BREAKING NEWS

Saturday 13 January 2018

पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह का निधन

जिले की राजनीति का ढह गया एक मजबूत स्तंभ

रामघाट पर पूरे सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि 

जौनपुर। जिले की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ शनिवार को ढह गया। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह का शनिवार को सवेरे निधन हो गया। उन्होंने वाराणसी के ए
क निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सायंकाल उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि रामघाट पर की गई।
लगभग 84 वर्ष के कमला प्रसाद सिंह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। करीब एक सप्ताह पहले हालत बिगडऩे पर उन्हें परिजन ने वाराणसी के एक प्राइवेट हास्पिटल में भरती कराया था। वहीं सवेरे आठ बजे उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके शहर के हुसेनाबाद मोहल्ला स्थित आवास पर संवेदना जताने के लिए लोगों का तांत लग गया। बदलापुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में 10 अक्टूबर 1934 को पैदा हुए कमला प्रसाद सिंह शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवावस्था में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति के जरिए समाजसेवा में जुट गए। सन 1977 में विधान सभा चुनाव में जनता पार्टी की लहर में तमाम वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी को दरकिनार कर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जौनपुर सदर सीट से प्रत्याशी बनाया। उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। सन 1980 में वह लगातार दूसरी बार सदर सीट से विधान सभा के लिए चुने गए। 1984 में वह जौनपुर संसदीय सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। संसदीय कार्यकाल के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम, राजकीय कताई मिल, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आईटीआई जगदीशपुर, वन विहार की स्थापना कराने और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी वरुणा एक्सप्रेस चलवाने के लिए उन्हें विकास पुरुष कहा जाता था। सन 2000 में सूबे के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान ने उन्हे पूर्वांचल रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था। वह श्री बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर के प्रबंधक के साथ ही साथ श्री बजरंग महाविद्यालय घनश्यामपुर और आईटीआई कालेज घनश्यामपुर के संस्थापक प्रबंधक थे। इसके अलावा वह कई अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे।
आजीवन कांग्रेस के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहे कमला प्रसाद सिंह बाद में जिला परिषद के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के करीबी रहे कमला प्रसाद सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी से
उनका पार्थिव शरीर हुसेनाबाद स्थित आवास पर पहुंचा तो अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह केपी, प्रतापगढ़ के अपना दल के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मल्हनी के विधायक पारस नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू, मडिय़ाहूं की अपना दल की विधायक डा. लीना तिवारी, पूïर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष साजिद हमीद सहित विभिन्न दलों के नेताओं, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने पार्थिïव शरीर पर पुष्प गुुच्छ भेंट कर नमन किया। थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र ने माल्यार्पण कर सलामी दी। तीसरे पहर फूल-मालाओं से सुसज्जित वाहन पर पार्थिव शरीर रखा गया। रामघाट पर उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र विनय कुमार सिंह ने दी। अंतिम संस्कार के समय घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने सांसद का शोक संदेश पढ़कर तथा उनकी तरफ से पुष्प चक्र विजय शंकर उपाध्याय ने अर्पित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, प्रो. देवेश उपाध्याय, रामचन्द्र मिश्र, चन्देश मिश्र, डा. मंगल मिश्र, देवानन्द मिश्र, सौरभ शुक्ल, देवेन्द्र बहादुर सिंह, कामरेड जयप्रकाश सिंह, बसपा नेता जेपी सिंह, सत्यवीर सिंह, कमला प्रसाद तिवारी, फैसल हसन तबरेज, चन्द्रशेखर, छोटेलाल यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, दयासागर राय, संजय चतुर्वेदी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात