल हो गया। उसे हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त गांव के संपर्क मार्ग के बगल स्थित आँगनवाड़ी केंद्र के पास बच्चे खेल रहे थे। तेज गति से जा रही टाटा सूमो चालक के नियंत्रण खो देने से आँगनवाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गई। दीवार ढह गई। उसके मलबे में दबने से खेल रहे बालकों में से एक अनूप कुमार (10) पुत्र अशोक कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे सीएससी पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रेल पटरी पर मिली युवक की लाश


   मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थानीय स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंग्नल के पास रामपुर गांव के पास रेल पटरी पर युवक की लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई। करीब 40 वर्षीय मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव दिखाई देने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाने के एसआई राजेश दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तलाशी में मृत युवक की जेब से पल्थर से लखनऊ तक का टिकट मिला। मौके पर जुटे लोगों में से कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। तब पुलिस ने लावारिस के तौर पर पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। हादसे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कयास लगा रहा है कि वह चलती टे्रन  से असावधानी के चलते गिर जाने से कट कर मर गया। वहीं कुछ  लोग संदेह जता रहे हैं कि हो सकता है कि किसी ने रंजिशवश उसे चलती टे्रन से फेंक दिया हो। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने शिनाख्त में काम आने के लिए शव की फोटो ग्राफी कराने के साथ ही मृतक के शरीर पर मौजूद कपड़ों को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है।

घर व दुकान से हजारों की चोरी


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर के गुड़हाई मोहल्ले में रविवार की रात चोर दो घरों से हजारों रुपये मूल्य का माल समेट ले गए। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गडिय़हवा गांव के रणजीत पटेल की उक्त मोहल्ले में रणजीत मशीनरी स्टोर नामक फर्म है। दुकान का ताला चटका कर चोर पम्प सेट का पंखा व हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामान समेट ले गए। चोरों ने पास के ही सोनू गुप्ता के मकान का ताला चटका कर घर में रखे बर्तन, कपड़ा व गैस सिलेन्डर आदि उठा ले गए। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला। दोनों ने सुबह थाने पर लिखित सूचना दी।

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात