BREAKING NEWS

Saturday 30 December 2017

हर वर्गको मिल रहा सरकारकी योजनाओंका लाभ: गिरीश


२०० गरीब, आसहाय व्यक्तियोंको मिला कम्बल

जौनपुर। गुरुवार को कलेक्टे्रट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव के हाथों से गरीब, आसहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल वितरण में उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि आज प्रेक्षागृह में सदर तहसील के 200 पात्रों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न ग्रामों में 900 कम्बल का वितरण किया जा चुका है। 15 स्थानों पर तहसीलों द्वारा अलाव भी जलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गरीब, आसहाय व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा आई हुई गांव की महिलाएं एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन द्वारा गरीबों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर के शासनादेश द्वारा प्रदेश के 350 तहसीलों में सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है तथा हर तहसीलों में 50 लाख रुपये कम्बल एवं अलाव जलाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा गरीब, आसहाय वर्गों के लोगों के लिए जो भी आवश्यकता होगी सरकार उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सदर तहसील में कम्बल वितरण कराया जा रहा है उसी तरह सभी तहसील में ग्रामीण अचांलों में भी कम्बल वितरण कराया जाय। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, भाजपा जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव Óबच्चा भईयाÓ सहित तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा द्वारा किया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात