BREAKING NEWS

Thursday 30 November 2017

सड़क हादसे में वृद्घ की मौत, पांच घायल


अलग-अलग थाना क्षेत्रोंमें हुई घटना, घायलोंका अस्पतालमें चल रहा इलाज

जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में वृद्घ की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डोभी में जहां टेम्पो पलट जाने से 65 वर्षीय वृद्घ की मौत हो गयी वहीं मछलीशहर में तीन, तेजीबाजार में एक और सिकरारा में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।
डोभी संवाददाता के अनुसार: चंदवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव (दक्षिण पट्टी) निवासी 65 वर्षीय शुभान मियां जो वाराणसी में लेबर का काम करते थे। हफ्ता, पंद्रह दिनों में वह घर आते थे। मंगलवार देर रात्रि वह लगभग ग्यारह बजे खुज्झी बाजार से टेम्पो रिजर्व कर घर जा रहे थे की टेम्पो अचानक पलट जाने से उसमे दब कर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कुछ लोगो का कहना है की टेम्पो ड्राईवर को हटा कर खुद चलाते हुए टेम्पो लेकर खुद अपने घर जा रहे थे की हिसामपुर व मढही तिराहे पर बाजार के पास टेम्पो अनियंत्रित हो कर पलट गयी। जिसमे सुभान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसमें बैठा उनका बेटा राशिद (भीम) को मामूली चोटे आयी हैं। ग्रामीणों ने बताया की मृतक शराब भी ज्यादा पी लिया था। जिससे वह बेकाबू हो चुका था। रात में ग्रामीणों कि मदद से शव को उनके घर लाया गया जहां मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बृहस्पतिवार दोपहर शव का सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पूछने पर मृतक के परिजनों ने बताया की किसी से कोई शिकायत नहीं है। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर आनापुर मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को मछलीशहर सीएचसी लाया गया जहां पर एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरी घटना में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। सिकरारा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विशाल 21 वर्ष पुत्र महेंद्र गौतम व दिनेश 25 बुधवार सुबह निजी कार्य से मछलीशहर आए हुए थे। निजी कार्य निपटा कर अभी वह सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर मोड़ के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहां पर विशाल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दूसरी अन्य घटना में गणेशपुर गांव थाना चकलडीहा चंदौली निवासी नामवर यादव 40 वर्ष चौराहे के निकट स्थित पेट्रोल टंकी पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मछली शहर सीएचसी लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार: थाना महराजगंज क्षेत्र के सलामतपुर गांव निवासी मनीष सिंह शाम लगभग 4 बजे कटरा चौराहे पर खड़े थे। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मनीष को काफी चोट लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। चिकित्सक के मुताबिक चोट काफी गंभीर लगी है। परिवार वाले आनन-फानन में मनीष को जौनपुर ले गये वहीं किसी हास्पिटल में मनीष का ईलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही तेजीबाजार चौकी ईंचार्ज धनुषधारी पान्डे भी घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने बाईक चालक विजय गौतम पुत्र छबिनाथ गौतम निवासी मयन्दिपुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिकरारा संवाददाता के अनुसार: थानान्तर्गत जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार में 30 नवम्बर की सुबह लगभग 8 बजे विशाल यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी-वैसवारी, समाधगंज जो कि कक्षा 10 का छात्र है। वह मछलीशहर से कोचिंग करके घर वापस जा रहा था लेकिन जैसे ही समाधगंज बाजार पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उक्त छात्र कि साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके हाथ और पैर को कुचलते हुये भागने लगी तो छात्र की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा करते हुए सिकरारा थाने पर ओवरटेक करके पुलिस की मदद से ट्रक को चालक सहित पुलिस कि हिरासत में दे दिया। उधर छात्र को परिजन घायल अवस्था में मछलीशहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

डीएम ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


साफ-सफाई का दिया निर्देश

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने पुलिस अधीक्षक केके चैधरी के साथ गुरूवार को नगर निकाय चुनाव को सकुशल शान्ति पूर्ण निष्पक्ष मतगणना कराने की तैयारी का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पण्डालों का विधिवत से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मीडिया बन्धुओं के लिए बरगद के पेड़ के पास बैठने की व्यवस्था की गयी है।
मीडिया बन्धु एवं मतगणना कार्मिक शाहगंज चैराहे से मण्डी की ओर पुलिस बैरियर के बाद बायें तरफ मण्डी आवासीय परिसर पर वाहन खण्डा कर सकते हैं। इसके बाद मतगणन अन्दर की तरफ पुलिस चेकिंग के बाद सीधे मीडिया बन्धु अपने निर्धारित स्थल पर बैठेंगे। इलेक्ट्रानिक एवं फोटोग्राफर को सूचना विभाग द्वारा बारी-बारी से मतगणना पाण्डल का फोटो कवरेज हेतु भेजे जायेंगे। एजेन्ट चैकिया मन्दिर तिराहे एवं स्टेशन रोड पर बने वाहन स्थल पर रखकर पैदल ही पुलिस चैकी गेट पर जांच के बाद ही निर्धारित स्थल पर पहुचेंगे। मण्डी परिसर में सरकारी अधिकारियों को छोड़कर किसी का वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा। नगर मजिस्टे्रट इन्द्रभूषण वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र यातायात की व्यवस्था निरन्तर देखते रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट आरपी मिश्र आदि उपस्थित रहे।

बेटियों को मिले बेटों पर तरजीह: मौलाना आरिफ


सालाना जलसे में रात भर गूंजती रही नाते नबी, लोगों ने हासिल किया सवाबे दारैन

जौनपुर। नगर के तारापुर मोहल्ले में 9 रबिउलअव्वल के मौके पर बुधवार की शाम मदरसा बागे रसूल की तरफ से सालाना जलसे का आयोजन हुआ। शहर भर के मौलाना ने नबी करीम सल्ललाहु अलैहिवसल्लम की सीरत पर रोशनी डाली। लोगों को दीन के रास्ते पर चलने की हिदायत दी। नातख्वां ने नाते नबी के जरिए नजराने अकीदत पेश की। जलसे की शुरूआत तेलावते कुरान से की गई।
बड़ी मस्जिद से आए मौलाना आरिफ ने कहा कि बेटियों को हर हाल में बेटों पर तरजीह मिलनी चाहिए। उनका रूतबा आला है। बेटियां ही मां-बाप को जन्नत में भेजने का जरिया बनती हैं। जन्नत के हर दरवाजे को अल्लाह इन्हीं की वजह से खोलता है। बाप अगर बाजार से कोई चीज लेकर आए तो पहले बेटी को दे, इसके बाद बेटे को। उनके साथ किसी भी कीमत पर कमतर बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। उनकी तालीम भी बेटों के बराबर होनी चाहिए। उन्हें अच्छा सलीका सिखाना चाहिए। जो लोग सच्चे दिल से माफी मांगते हैं अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाता है। वो अपने उन बंदों को पसंद करता है जो मगफिरत के लिए दुआ करते हैं। यतीम और गरीबों से मोहब्बत करने वाला अल्लाह के करीब होता है। अगर किसी यतीम बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ फेरा जाए और इस दौरान उसके सिर से जितने भी बाल टूट कर उस शख्स की हथेली पर जाएंगे, अल्लाह उतनी नेकियां उसके खाते में लिख देगा। मौलाना समीर ने कहा कि रसूलअल्लाह स.अ. के बताए रास्ते पर चलने वाला कभी नाकामयाब नहीं हो सकता। कुरान की तेलावत से दिल को सुकून मिलता है। नमाज पढऩे से कामयाबी हासिल होती है। नमाज किसी भी सूरत में माफ नहीं है। हाफिज एहतेशाम ने कहा कि सिर्फ मुसलमान के घर पैदा हो जाने भर से दीन नहीं आ जाता। दीन को सीखना पड़ता है। दीन सिखाने वाला और उसे फैलाने वाले का दर्जा भी बहुत आला होता है। सभी बालिग मर्द और औरत पर नमाज फर्ज की गई है। इसमें कोताही बरतने वाला बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद मदरसा दावतुल ईमान के छात्र मोहम्मद अबुजर, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद अजहर व मोहम्मद फराज ने नाते नबी पेश की। लियाकत अली और शफीक अंसारी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सुबहान, रेयाज, नियाज, साहिल, महमूद, उसमान, गुलहसन आदि उपस्थित रहे। संचालन सलाहुद्दीन ने किया। इसी क्रम में मोहम्मदिया कमेटी सिपाह की तरफ से मोहल्ला बागे अरब सिपाह में 8 रबीउल अव्वल को एक जलसा सीरतुन्नबी आयोजित किया गया। इस दौरान मौलाना अहमदुल्लाह साहब कासमी उस्ताद हदीस वफका दारूल उलूम, मऊ, खतीब बेमिसाल मौलाना कफील अशरफ अजहरी लखनऊ ने मोहम्मद स.अ. की जिन्दगी और कारनामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि अगर मुसलमान खुदा और रसूल के बताये रास्ते पर चले तो पूरी दुनिया में खुशहाल रहेगा। पूरी दुनिया उसका लोहा मानेगी जैसे की असहाबे एकराम ने करके दिखाया। इस अवसर पर जीशान खान, मो खुवैब, मो. राजिक, मो. शहाबुद्दीन, मो. रोशन, मो. अरशद, मो. मेराज, मो. खालिद आदि मौजूद रहे।

रोटाबेटर से कटकर बालक की मौत


डोभी। क्षेत्र के पनीहर गांव निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र रामनिवास राम का अपने बगल के दोस्त राहुल यादव पुत्र हीरा के साथ उसी के ट्रेक्टर पर खेत जोताई करते समय बैठा था। पिछे से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वो रोटावेटर के अन्दर चला गया और उसी में फंस कर मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। ट्रेक्टर मृतक आशीष का दोस्त राहुल चला भी रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ चालक मय ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

चोरों ने लाखों के जेवर सहित हजारों पर हाथ फेरा


लगातारहो रही चोरीकी घटनाओंसे क्षेत्रवासियोंमें आक्रोश

डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र अन्तर्गत मकान की छत को रास्ता बनाकर अन्दर घुसे चोरों ने लाखों रूपये के जेवर सहित हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर वालों को सुबह चोरी का पता चला वहीं चंदवक पुलिस की कार्यप्रणाली को देख गृहस्वामी ने जानबूझ कर पुलिस को सूचना नहीं दिया।
चंदवक थाना क्षेत्र में चोरी की घटनायें रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनायें हो रही है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। बुधवार की रात क्षेत्र के जरासी (खोखरवां) गांव निवासी राम पलट यादव के मकान में चोर पिछे से छत पर चढ़ गये और सिढी के दरवाजे का ताला तोड़कर कर घर के अन्दर प्रवेश कर गये। अन्दर सभी कमरों में ताला नहीं लगा था। चोरों ने बड़े आराम से सभी कमरों को खंगाला, आलमारी तोड़ा और 2 अटैची, 1 बड़ा बाक्स, 1 बैग में रखा 1 जोड़ा झुमका, 1 जोड़ा सुई धागा, 1 कनफूल, 4 चैन, 2 करधनी, 2 पैजनी के साथ 5 हजार नकदी पर भी हाथ फेर दिया। चोर बगल के अर्धनिर्मित मकान बाबू राम यादव के दीवाल के सहारे उक्त घर में घुसे थे। घर वाले मकान के बारामदे मे सोये हुये थे। सुबह जागने के बाद चोरी होने का पता चला। घर से कुछ दुरी पर नहर के किनारे बाक्स बैग के साथ अन्य कपड़े बगल के खेत में बिखरा हुआ मिला। चंदवक पुलिस की कार्य प्रणाली को देख गृहस्वामी द्वारा जान बुझ कर पुलिस को सूचित नहीं दी गयी।

मतगणना की तैयारी में जुटे प्रत्याशी


दिन भर चुनाव पर चर्चा का चलता रहा दौर

शाहगंज। निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को प्रत्याशी मतगणना के लिए तैयारी में जुटे रहे। वहीं मतगणना स्थल पर व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन सचान पूरी टीम के साथ लगे रहे। नगर में चट्टी चौराहों पर जीत हार की चर्चा चलती रही। भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल के आवास पर उनके परिवार के लोग समर्थकों के साथ मतगणना के लिए अभिकर्ता के फार्म को दुरुस्त कराने में जुटे रहे।
पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल दूसरे कक्ष में समर्थकों के साथ चुनाव की चर्चा में व्यस्त दिखे। पूर्व चेयरमैन सुमन गुप्ता अपने आवास पर मतगणना के लिए अपने अभिकर्ताओं का चयन करती दिखीं। उनके पति पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश गुप्त मतगणना के दौरान टेबल पर निगाह बनाए रखने और गणना की बारीकियों पर चर्चा करते रहे। बसपा प्रत्याशी ऊषा देवी के पति निवर्तमान चेयरमैन चुनाव के दूसरे दिन गल्ला मण्डी स्थित अपनी दुकान पर बैठकर व्यापारिक काम में लगे रहे। ऐसा ही हाल दूसरे दिन सभी प्रत्याशियों के आवास पर दिखा। उधर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन लोग चुनाव में जीत हार की गणित सेट करने की चर्चा में दिखे। चट्टी चौराहों व चाय पान की दुकानों पर एक ही चर्चा चलती रही। दूसरी तरफ प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मतगणना स्थल पर डटा रहा। कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में शाहगंज नगर पालिका परिषद व खेतासराय नगर पंचायत के स्ट्रांग रुम सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रहा। जहां पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। दोनों निकायों के लिए मतगणना स्थल पर काम के लिए रिटर्निंग अफसर के नेतृत्व में बिजली, माइक, टेबल, कम्प्यूटर व बैरिकेटिंग का काम चलता रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन सचान ने बताया कि शाहगंज नगर पालिका परिषद की मतगणना में अध्यक्ष के लिए छह टेबल व सभासदों के लिए पांच टेबल लगेंगे। जबकि नगर पंचायत खेतासराय में अध्यक्ष व सभासद के लिए चार-चार टेबल लगेंगे। कहा पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना सम्पन्न होगी। बिना पास के किसी भी दशा में किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा प्रत्याशी के जीतने पर जुलूस निकाले जाने पर कार्यवाही होगी।

एक माह बाद बरामद हुई अपहृत बालिका


बरसठी। बरसठी के जमुनीपुर निवासी एक नाबालिक अपहृत बालिका बरामद हो गई। जानकारी के अनुसार जमुनीपुर की एक नाबालिक लड़की पिछले माह अपने पड़ोस के एक लड़के के साथ घर से फरार हो गई थी। लड़की की मां ने बरसठी पुलिस को तहरीर दिया कि हमारे पड़ोस के विशाल बेनवंशी पुत्र विजयी बेनबंशी ने हमारी नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने विशाल के विरुद्ध 363 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही थी। गुरूवार की सुबह लड़की के मां बाप लड़की को लेकर थाने पर आए की हमारी लड़की वापस आ गई है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल और बयान हेतु भेजने की तैयारी कर रही है।

पिकअप में लादकर दो बकरियां उठा ले गए चोर


सुजानगंज। स्थानीय क्षेत्र के बसरही बाजार निवासी बृजलाल सोनी बसरही बाजार के मुख्य सड़क के बेर्रा मोड़ पर अपनी कालोनी बना कर सपरिवार रहते हैं। बुधवार रात वे अपनी पान की दुकान बंद कर अपने दोनों बकरियों को घर के अन्दर बाध कर सो गये। जिसमें एक बकरा और एक बकरी थी। बुधवार रात लगभग डेढ बजे के आसपास एक पिकप से कुछ अज्ञात लोग पहुंच कर घर में घुस कर दोनों बकरी को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर रस्सी को किसी धारदार औजार से काटकर बकरी को घसीटते हुए पिकप में लादकर उठा ले गये। पीडि़त ने बताया कि लगभग डेढ बजे कुछ लोग एक पिकप गाड़ी से हमारे घर के पास रूके थे। मै समझा की कोई बाराती की गाड़ी है। शंका होने पर तुरन्त बकरी के पास गया तो वहां से बकरी गायब थी। तो दौड़ाकर गाड़ी को देखने लगा तो वहां से गाड़ी भी गायब मिली। तुरन्त शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। काफी दूर तक खोजबीन करने पर कहीं अता-पता नहीं चला। सुबह चोरी की लिखित सूचना थाने पर दी गई है।

मध्य प्रदेश से भागी महिला को ले गई पुलिस


जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव स्थित भुइयां भवानी मंदिर पर विगत दो दिन से मध्य प्रदेश के रीवां जिले की हिरण्या मिश्रा नामक एक 36 वर्षीय महिला ने ठिकाना बना लिया था। दिन में ग्रामीणों से पुवाल बिस्तर भोजन मांग लेती थी और रात सुनसान मंदिर में सोने चली जाती थी। गुरूवार की रात्रि ठंढ बढ़ जाने से वह पुवाल और बिस्तर को आग के हवाले कर जान बचाई। सुबह ग्रामीणों ने देखा की मंदिर धुएं से काला पड़ गया है तो महिला से पूछताछ करते हुए 100 नंबर की पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची 100 पुलिस ने उसे मीरगंज थाने के जंघई पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में जंघई चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि महिला परिजनों से नाराज हो घर से यहां चली आई थी। उसे पुलिस बल के साथ वापस घर भेज दिया जा रहा है।

Wednesday 29 November 2017

छिटपुट घटनाओं के बीच ६०.89 प्रतिशत मतदान


९ अध्यक्ष और १६८ सभासद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियोंमें बंदनगर पालिका परिषद जौनपुर में सबसे कम और मुंगराबादशाहपुर में सबसे अधिक वोटिंग

जौनपुर। जिले में तीन नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों का चुनाव बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हो गया। मैदान में उतरे 9 अ
ध्यक्ष पदों के सभी 86 और सभासद के 168 पदों के लिए करीब 1100 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन दिन भर चक्रमण करता रहा। कहीं फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस को लाठी भाजनी पड़ी तो कहीं मतदाता सूची में नाम गायब होने पर मतदाता आक्रोशित देखे गये। वोट देने गये पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार का वोट मतदाता सूची में न मिलने पर वहां हंगामा हो गया। पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।



मतदान सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। 9 बजे तक मतदान स्थल पर वोट देने वालों की भीड़ उमड़ी। लम्बी-लम्बी लाइने लग गयीं। मतदाता सूची से नाम गायब होने की वजह से कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गये। काफी ढूंढने के बाद भी उनका नाम सूची में नहीं मिला। जिससे निराश होकर मतदाता बिना वोट दिये ही वापस लौट गये। शिया कालेज में बने बूथ पर कई मतदाता के नाम गायब मिले। वहीं जहांगीराबाद वार्ड नम्बर दस पुरानी मण्डी में भी कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं थे। कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में गलत अंकित होने की वजह से उन्हें अपना नाम ढूंढने में काफी दिक्क्तें आयीं। उसी मतदान केन्द्र पर एक सभासद प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया। जहां से पुलिस एक व्यक्ति को अपने साथ ले गयी। वहीं काली कुत्ती स्थित सरस्वती कालेज के बूथ पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर हंगामा हो गया। पूर्व मंत्री सरकार पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए वहां से बिना होट डाले ही चले गये। समर्थकों द्वारा हंगामा किये जाने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे मामला शांत हुआ। अटाला मस्जिद के सामने नगर पालिका स्कूल में बने बूथ पर एक प्रत्याशी द्वारा वोट देने जा रही महिलाओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने पर दूसरा प्रत्याशी भड़क गया जहां मारपीट की नौबत आ गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को वहां से भगाया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने आये शादीगंज मोहल्ला निवासी नौशाद ने बूथ संख्या 10 पर तैनात मतदान कर्मी पर मत पर्ची हाथ से लेकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी ने पहुंचकर मामला शांत कराया। जिससे लगभग 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा। वहीं चुनाव के दौरान धार्मिक स्थल पर बस्ता लगाकर पर्ची बनाने के आरोप में भाजपा नेता राकेश जायसवाल को पुलिस ने एक घण्टे हिरासत में रखा। दबाव पडऩे पर छोड़ दिया गया। भाजपा प्रत्याशी रेखा जायसवाल के समर्थक नगर के हनुमान मंदिर परिसर में अपना बिस्तर लगाकर मतदाताओं को पर्ची बांटने का कार्य कर रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय से की। उन्होंने तत्काल वहां से हटने को कहा। इस पर भाजपा नेता ने पूर्व से ही वहां बिस्तर लगने की बात कही। इस पर दोनों लोगों में नोकझोंक हुई। सीओ ने उन्हें हिरासत में लेते हुए कोतवाली भेज दिया। मामले की सूचना जब पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्हें एक घण्टे बाद मुक्त कर दिया गया। राकेश जायसवाल ने उन पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं क्षेत्रधिकारी सौम्या पांडेय का कहना है कि उन्हें नियमों की जानकारी देने के लिए कोतवाली ले जाया गया था उसके बाद छोड़ दिया गया। बदलापुर संवाददाता के अनुसार: क्षेत्र के प्रा. विद्यालय पुरानी बाजार बूथ नम्बर सात पर चक्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी और सीओ ने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लाठी चार्ज कर दिया। जिसके चलते मतदान करने आ रहे 19 वर्षीय शरद और 35 वर्षीय छोटेलाल को चोट आई। एक महिला ने मतदान कर्मी पर स्वयं का वोट डालने का आरोप लगाया। मुंगराबादशाहपुर: क्षेत्र के कटरा मुहल्ला स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पूरे दिन हंगामा होता रहा। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक सेक्टर मजिष्टï्रट को बैठना पड़ा। उनके बूथ से निकलते ही पुन: फर्जी मतदान की अफवाहें हवा में तैरती रही। बताया जाता है कि कटरा बूथ पर फर्जी मतदान का विरोध करने पर बसपा के मतदान अभिकर्ता रवि दूबे को पुलिस प्रशासन ने बैठा लिया। जिसे मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद रिहा किया गया। केराकत संवाददाता के अनुसार: क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह शुरूआत दो घण्टों में एक बार बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी। दोपहर में कुछ देर के लिये छिटपुट मतदाता ही आये किन्तु दो बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ लग गयी। एसडीएम अयोध्या प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव लगातार चुनाव पर निगाह बनाये रहे। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार: स्थानीय नगर निकाय चुनाव बुधवार की सुबह धीमी गति से शुरू हुआ जिसमे दिन चढ़ते-चढ़ते तेजी आ गई। शाम साढे चार बजे तक कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं-कहीं फर्जी मतदान किये जाने की खबरें आई जिस पर प्रसाशन ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यस्था बनाये रखा। दिव्यांगों और बुजुर्गों को उनके परिजनों ने मतदान स्थल तक ले जाकर मतदान कराया वहीं पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी खुशी देखी गयी। दोपहर में तहसील परिसर स्थित बूथ संख्या 10, गड़ही मोहल्ले के बूथ संख्या 15 व मिश्राना के बूथ संख्या 24, 25 पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत किये जाने पर प्रशासन मौके पर पहुंच कर कड़ाई बरतते हुए शांति व्यस्था बनाये रखी। नगर में चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह व क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव भारी पुलिस बल लेकर चक्रमण करते रहे। फर्जी मतदान के बारे में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह ने बताया कि जहां फर्जी मतदान की शिकायत मिली थी वहां पहुंच कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की स्थायी तैनाती कर दी गई। उन्होंने मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया।

बारातियों ने डीजे ड्राईवर को पीटा, मौत


दूल्हेके पिता सहित सभी बाराती फरार

महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर उपधान (वासूपुर) में बीती रात आई बारात के डीजे ड्राईवर को कुछ मनबढ़ बारातियों ने इतनी पिटाई की कि वह जिला अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दूल्हे के पिता समेत सारे बाराती फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस डीजे रथ को कब्जे में लेकर थाने ले गयी।
उक्त थाना के रामनगर उपधान उपधान (वासुपुर) गांव निवासी राम कुमार यादव की पुत्री कंचन की शादी सुजानगंज थाना के बेसार गांव निवासी श्रीनाथ यादव के पुत्र मुलायम के साथ तय हुई। बारात बीती रात बेसार से रामनगर उपधान गांव पहुंची। घर से कुछ दूरी पर बारातियों ने नाश्ता किया फिर वहीं से डीजे की धुन पर दर्जन भर नशे में धुत नवयुवक बाराती नाचते हुए द्वारचार हेतु आ रहे थे कि शिव डीजे रोड लाईट के ड्राईवर 50 वर्षीय रामकरन सरोज निवासी शरमापट्टी प्रतापगढ़  का पैर एकाएक एक्सीलेटर पर जोर से पड़ा जिसकी चपेट में नाच रहा बाराती 24  वर्षीय रोहित यादव निवासी सुरजा का पूरा मुंगराबादशाहपुर चक्के के नीचे आ गया। बताते है कि ड्राईवर ने भी शराब पी रखी थी। बाराती रोहित यादव को घायल देख डीजे ड्राईवर की लात घूसों व ट्यूब लाईट की राड से मनमानी पिटाई की जिससे ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मारपीट होते देख सिर लाईट लिए मजदूर भी लाईट फेंक भाग गये। घटना बीती रात मंगलवार साढ़े दस बजे की है। किसी ने सौ नंबर को फोन से सूचना दी तो पुलिस समेत थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित, सुजानगंज थानाध्यक्ष सनवर अली तथा बदलापुर सीओ बीके द्विवेदी मय फोर्स सहित मौके पर पहुचे और दोनों घायलों को एम्बुलेन्स 108 द्वारा पुलिस के साथ अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर दिया जहां डीजे ड्राईवर रामकरन की मौत हो गयी दूसरा घायल बाराती रोहित का इलाज चल रहा है। घायल रोहित दूल्हे का रिश्तेदार बताया जा रहा है। दूल्हे के पिता श्रीनाथ यादव समेत सभी बारातियों के भाग जाने से  दूल्हा और उसकी गाड़ी को घराती गॉव वालों ने रोक लिया। पुलिस की देख रेख में शादी सम्पन्न कराई गयी। सुबह साढ़े चार बजे भोर में ही दुल्हन की विदाई हो गयी। पुलिस का कहना मृतक के बडे भाई रामबरन सरोज निवासी शरमापट्टी प्रतापगढ़ की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या एससी एसटी 147 /149 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद में रोहित यादव  सूरजा का पूरा थाना मुंगरा बादशाहपुर, अमरनाथ यादव, राजेश यादव, पप्पू यादव, निवासीगण बेसार थाना सुजानगंज है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। घायल रोहित यादव की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

भारतकी संस्कृति है दृव्य संस्कृति : कामेश्वर उपाध्याय


कुटीर संस्थान का मनाया गया ८१वां स्थापना दिवस

जलालपुर। भारत वर्ष की संस्कृति एक दृव्य संस्कृति है। भारत वर्ष का व्यक्ति भोजन करने से पहले दरवाजे पर खड़ा होकर देखता है कि कोई व्यक्ति दरवाजे पर भूखा तो नहीं खड़ा है इसके बाद ही भोजन करता है। यह बाते बुधवार को कुटीर संस्थान चक्के के 81वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कामेश्वर उपाध्याय ने कही।
उन्होंने कहा कि वृक्ष बचेगा तो जंगल बचेगा, संस्कृति बचेगी तो देश बचेगा। संस्कृति और सभ्यता वाले देश में बदलाव हो रहा है जिसमे टीवी का सबसे ज्यादा योगदान है। इस देश मे मां के अपमान का बदला उसके बच्चे लेते है जैसे सीता के पुत्रों ने अश्वमेघ के घोड़े को पकड़कर मां का अपमान करने वालों को नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया था। यूरोप व अमेरिका की एकेडमिक भारत की तरफ मुख कर खड़ी है कि यह प्राचीन भारत वर्ष हमे क्या दे रहा है और हम अभी देने के लिए तैयार हो रहे है। आज विश्व जिस दिशा में जा रहा वह विनाश की ओर ले जा रहा है और एक देश विनास की तरफ ढकेलने के लिए तैयार बैठा है। गुरु प्रजा पति है जब यज्ञ करने जाते है तो अग्नि किसी के घर से नहीं माचिस से नही बल्कि मन्त्रो द्वारा शमी के लकड़ी से उत्पन्न की जाती है। इसलिए गुरु शिष्य को ऐसी शिक्षा दे कि वह अपनी चमक पूरे विश्व मे बिखेरे। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर अमलदारी सिंह, प्रधानाचार्य हरीश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व संस्थान गीत व स्वागत गीत हर्षिता, रुचि, अनामिका, दीक्षा ने प्रस्तुत किया। संस्थान के प्रबंधक डा. अजयेंद्र दुबे ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रमेशमणि त्रिपाठी, विद्या निवास मिश्र, प्रेमशंकर गुप्त, गोपीनाथ उपाध्याय, कृष्णदेव चौबे, रामआसरे विश्वकर्मा, हरिराम यादव, श्रीनिवास मिश्र, पंकज मिश्र आदि मौजूद रहे।

सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

           
जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव सगरा निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सरोज पुत्र रामअधार सरोज की बीति रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मंगलवार की शाम 7 बजे सेमरी गांव से साइकिल लेकर घर जा रहा था। घर से आधा किमी पहले ही जंघई से मुंगराबादशाहपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोस के गांव यादवपुर के कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ी तो वे सौ नंबर की पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेजा वहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जौनपुर भेज दिया। 11 बजे रात जौनपुर के चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास


मछलीशहर। स्थानीय कस्बे के कोतवाली मोहल्ले में युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय बेचू पुत्र गुलाटी शर्मा की किसी बात को लेकर परिवार से अनबन हो गयी थी। गुस्से में आकर बेचू ने कमरा बन्द कर रस्सी से फांसी लगा लिया। परिजन को आशंका हुई तो कमरे में देखा कि बेचू छत पर फंदे से लटका नजर आया तो शोर मचाने लगे। आस पड़ोस के लोग इक_ा होकर फंदे में लटके युवक को नीचे उतारा। बेहोशी अवस्था में उसे सीएचसी ले गये जहा पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर भी युवक की हालत में सुधार न देख चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया।

Tuesday 28 November 2017

डाक कर्मचारी संघ ने काली पट्टïी बांधकर किया प्रदर्शन


मांगोंसे कराया अवगत, बनायी आन्दोलनकी रणनीति

जौनपुर। केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने प्रधान डाक घर में काली पट्टïी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गम्भीर नहीं है।
डाक कर्मचारी संघ के लोग मांगों को लेकर प्रधान डाक घर पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। मण्डलीय सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने आन्दोलन की रणनति बनायी है। जिसमें 28 व 29 नवम्बर को मण्डलीय कार्यालय पर दो दिवसीय क्रमिक उपवास तथा काली पट्टïी बांधकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। 20 दिसम्बर को परिमण्डल कार्यालयों पर महाधरना आयोजित किया जायेगा। 12 से 16 फरवरी 2018 तक संसद भवन के सामने पांच दिवसीय धरना किया जायेगा। इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल की तिथि घोषित की जायेगी। कर्मचारियों ने मांग किया कि सभी जीडीएस के लिए कमलेश चन्द्रा समिति की संस्तुतियों को लागू किया जाय। जीडीएस कर्मियों का सदस्यता सत्यापन कर परिणाम घोषित किया जाय। सभी संवर्ग में खाली पदों को भरा जाय। सभी आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के बाद ही सीआईएस और आरआईसीटी योजना को लागू किया जाय। नयी योजना के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बन्द किया जाय। आउट सोर्सिंग, निजीकरण तथा औद्योगिकरण बन्द किया जाय। सभी संवर्ग में कैडर री-स्ट्रक्चरिंग योजना को लागू किया जाय। नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाय तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय। डाकघरों में पांच दिन का कार्यदिवस लागू किया जाय। धरने में श्रीप्रकाश गुप्ता, हरिशंकर यादव, रामउजागिर यादव, नागेश्वर प्रसाद, रोन्द्र प्रसाद यादव, सतीश सिंह, आरसी सिंह, श्याम सुन्दर, विनय कुमार, सादिक अली, प्रिया यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

आयी जहरा की सदा, या हुसैन अलविदा...

यौमे अजा के आखिरी दिन आयोजित हुई मजलिसें, बरामद हुआ शबीहे ताबूत

जौनपुर। नगर में इमामे हसन असकरी अ.स. की शहादत के मौके पर अय्यामे अजा के आखिरी दिन मंगलवार को जगह-जगह जुलूस निकाला गया और मजलिसों के बाद शबीहे ताबूत, अलम, जुलजनाह व ऊंटों पर रखी अमारियों का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मोहल्ला ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में इमामबाड़ा गुलाम अब्बास पर मजलिस हुई। मजलिस के बाद अंजुमन मजलूमिया के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ इनाम अली खां के आवास के पास पहुंचा जहां पर एक तकरीर हुई जिसके बाद अलम, तुर्बत व जुलजनाह बरामद हुआ। जुलूस आगे कदीम रास्तों से होता हुआ सिपाह पहुंचा जहां डा. कमर अब्बास ने तकरीर कर इमामे हसन असकरी अ.स. के शहादत पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डा. हाजी सैय्यद कमर अब्बास ने कहा कि इस्लाम अमन व शंाति का मजहब है। इस मजहब के रहबर को रहमतुल लिल आलमीन कहा जाता है क्योंकि वह पूरे आलम के लिए रहमत बनकर दुनिया में तशरीफ लाए। इसलिए उनके मानने वालों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह एक दूसरे के लिए जहमत न बने और अम्नों अमान कायम रखें। तकरीर के बाद शबीहे जुलजनाह और ताजिया, अलम बरामद हुआ। जिसमें नगर की तमाम अंजुमनों ने नौहा व मातम करते हुए अपने कदीमी रास्ते से होते हुए सिपाह स्थित नबी साहब के रौजे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसी क्रम में सिपाह मोहल्ला में इमामबाड़ा से भी जुलूसे आमारी निकाला गया। जिसमें अंजुमनों ने नौहा मातम कर करबला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की। जुलूस अपने कदीम रास्ते से होते हुए नबी साहब इमाम बारगाह पहुंचा जहां ताजिया को सुपूर्दे खाक किया गया।

आत्महत्या के दुष्प्रेरण में सास को पांच वर्ष की कैद

दो मासूमों के साथ जहर पीकर दे दी जान

जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के वीरबलपुर में प्रताडऩा से क्षुब्ध विवाहिता जहर खाकर व अपने दो बच्चों को जहर देकर आत्महत्या कर ली। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम बलराज सिंह ने आरोपी सास को आत्महत्या के दुष्प्रेरण में दोषी पाते पांच वर्ष कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाया। ससुर व देवर को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। न्यायाधीश ने आदेश में लिखा कि मातृत्व प्रकृति के अनुसार कोई भी स्त्री अपनी जान देकर भी बच्चों की रक्षा करना चाहती है लेकिन ऐसी परिस्थितियां विद्यमान हो गई कि विवाहिता के पास आत्महत्या के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचा।
मछलीशहर के मिर्जापुर निवासी राजेश पटेल ने पंवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया कि उसने अपनी बहन अनीता की शादी अशोक पटेल से 30 अप्रैल 2006 में किया था। वह सूरत में नौकरी करता था। अनीता को उसके ससुर राजाराम, सास धर्मा देवी व देवर दिनेश काम के लिए प्रताडि़त करते थे। पति सूरत ले जाना चाहता था लेकिन ससुराल वाले नहीं जाने दिये। सास करती थी कि अनीता मर जाती तो बेटे की दूसरी शादी कर देती 29 अगस्त 2013 को सास ने उससे झगड़ा किया। क्रूरता से तंग आकर उसी रात उसने जहर खा लिया व बच्चों अमन (5 वर्ष) का मनीष (डेढ़ वर्ष) को भी जहर दे दिया। तीनों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया दौरान इलाज तीनों की मौत हो गई। विसरा जांच के लिए भेजा गया जिसमें एल्मुनियम फास्फाइड विष की पुष्टि हुई। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया। शासकीय अधिवक्ता एसएमयू के हसन सिद्दीकी ने गवाहों को परीक्षित कराया। मृतका के जहर खाने का स्पष्टीकरण आरोपी नहीं दे सकी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सजा सुनाया।

संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत

जफराबाद। थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर के तुलसीपुर हरिजन बस्ती में सोमवार की रात एक वृद्ध की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। उक्त प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी 62 वर्षीय वृद्ध सुक्खू हरिजन पुत्र स्व. रामचरन हरिजन ने किसी कारणवश सोमवार की रात घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया, जबकि परिजन शौच के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत बता रहे हैं। उक्त वृद्ध की मौत को लेकर क्षेत्र में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।

ट्रेनसे कटकर युवककी मौत

जंघई। जंघई-जौनपुर रेल खंड पर स्थित अमाई गांव कि बिन्द बस्ती के समीप एक अनजान व्यक्ति की रायबरेली इंटरसिटी से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। बताते हैं कि मंगलवार के दिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास 14202 रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी ट्रेन से एक अज्ञात लगभग 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जिससे कुछ समय के लिए ट्रेन खड़ी रही। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। तत्काल किसी ने 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर 2359 की पुलिस भी पहुंच गयी और मृत शव को उठाकर रेलवे ट्रैक से बगल किया। तलाशी लेने पर कोई आवश्यक जानकारी हासिल नहीं हो सकी। शव का पता करने का मीरगंज पुलिस ने अथक प्रयास किया लेकिन शव का पता नहीं चल सका।

दो दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी

छानबीनमें जुटी पुलिस

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई त्रिमुहानी पर सोमवार की रात चोरों ने प्रकाश जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार रूपया नगद व बीएसनल, वोडा, आईडिया और एयरटेल कम्पनी के आठ हजार रिचार्ज भी उठा ले गये। दुकान का बक्सा एक निर्जन स्थान पर पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी होने पर दुकानदार ने बक्सा अपनी दुकान पर ले आये।
ग्राम चौका, थाना सरायममरेज, जनपद इलाहाबाद निवासी सत्य नारायण पाण्डेय काफी अर्से से त्रिमुहानी पर दुकान चला रहे हैं। पीड़ीत द्वारा चोरी कि घटना की जानकारी जंघई पुलिस चौकी पर दे दी है। दूसरी घटना लहऊरा थाना सरायममरेज जनपद इलाहाबाद निवासी सुभाष चन्द्र किराना की है। सुभाष दुकान जंघई बाजार हंडिया रोड पर खोल रखे हैं। रोज की भांति शाम को दुकान बन्द कर के वो अपने घर चले गये। सुबह मंगलवार को दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी लोगों ने उनकों दिया तो वे मौके पर पहुंच कर दुकान के अन्दर देखा तो चार हजार रूपया नगद, डालडा घी, देशी घी, रिफाईन तेल के 21 डिब्बा व काफी मात्रा में काजू, पिस्ता, बादाम बेशकीमती सामान चोर उठा ले गये। दुकानदार के अनुसार चोरी किये गये सामानों की कीमत करीब साठ हजार के करीब है। एक साल के अन्दर इसकी दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरी की जानकारी भुक्तभोगी द्वारा पुलिस चौकी पर दे दी गई है।

विवाहिताने खाया जहरीला पदार्थ

शाहगंज। पारिवारिक विवाद के चलते विवाहिता ने शनिवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जनपद सीमा से सटे कलान गांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी प्रियंका (25) ने शनिवार की सुबह पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर हालत देखकर चिकित्सक ने उसको बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Monday 27 November 2017

डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान

जौनपुर। आरआईएमएच चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर शहर के सर्फराजपुर (मीरपुर) निवासी डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान प्राप्त हुआ है। इंडियन एसोसिएशन फार सोशल सायकेट्री (आईएएसपी) के असम की राजधानी गुवाहाटी
में तीन दिवसीय संगोष्ठी में डा. वसीम अहमद को यह सम्मान उनके द्वारा विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किए गए अपने शोध के लिए दिया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं नकद दस हजार रुपये दिए गए। उनकी यह सफलता से जनपद गौरवान्वित हुआ है।

सामूहिक विवाह के लिए 5 तक कराएं पंजीयन

 जौनपुर। दहेज रहित आदर्श विवाह के लिए समाज को प्रेरित करने की मुहिम चलाने वाली जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि 10 दिसंबर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में योग्य युवक-युवतियों के अभिभावक विवाह हेतु पंजीयन संस्था के संपर्क केंद्रों पर आगामी पांच दिसंबर तक अवश्य करा लें। उन्होंने हिंदू एवं मुसलिम धर्म की विभिन्न जातियों के लोगों से आह्वान किया है कि सामूहिक विवाह में ही अपना स्वाभिमान है। अत: अपने समाज के विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के परिवारों से संपर्क कर संगठन के मंच से उनकी शादी संपन्न कराने के लिए सभी नव युगलों को प्रोत्साहन दें। साथ ही परिणयोत्सव के इस महायज्ञ में अपना-अपना पूर्ण सहयोग देकर संगठन के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार करें। 

बुधवार को स्थानीय सरकारें चुनेंगे मतदाता


----नगर निकाय चुनाव----
3.09 लाख लोग करेंगे 1200 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 
9 निकायों में 138 मतदान केंद्र और 248 मतदेय स्थल बनाए गए 
   जौनपुर। जिले में 3 नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा। तीन लाख से ज्यादा मतदाता नगर की सरकारों के लिए गठन के लिए मताधिकार का प्रयोग कर मैदान में उतरे 9 अध्यक्ष पदों के सभी 86 और सभासद के 168 पदों के लिए करीब 1100 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर देंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी नौ स्थानीय नगर निकायों में 138 मतदान केंद्र और 416 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां मंगलवार को अपने-अपने तैनाती स्थलों के लिए रवाना हो जाएंगी। वोटों की गिनती एक दिसंबर को होगी। उसी दिन देर रात नतीजे घोषित हो जाने की संभावना है।
                       नगर पालिका परिषद-जौनपुर
39 वार्डों वाली इस नगर पालिका परिषद में मतदाताओं की संख्या 1,87,431 है। इनमें 1,01,560 पुरुष और 85,871 महिला मतदाता हैं। इनके मताधिकार के प्रयोग के लिए 80 मतदान केंद्र और 248 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 9 मतदान केंद्र संवेदनशील जबकि इतने ही अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। छह जोन ्रैऔर 12 सेक्टर बनाए गए हैं।
                        नगर पालिका परिषद-मुंगराबादशाहपुर
25 वार्डों वाली इस नगर पालिका में मतदाताओं की संख्या 13,945 है। इनमें 7,496 पुरुष और 6,449 महिला मतदाता हैं। इनके वोट डालने के लिए 9 मतदान केंद्र और 25 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पांच मतदान केंद्र संवेदनशील और 2 अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। दो जोन और पांच सेक्टर बनाए गए हैं।
                           नगर पालिका परिषद-शाहगंज
25 वार्डों वाली नगर पालिका परिषद में मतदाताओं की कुल संख्या 20,802 है। इनमें 11,268 पुरुष और 9,534 महिला मतदाता हैं। सात मतदान केंद्र और 26 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। तीन मतदान केंद्र संवेदनशील जबकि एक अति संवेदनशील है। पूरे क्षेत्र को दो जोन और पांच सेक्टरों में बांटा गया है।
                           नगर पंचायत-मडिय़ाहूं
15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 17,781 है। इनमें 9,637 पुरुष जबकि 8,144 महिला मतदाता हैं। इनके मताधिकार के प्रयोग के लिए 8 मतदान केंद्र और 29 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील जबकि तीन संवेदनशील हैं। पूरे क्षेत्र को एक जोन और दो सेक्टर में बांटा गया है।
                            नगर पंचायत-मछलीशहर 
15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 19,776 है। इनमें 10,316 पुरुष और 9,460 महिला मतदाता हैं। इनके वोट डालने के लिए 7 मतदान केंद्र और 30 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चार मतदान केंद्र संवेदनशील और एक अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है। पूरे क्षेत्र को एक जोन और दो सेक्टर में विभाजित किया गया है।
                              नगर पंचायत-केराकत
11 वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 11,192 है। इनमें 5,985 पुरुष और 5,207 महिला मतदाता हैं। इनके मताधिकार के प्रयोग के लिए 2 मतदान केंद्र और 15 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील है। पूरे क्षेत्र को एक जोन और दो सेक्टर में बांटा गया है।
                              नगर पंचायत-खेतासराय
13 वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 15,308 है। इनमें 8,192 पुरुष जबकि 7,116 महिला मतदाता हैं। इनके वोट डालने के लिए 5 मतदान केंद्र और 17 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है। एक जोन और दो सेक्टर बनाए गए हैं।
                              नगर पंचायत-जफराबाद 
दस वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 8,597 है। इनमें 4497 पुरुष जबकि 4100 महिला मतदाता हैं। इनके मताधिकार के प्रयोग के लिए तीन मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र और पांच मतदेय स्थलों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। एक जोन और दो सेक्टर में क्षेत्र को बांटा गया है।
                               नगर पंचायत-बदलापुर 
पहली बार अस्तित्व में आए 15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 14,227 है। इनमें 7,515 पुरुष और 6,712 महिला मतदाता हैं। इनके वोट डालने के लिए 6 मतदान केंद्र और 15 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनके मताधिकार के प्रयोग के लिए 6 मतदान केंद्र और 15 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। दो मतदान केंद्र और पांच मतदेय स्थल अति संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को एक जोन और दो सेक्टर में बांटा गया है।

चरम पर पहुंच कर थम गया चुनाव प्रचार



---स्थानीय नगर निकाय चुनाव---
आखिरी दिन सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने दिखाया दम-खम 
जुलूसों से शक्ति प्रदर्शनके चलते शहर में यातायात बाधित 
   जौनपुर। जिले में तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के लिए चरम पर पहुंचने के बाद चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया। आखिरी क्षण तक उम्मीदवारों और समर्थकों ने चुनावी बयार अपने पक्ष में होने का संदेश देने मेें कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। ध्वनि विस्तारकों से कान फाड़ू प्रचार बंद होने के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ही नहीं निर्दल प्रत्याशियों के भी रणनीतिकार विजय श्री हासिल करने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें कोई खुद को किसी से उन्नीस नहीं होने दे रहा है।
   नगर पालिका परिषद जौनपुर की भाजपा की उम्मीदवार किरन श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी की पूनम मौर्या, बहुजन समाज पार्टी की माया टंडन, कांग्रेस की चित्रलेखा सिंह, निर्दल दीपमाला सेठ, मालती मौर्या, निषाद पार्टी की शाहीना बानो सहित अन्य प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने सोमवार को आखिरी दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशियों ने भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस की शक्ल में लगातार भ्रमण कर यह दिखाने का प्रयास किया कि चुनावी फिजा उनके पक्ष में है और वही मैदान मारेंगी। पूनम मौर्या के भंडारी स्टेशन से निकले जुलूस में पूर्व मंत्री विधायक पारस नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व राज्यमंत्री डा. केपी यादव, संगीता यादव, सपा जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद, पूर्व जिलाध्यक्ष अवध नाथ पाल, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, अरशद कुरैशी, शकील अहमद आदि रहे। भारी-भरकम जुलूस के कारण शहर में कई बार मुख्य मार्गों पर रास्ता जाम हो गया। पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। सभी 39 वार्डों के सभासद पदों के भी प्रत्याशियों ने आखिरी दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। ध्वनि विस्तारकों से प्रचार कार्य बंद होने के बाद प्रत्याशी और उनके प्रमुख चुनावी रणनीतिकार जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने तरकश के ब्रह्मास्त्रों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं। जिला मुख्यालय वाला ही नजारा प्रचार के आखिरी दिन नगर पालिका परिषद शाहगंज, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर, नगर पंचायत मछलीशहर, जफराबाद, केराकत, मडिय़ाहूं, बदलापुर और खेतासराय में भी दिखा। अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों के साथ ही सभासद पदों के उम्मीदवारों ने भी आखिरी क्षण तक चुनाव प्रचार में पूरा दम-खम लगा दिया।

भाजपा जीती को नगर निकायों का होगा विकास: केशव



चुनावी सभाओं में कहा, खोल दिया जाएगा सरकारी खजाना 
   जौनपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मछलीशहर और जौनपुर में सभाओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में फिजा बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जीतने पर सरकार स्थानीय नगर निकायों के विकास के लिए खजाना खोल देगी।
   नगर पालिका जौनपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव के पक्ष मेें मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का ऐसा विकास किया जाएगा कि महानगरों में रहने वाले लोग भी यही रहना पसंद करेंगे। सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि इन तीनों पार्टियों के पास कोई एजेण्डा नहीं रह गया है। ये तिकड़ी केवल दुनिया के सबसे मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खड़ी की गई इमारतों पर पर सरकार बुलडोजर चलवाने में तनिक भी नहीं हिचकेगी। यदि गरीब आदमी किसी प्रकार से सरकारी जमीन पर काबिज है तो उसको हटाने से पहले सरकार उसके लिए घर का इंतजाम करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद थे। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकती थी। योगी राज में पुलिस अपराधियों को गोली का जवाब गोली से दे रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुये कहा कि उन्हीं की बदौलत आज केंद्र और प्रदेश में पार्टी की सरकार है। अधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के साथ वे जो भी जनसमस्या लेकर उनकेपास जाएं उसका निस्तारण शीघ्र करें। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, राजेश श्रीवास्तव, संजय पाठक, आशीष गुप्त, संतोष त्रिपाठी, नीरज सिंह, सुशील मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री रामचन्द्र मिश्र, डा. एसपी सिंह, शैल साहू, रामसिंह मौर्य, सूर्य प्रकाश जायसवाल, सुनील सेठ आदि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
   मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नगर के फौजदार इंटर मीडिएट कालेज में चुनावी सभा में साढ़े तीन घण्टे विलम्ब से पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नगर वासियों से भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रेखा जायसवाल एवं पार्टी के सभी सभासद पदों के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि नगर में आप भाजपा की सरकार बनायें, विकास की गंगा बहा दी जाएगी। उन्होंने कहा देश व प्रदेश के  साथ नगर पंचायत मछलीशहर का भी तभी विकास होगा जब यहां भाजपा का अध्यक्ष होगा। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक विक्रमादित्य मौर्य के संबोधन से हुई। कार्यक्रम का संचालन बसंत जायसवाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता राकेश जायसवाल, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, संतोष जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, राजकुमार पटवा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शहीद दारोगा का भाई दुर्घटना में गंभीर जख्मी


मूक-बधिर बाइक सवार अजय को महराजगंज में बस ने मारी टक्कर 
   महराजगंज (जौनपुर)। पिछले साल मथुरा में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव के मूक-बधिर बड़े भाई अजय कुमार यादव सोमवार को सवेरे बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक वह कोमा में हैं। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
   सुजानगंज थाना क्षेत्र के राजापुर केवटली गांव निवासी जन्म से ही मूक-बधिर अजय कुमार यादव (48) सोमवार को सवेरे मोटर साइकिल से डीजल खरीदने अंगराह पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। करीब आठ बजे भवानीगढ़ पडऱी नाले के पास मोड़ पर पहुंचे तभी एबीएस स्कूल महराजगंज की बस ने टक्कर मार दी। बाइक सहित गिर जाने से अजय कुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद भाग रही स्कूल बस को सुजानगंज थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर घेर कर पकड़ लिया। पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए इलाहाबाद ले जाकर प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया। सायंकाल खबर लिखे जाने तक वह कोमा में थे। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मालूम हो कि तीन भाइयों में मंझले संतोष कुमार पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर थे। गत वर्ष 2 जून को मथुरा के जवाहर बाग अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान संतोष कुमार उपद्रवियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके घर आकर परिजन को सांत्वना देने के साथ ही उनकी पत्नी मिथिलेश को बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया था। अजय कुमार यादव विवाहित किंतु नि:संतान हैं।

Sunday 26 November 2017

दिन भर गली-गली में रहा प्रचार का शोर





प्रत्याशियों और समर्थकों ने मैदान मारने के लिए झोंकी ताकत 
   जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव का प्रचार थमने को 20 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अध्यक्ष पद ही नहीं सभासद पदों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने पूरा दम-खम लगा दिया है। रविवार को गली-गली में उम्मीदवार और उनके समर्थक नारेबाजी करते दिन भर भ्रमणशील रहे। बच्चे भी समूह में विभिन्न प्रत्याशियों का प्रचार करते देखे गए।
 
चुनावी महाभारत में मैदान मारने के लिए उम्मीदवार और उनके रणनीतिकार हर हथकंडे अपना रहे हैं। इलाके ही नहीं गली-मोहल्लों के भी वोटरों पर असर रखने वालों की पूछ और मान-मनौव्वल बढ़ गई है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार समर्थकों को साथ लेकर लगभग हर वार्डों में जनसंपर्क अभियान पूरा कर चुकी हैं। प्रचार के आखिरी क्षणों में छूटे इलाकों और वोटों के मठाधीशों तक पहुंच बनाने की कोशिशों में प्रत्याशी जुटे हुए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने ही दल के रूठे कार्यकर्ताओं को साधने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। कई वार्डों में दलों के उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टियों के बागियों को भी झेलना पड़ रहा है। 

व्यय सीमा शिकायत कन्ट्रोल रूम में ही दर्ज होगी


   जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टे्रट सभागार के ऊपर प्रथम तल पर अवस्थित ई-डिस्ट्रिक कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी कन्ट्रोल रुम में व्यय सीमा शिकायत नियंत्रण कक्ष को भी संचालित किया गया है। कन्ट्रोल रूम/व्यय सीमा शिकायत नियंत्रण कक्ष का फोन नं. 05452-261314 व 261315 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी रमापति बिन्द डिप्टी कलेक्टर मो. नं. 9454417132 व सहायक प्रभारी अधिकारी 1-राहुल सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.नं. 8707411940, 2-संजय कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य मो.नं. 9415439640, राजीव कुमार सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी मो.न. 9453037912 है। वार रुम के रुप में कन्ट्रोल रुम में नियुक्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए 24 घण्टे प्रभावी ढंग से कराने के लिए प्रवीण कुमार राय परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मो.न. 9454465613, 9305011361, एमपी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा मो.न. 8573002285 को तैनात किया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी किसी प्रकारी जानकारी अथवा शिकायत इत्यादि के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में स्थापित नम्बरों पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।

मतदान केन्द्रके अन्दर फोटोग्राफी पर रोक


   जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्र ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने 29 नवम्बर को मतदान के दिन नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी को एक वाहन अनुमन्य होगा, जिसमें वाहन चालक सहित 4 व्यक्ति ही चल सकेंगे। इसके अतिरिक्त 2 सुरक्षाकर्मी भी चल सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र के भीतर प्रेस मीडिया के लिए फोटोग्राफ प्रतिबन्धित रहेगा। मतदान केन्द्र के 100 मीटर दूर वाहन खड़ा कर सकते हैं। मीडिया के लिए प्रेस पास ही वाहन पास माना जायेगा। अपर जिला मजिस्टे्रट वित्त एवं राजस्व एवं जिला सूचना अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित फोटोयुक्त प्रेस पास ही मान्य होगा।

माया टंडन ने किया कई वार्डों में जनसंपर्क

   जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद की बसपा की अधिकृत उम्मीदवार माया ंटंडन ने चुनाव प्रचार में पूरा दम-खम लगा दिया है। गुरुवार को उन्होंने कई वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग और समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो जैसे लगातार तीन बार जीत दर्ज कर उनके पति दिनेश टंडन ने शहर का विकास किया है। उसी तरह वह भी शहर के विकास को नया आयाम देंगी। उन्होंने कहा कि वह नंबर एक पर प्रचार अभियान के पहले दिन से ही बनी हुई हैं। बाकी सभी उम्मीदवार दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं।
 
कन्हईपुर सोनकर बस्ती, मुस्तफाबाद मेें जनसंपर्क में उनके साथ दिनेश राय, अंजलि कपूर, आशा मौर्या, प्रभा गुप्ता, सीमा सिंह, सचिन मौर्य, शिवरानी देवी, माया मिश्रा, विभा कपूर, सुधा कपूर, रमा देवी आदि रहीं। उन्होंने लखनपुर और भवानीपुर में भी घर-घर जाकर लोगों से सहयोग और समर्थन देने की अपील की। उनके पति निवर्तमान चेयरमैन दिनेश टंडन ने अपने सहयोगियों सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद मिश्र आदि के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सघन जनसंपर्क किया।

मुसलमान अपने हालात के लिए खुद जिम्मेदार


मौलाना आयतुल्लाह अकिकुल ने कहा, रसूल की सीरत पर करें अमल 
कांग्रेस नेता सिराज मेंहदी की मां की इसाले सवाब की मजलिस संपन्न 
   जौनपुर। लंदन के प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना आयतुल्लाह अकिकुल गरवी ने कहा आज के दौर में मुसलमान अपने हालात के लिए खुद जिम्मेदार हंै। अगर मुसलमान रसूले पाक की सुन्नतों पर अमल करें तो दुनिया व आखिरत में उनका सर ऊंचा उठेगा। इसलिए हमे अल्लाह के नबी द्वारा बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वह रविवार को खेतासराय क्षेत्र के कलांपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनारिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी की माता स्वर्गीय हसन बांदी की चालीसवें की इसाले सवाब की मजलिस को खेताब करते हुए कही।
 
उन्होंने  कहा कि इस्लाम की बका के लिए हजारों कुर्बानियां दी गई, जिसके बाद इस्लाम हम तक पहुंचा है। मौजूदा दौर में मुसलमान के जो हालात हैं उसके लिए कोई और नहीं वह खुद जिम्मेदार हैं। आज का मुसलमान अल्लाह के नबी द्वारा बताये रास्ते से भटक गया है। हमें अल्लाह व उसके रसूल के बताए नेक रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने मां बाप की खिदमत करने पर जोर देते हुए कहा कि उनकी खिदमत करने से अल्लाह खुश होता है और जन्नत में मुकाम अता फरमाता है। मौलाना ने मौला-ए-कायनात हजरत अली की भी फजीलत बयान की। उन्होंने नाना के दीन के लिए इमाम हुसैन द्वारा करबला में दी गई कुर्बानी का भी जिक्र किया। मजलिस में मरसियाख्वानी समर रज़ा व हमनवां ने की। पेशखानी मंजऱ भोपाली, नायाब हल्लौरी, अंज़ार सीतापुरी, नैय्यर जलालपुरी, डॉ पीसी विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी, मौलाना हसन मेंहदी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, देवव्रत मिश्रा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एसपी सिंह, साजिद हमीद, आफताब खान, डॉ शौकत, आज़मगढ़ के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एजाज़ अहमद, बॉम्बे मरकंटाइल बैंक के चेयरमैन ज़ीशान ज़ैदी, राजेश सिंह, मोहम्मद नकी, नफ़ीस, फहमी, जऱगाम हैदर, नजमुल हसन नजमी , मोहम्मद हसन नसीम , मिजऱ्ा जावेद सुल्तान के साथ हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे। हाजी सिराज मेंहदी ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे जनसभा


नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए पार्टी नेतृत्व ने झोंकी पूरी ताकत 
   जौनपुर। स्थानीय निकाय निर्वाचन-2017 में जिले की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों में कामयाबी को सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। पार्टी संगठन और सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
   पार्टी सूत्रों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य प्रचार अभियान थमने से तीन घंटे पहले अपराह्न दो बजे नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव के पक्ष में मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए नागरिकों से भारी संख्या में जनसभा में पहुंचने की अपील की है। माना जा रहा है कि प्रचार अभियान थमने से ठीक पहले पार्टी नेतृत्व द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में जनसभा कराने के पीछे मंशा मौर्य बिरादरी के वोटरों को साधने की है। पार्टी जनसभा में भारी भीड़ जुटाने की रणनीति को अमली जामा पहनाने में जुटी है। बता दें, पिछले विधान सभा चुनाव में मौर्य जाति के मतदाताओं ने भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। पार्टी की पूरी कोशिश नगर निकाय चुनाव में भी उनका समर्थन हासिल करने की है।नगर पालिका परिषद जौनपुर के मतदाताओं में मौर्य बिरादरी नतीजे प्रभावित करने वाली संख्याबल में है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत 21 नवंबर को टीडीपीजी कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुनाव की फिजा पार्टी के पक्ष में बनाने की कोशिश कर चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय भी इसी क्रम में जौनपुर और शाहगंज का दौरा कर चुके हैं।

बैंक और सराफा की दुकान से लाखों की चोरी

1.12 लाख नकद, लैपटॉप और लाखों के आभूषण समेट ले गए 
   डोभी (जौनपुर)। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चंदवक बाजार स्थित निजी क्षेत्र के बैंक और एक प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी की दुकान को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। बैंक से जहां चोर नकद एक लाख रुपये से अधिक नकद और लैपटॉप तो सराफा की दुकान से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। चोरी की पता रविवार की सुबह चला। पुलिस छानबीन कर रही है। हैरत की बात तो यह है कि वहीं से पचास मीटर की दूरी पर पिकेट पर तैनात सिपाहियों को भनक तक नहीं लग सकी।
   उक्त राजमार्ग पर बाजार में लबे सड़क कर्मभूमि इंडिया लिमिटेड बैंक की शाखा है। उसी के नीचे बाजार के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी सतीश सेठ की दुकान है। रात में किसी समय चोर सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़े। पीछे का दरवाजा तोड़ कर बैंक में घुसे। बैंक के बाद नीचे सराफा कारोबारी की दुकान को भी बड़े इत्मीनान से खंगाला। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो चोरी की सूचना दी। बैंक प्रबंधक सूर्यबली भारती के मुताबिक चोर बैंक से नकद एक लाख बारह हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। वहीं सराफा कारोबारी सतीश सेठ दुकान से कितने का माल चोरों ने पार किया, बताने से कतरा रहा है। हालांकि बाजारवासियों का अनुमान है कि सराफा की दुकान से चोर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर पार करने में सफल रहे। बाजारवासियों को सबसे ज्यादा हैरत इस बात की है कि वहीं से महज पचास मीटर की दूरी पर पिकेट पर रात भर तैनात सिपाहियों को चोरी की भनक तक नहीं लग सकी। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से चंदवक थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

जेब्रा के सामूहिक विवाह को समर्थन


   जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलक्टरेट कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा द्वारा आगामी दस दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह को पूर्ण समर्थन देते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संगठन ने कहा है कि विगत वर्षों से किए जा रहे जेब्रा के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम खास तौर पर दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खात्मे के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन बहुत ही सराहनीय रहा है। संघ समाज के सभी तबके के लोगों से अपील करता है कि वे जेब्रा की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए सामूहिक विवाह को पूर्ण सफल बनाएं। अपील करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, मंत्री आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुख्य सचेतक व पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब, राजेश कुमार यादव, राज कुमार यादव, शौकत अली, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रेश कुमार श्रीवास्तव आदि हैं।

एनसीसी के कैडेटों ने किया रक्तदान


   जौनपुर। 98 बटालियन नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) के तत्वावधान में रविवार को टीडी पीजी कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र एवं छात्रा कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाली छात्रा कैडेट्स में अनुराधा सिंह, मानसी जायसवाल और छात्र कैडेट्स में कृष्णा जायसवाल प्रमुख रहे। शिविर को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट रजनीश सिंह, सूबेदार मेजर जिले सिंह, बीएचएम जनार्दन सिंह, खजान, अमित एवं अन्य पीआई स्टाफ ने सक्रिय योगदान किया। कर्नल पवन मेहरोत्रा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय से आए डाक्टरों, सहयोगी स्टाफ और महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार जताया।

कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ घायल


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बेलवार मोड़ पर रविवार की दोपहर कार की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के बेरमांव रामनगर गांव का निवासी इंद्रजीत (45) पुत्र सुखंबर मोटर साइकिल से किसी कार्य से रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंगराबादशाहपुर आ रहा था। गांव की सड़क से जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा जौनपुर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन-फानन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

करंट लगने से युवक की मौत


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर (पलईपुर) गांव में रविवार को करंट से झुलसने से युवक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी श्रीकांत यादव (25) पुत्र मथुरा यादव दोपहर करीब 12 बजे घर की बिजली ठीक कर रहा था। तभी करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। उसे मृत देख घर में कोहराम मच गया। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना आनन-फानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस ने वाहनों से वसूला 1.10 लाख जुर्माना


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना पुलिस नवंबर महीने में चलाए जा रहे यातायात माह के तहत अब तक एक लाख दस हजार रुपये वाहनों से बतौर जुर्माना वसूल चुकी है। शुक्रवार को चलाए गए एक दिन के अभियान में 12 वाहनों से साठ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। थानाध्यक्ष केके मिश्र ने बताया कि अब तक एक लाख दस हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। अभियान से ओवरलोड वाहनों खास तौर पर ट्रकों के चलने पर काफी अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

जायरीनों की उमड़ी भीड़, पेश की नजराने अकीदत



हजरत हम्जा चिश्ती का सालाना उर्स संपन्न 
   जौनपुर। हजरत हम्जा चिश्ती का 542 वां सालाना उर्स विशेषरपुर स्थित दरगाह शरीफ में शनिवार को मनाया गया। पूरी रात हजरत हम्जा चिश्ती की शान में सुफियाना कौव्वाली का दौर चला। रविवार को सवेरे कुल शरीफ पढऩे के बाद जिले और मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ की गई।
   इससे पहले शनिवार की सुबह चार बजे गुस्ल मजार शरीफ हुआ। तिलावते कलाम पाक से उर्स का आगाज हुआ। इसके बाद गागर और चादरपोशी का कार्यक्रम हुआ। हजरत मौलाना मोहिउद्दीन हश्शाम ने तकरीर की। बाद नमाज जोहर नातिया मुशायरा में शहर की तमाम शोअरा-ए-कराम ने नजराने अकीदत पेश किया। ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार जुलूसे चादर व गागर सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से उठकर मजार शरीफ पहुंचा। चादरपोशी और गुलपोशी हुई। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद की सरपरस्ती में 35 वां राष्ट्रीय एकता सम्मेलन हुआ। पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव, पं. अवधेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, पूर्व विधायक शचींद्र नाथ त्रिपाठी, बिजली विभाग के कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, आदर्श सेठ, नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या, राजन सिंह, नवीन सिंह बसगोती, संजय जंडवानी, रवि मिंगलानी, सोमेश्वर केसरवानी, कैलाश यादव, डा. हनीफ अंसारी, तुफैल अंसारी, शमीम अहमद, शान मोहम्मद रहीमी आदि ने गंगा-जमुनी तहजीब पर रोशनी डाली। पूरा समारोह हसन मंजूर अब्बासी सज्जादा नसीन वलीदपुर शरीफ मऊ की देखरेख ेमें हुआ। अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने मेहमानों का स्वागत किया। संचालन मौलाना नसीम रजा और संजीव यादव ने संयुक्त रूप से किया। आभार संयोजक अरशद कुरैशी ने व्यक्त किया।

Saturday 25 November 2017

संदिग्ध हालमें बाइक सवार युवककी मौत


   सिंगरामऊ (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बर्रैया गांव की नहर में बाइक सवार युवक का शव पाया गया। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय जसवंत गौतम पुत्र शोभनाथ शुक्रवार की रात के करीब दस बजे अंदीपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए बाइक से निकला लेकिन बर्रैया गांव में नहर की पटरी पर बाइक उसकी बाइक गिरी मिली और वह नगर में गिरा था। किसी राही ने देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण इक_ा हुए और एंबुलेंस बुलाकर उसे पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके जेब से मिले किसी कागज से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गयी। रात भर शव अस्पताल में पुलिस की देखरेख मे पड़ा रहा। सुबह आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए भेजा गया। उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।

वृद्घ पर हमला कर लूटपाट



   सिद्दीकपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में शुक्रवार की रात आधा दर्जन की संख्या में लुटेरों ने घर में घुसकर लूटपाट किया। जग जाने पर वृद्ध लल्लन सिंह को पीटकर जख्मी कर दिया। उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आदमपुर गांव निवासी 62 वर्षीय लल्लन सिंह का परिवार किसी कार्य के लिए बाहर गया हुआ था। लल्लन सिंह एक बच्चे के साथ घर में सो रहे थे। आधी रात को वह जाग गए घर से बाहर निकले, तो देखा कि तीन की संख्या में लोग खड़े हैं शेष अन्दर लूटपाट कर रहे थे। हाल पता पूछते ही लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तब उन्होंने आपबीती बतायी। कुछ देर बाद जब वह घर में गए तो देखा कि घर के कमरों का सामान तितर-बितर है। एक कमरे का एक बक्सा गायब था। जिसमें नकदी व आभूषण लैपटाप रखे हुए थे। ग्रामीणों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह घर से दो मीटर दूरी पर बक्सा टूटा मिला। भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने पर दे दी है। पुलिस ने चोरों को तालाश शुरू कर दिया है। लूट में कितने का समान गया है यह पीडि़त लल्लन सिंह ने कहा परिवार आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

रेल पटरी पर मिली युवक की लाश



परिजन ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस छानबीन में जुटी 
   जलालपुर (जौनपुर)। जलालपुर कड़ेदार पल के पास स्थित पुलिया के पास युवक का छतवीछत शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव ब्रिज के पास अप लाइन पर था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। जबकि परिजनों के मुताबिक मृतक 26 वर्षीय शहनवाज पुत्र रफीक निवासी जलालपुर कस्बा जो शनिवार को सुबह घर से निकला था और देर तक घर वापस नहीं आया।
परिजन पूरे दिन ढंूढते रहे लेकिन शहनवाज का कहीं पता नहीं चला। शाम को राहगीरों ने देखा कि एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर कटी पड़ी है। जिसकी सूचना मृतक के बड़े भाई को मिली की रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से एक युवक कटा है। भाई परिजन सहित मौके पर पहुंच कर शव देखते ही पहचान गए जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आयी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि मृतक के बड़े भाई अतीकुर्रहमान ने तहरीर में तीन लोगों के खिलाफ संतोष पाठक पुत्र देवनाथ पाठक, शिवजी पाठक पुत्र भोलानाथ पाठक और भोलानाथ पाठक पुत्र शिवजी पाठक निवासी महिमापुर थाना जलालपुर के खिलाफ हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेकने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले इन्हीं लोगों से प्रेम प्रपंच को लेकर मृतक से कहा सुनी हुई थी। उन्हीं लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया जबकि इस सम्बंध में थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मजिस्टे्रट मतदान के दिन करेंगे बूथों का भ्रमण


नगर निकायवार प्रशासनिक अधिकारियोंको किया गया नामित
   जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जिले में 29 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में कराये जाने हेतु नगर निकायवार प्रशासनिक अधिकारियों को नामित किया गया है। नियुक्त अधिकारी मतदान के दिनांक से एक दिन पूर्व रवानगी स्थल से मतदान पार्टियों की सकुशल रवानगी, उनके बूथों पर पहुंचने, मतदान कराने व मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटियां मतगणना स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रुम में जमा कराये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।
ये अधिकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी, जोनल मजिस्टे्रट, सेक्टर मजिस्टे्रट व पीठासीन अधिकारी से समुचित समन्वय स्थापित करेंगे तथा मतदान के दिन निरन्तर भ्रमणशील रह कर शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। नगर निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिषद जौनपुर सम्पूर्ण क्षेत्र में राम आसरे सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोमती नदी के दक्षिणी तरफ का सम्पूर्ण भाग इन्द्रभूषण वर्मा नगर मजिस्टे्रट, नगर पालिका परिषद गोमती नदी के उत्तरी तरफ का सम्पूर्ण भाग प्रियंका प्रियदर्शनी उप जिला मजिस्टे्रट सदर, नगर पंचायत जफराबाद में आशाराम वर्मा तहसीलदार सदर, नगर पंचायत केराकत में अयोध्या प्रसाद उप जिला मजिस्टे्रट केराकत, नगर पंचायत मडिय़ाहूं में जगदम्बा सिंह उप जिला मजिस्टे्रट मडिय़ाहूं, नगर पंचायत मछलीशहर में सन्तोष कुमार सोनकर तहसीलदार मछलीशहर, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में विमल कुमार दुबे उप जिला मजिस्टे्रट मछलीशहर, नगर पंचायत बदलापुर में विजय प्रकाश तिवारी उप जिला मजिस्टे्रट बदलापुर, नगर पालिका परिषद शाहगंज में जयनारायण उप जिला मजिस्टे्रट शाहगंज, नगर पंचायत खेतासराय में चन्द्रेश सिंह तहसीलदार शाहगंज को तैनात किया गया है।

सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान


   जौनपुर। सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान है, क्योंकि दहेज रहित ही सही मायने में आदर्श विवाह है। उक्त बातें शिव सेवा संस्थानम् के संस्थापक/निर्वाहक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह वास्तव में एक अच्छी पहल है। इस तरह के पुनीत कार्य में समस्त लोगों का सहयोग होना चाहिये। सभी योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों को ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिये जो समाज के लिये संदेश होगा। स्वामी जी ने कहा कि दहेज रूपी दानव का पंजा इतना विशाल है कि वह धीरे-धीरे समाज को अपने शिकंजे में बुरी तरह कसता जा रहा है। अन्त में उन्होंने समस्त जनपदवासियों से ऐसे पुनीत महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही योग्य युवक/युवतियों के अभिभावकों से अपील किया है।

उचक्कों ने उड़ाए 20 हजार रुपए


   शाहगंज (जौनपुर)। परदेस से कमा कर लौट रहे युवक से दो उचक्के बीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन तथा कपड़े लेकर भाग गए। पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के नगवां नरायनपुर गांव का सुजीत कुमार उपाध्याय पुत्र राम केवल उपाध्याय रोजी-रोटी कमाने की गरज से पटना रहता है। वह घर आने के लिए वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस टे्रन से शनिवार को तड़के ढाई बजे शाहगंज स्टेशन पर उतरा। साधन न होने पर उसने रात स्टेशन पर ही गुजारी। सुबह छह बजे स्टेशन से बाहर आया। उसे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक मिले। पूछे कि कहां जाना है। उसके सूरापुर कहने पर बोले कि हम लोग भी वहीं जा रहे हैं चलो तुमको छोड़ देंगे। वह झांसे में आकर बाइक पर बैैठ गया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव के समीप एक युवक ने अपना गमछा गिरा दिया और उससे लाने को कहा। सुजीत अटैची उसे थमा कर गमछा लाने गया कि दोनों अटैची लेकर भाग गए। भुक्तभोगी के मुताबिक उसमें नकद बीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और पांच सेट कपड़े थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

एक साथ उठी तीन अर्थियां, गांव में मातम


दो घायलों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार, हालत नाजुक 
   थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के आसमान पट्टी गांव के पास शुक्रवार की रात इनोवा कार शीशम के पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो परिजन के करुण क्रंदन से लोगों का कलेजा फट गया। मुंबई से अपने मालिक की कार लेकर आए धीरज को क्या पता था कि कार उसके अपने लोगों की मौत का कारण बन जाएगी।
   कोतवाली क्षेत्र के चकराम नगर (मखदूमपुर) गांव के पांच युवक शुक्रवार की रात इनोवा कार से मोढ़ैला में किसी मित्र से मिलने जा रहे थे। आसमान पट्टी में अंधा मोड़ पर तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर शीशम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार न सिर्फ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बल्कि पेड़ भी बीच से फट गया। हादसे में संदीप (32) पुत्र अलख नाथ यादव, रमेश यादव उर्फ मुन्नू यादव (33) पुत्र पुत्र सीताराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष यादव (40) पुत्र बल्ली यादव ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बुरी तरह से घायल धीरज यादव उर्फ बब्बल और संतराज यादव को हालत नाजुक होने के कारण अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृत संदीप यादव और रमेश यादव मुंबई में व्यवसाय करते थे। संदीप यादव के दो पुत्र और एक पुत्री है। रमेश के चार पुत्रियां हैं। मृत तीसरा युवक सुभाष यादव पेशे से ड्राइवर था, उसके दो पुत्र औैर एक पुत्री है। संदीप, रमेश और धीरज चचेरे भाई थे। मुंबई से दो दिन ही पहले धीरज अपने मालिक की इनोवा कार लेकर गांव आया था। वहीं संदीप अपनी ससुराल में शादी में शामिल होने आया था। एक साथ तीन मौतों से न सिर्फ परिवार में कोहराम मचा हुआ है बल्कि परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सवेरे से गांव के अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। गांव में पसरा मातमी सन्नाटा तभी टूटता था जब नात-रिश्तेदारों के आने पर परिजन धाड़ें मार कर रोने लगते थे। एक साथ तीनों की अर्थियां निकलीं तो गांव के लोगों का कलेजा फट गया।

अपराधी जेल के भीतर से कर रहे खेल


----स्थानीय निकाय चुनाव-----
मोबाइल फोन से वोटरों को कॉल कर बना रहे दबाब  
जिलाधिकारी ने कहा, जिला कारागार की होगी तलाशी 
   जौनपुर। जिला कारागार में बंद अपराधी स्थानीय नगर निकाय चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने में जुटे हैं। वह मतदाताओं पर दबाव बनाने और धमकाने के लिए प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल से मोबाइल फोन का प्रयोग रोकने के लिए ही जैमर लगाने की प्रक्रिया अधर में लटक जाने से उनका काम आसान हो गया है। जेल अधीक्षक ने कारागार में बंदियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से इनकार किया है। वहीं जिलाधिकारी ने संज्ञान में लाए जाने के बाद जेल की तलाशी कराए जाने की बात कही है।
   जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में सवर्ण और पिछड़े वर्ग की दो दबंग जातियों के अपराधियों ने गुटबंदी कर रखी है। जेल प्रशासन की लापरवाही या फिर मिलीभगत से प्रतिबंधित होने के बावजूद वे जेल के भीतर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। दोनों ही जातियों के अपराधी अपने-अपने परिचितों ही नहीं जिनका भी मोबाइल फोन नंबर उन्हें मिल जाता है उन्हें कॉल कर अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वोट देने ही नहीं उसका प्रचार करने दबाव बनाने के साथ ही धमकाइयां-चमकाइयां भी कर रहे हैं। जेल के अंदर से चल रहे इस खेल से स्थानीय नगर निकाय के चुनाव नतीजों पर असर पड़ सकता है। बता दें, जिला कारागार से बंदियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात कोई नई नहीं है। जेल प्रशासन की लापरवाही मानें या सांठगांठ प्रभावशाली बंदियों को यह सुविधा मिल जाती है। हालांकि जिला कारागार में समय-समय पर जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक छापेमारी करते हैं। उनके निरीक्षण के दौरान अपराधी मोबाइल फोन न जाने कहां छिपा देते हैं कि उन्हें नहीं मिलता। जेल से मोबाइल फोन पर धमकी देने के कुछ मामलों के सामने आने के बाद जेल परिसर में जैमर लगाने का प्रस्ताव शासन स्तर से मंजूर हो गया था। बीते मार्च महीने तक इसे लग जाना था। निवर्तमान जेल अधीक्षक ने उस समय इसकी पुष्टि की थी लेकिन मार्च  तक न लग पाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका जवाब था कि चूंकि जेल कहीं और शिफ्ट होनी है इसलिए जैमर लगाने की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। इस संबंध में मौजूदा जेल अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से पूरी तरह इनकार किया। उन्होंने जैमर के बारे में पूछने पर कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव उनके संज्ञान में नहीं है। जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र ने यदि ऐसी शिकायत है कि अपराधी जेल से अपराधी नगर निकाय चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जेल की तलाशी कराई जाएगी। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए प्रशासन कमर कसे हुए है। 

अंतर्जनपदीय वाहन गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद



गिरोह का सरगना भागने में सफल, सरपतहा थाना पुलिस को मिली कामयाबी
   जौनपुर। सरपतहा थाना पुलिस ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। गिरोह का सरगना भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी ेतलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।
   स्थानीय नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सायंकाल थानाध्यक्ष सरपतहा अरविंद कुमार पांंडेय सहयोगियों के साथ ईशापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का गिरोह चोरी की गई मोटर साइकिलों को बेचने के लिए भेला जाने वाला है। इस पर पुलिस दल घेराबंदी कर गिरोह का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिलों पर पांच संदिग्ध युवक आते दिखे। रुकने का संकेत देने पर वे बाइक मोड़ कर जिधर से आए थे, उधर ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चार को धर दबोचा लेकिन एक भागने में सफल हो गया। मांगे जाने पर वे वाहनों के कागजात दिखा नहीं सके। सख्ती से पूछताछ किए जाने पर कुबूल किया कि मोटर साइकिलें चोरी की हंै। हीरो सुपर स्प्लेंडर एनएक्सजी सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर और हीरो पैशन प्रो खुटहन थाना क्षेत्र से चोरी करने की बात स्वीकारी। पकड़े गए आरोपियों में निरंजन निवासी गांव भेला, अरविंद कुमार वनवासी उर्फ बिहारी, सूरज सिंह एवं पिंटू वनवासी उर्फ भिंडी निवासी गांव लौदा थाना सरपतहा हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भागने में सफल शिव शंकर निवासी गांव भेला थाना सरपतहा गिरोह का सरगना है। शिव शंकर और निरंजन जौनपुर और पास-पड़ोस के अन्य जिलों से बाइक चोरी करते थे। अरविंद, पिंटू और सूरज चोरी के वाहनों की निगरानी करते और घर में छिपा कर रखते थे। चोरी किए गए वाहनों को ग्राहक खोज कर औने-पौने दाम में बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दबिश देकर चोरी की सात और मोटर साइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के अलावा एचसीपी जगदीश यादव, कांस्टेबलगण लाल बहादुर यादव, अजय कुमार, बेबी लाल बघेल, लल्लन, विपिन भारती, भानु प्रताप रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

.
बरामद हुए वाहन
   सुईंथाकला (जौनपुर)। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पास से बरामद हुई चोरी की नौ मोटर साइकिलों का विवरण इस प्रकार है। खुटहन थाना क्षेत्र से चोरी की गई बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्रो इंजन नंबर एचए 10 ईआरएफएचए 46564 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 10 बीएमएफएचए 00817, काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 62 एएफ 8246 इंजन नंबर एचए 10 ईएलडीएचडी 26679 एवं हीरो पैैशन प्रो नंबर यूपी 62 एम-1188 इंजन नंबर एचए 10 ईटीईजीएम 06385। अंबेडकर नगर से चोरी की गई लाल रंग की बिना नंबर की टीवीएस विक्टर इंजन नंबर एन 4012559 चेसिस नंबर एमडी 625 एमएफ 19 जी 1 एच 07955, काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 76 बी-2272 इंजन नंबर 98 सी 17 एम 03453 चेसिस नंबर 98 सी 19 एक अंक अस्पष्ट 03451, काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 45 एच-4891 इंजन नंबर एचए 10 ई जीएएम 04310 सुल्तानपुर से चोरी की गई लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट  इंजन नंबर एचए 12 ईएमएफ 9ए 04612 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 12एसीएफ 9ए05186 एवं लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर एनएक्सजी इंजन नंबर एचए 12 ईसीए 9800729 तथा प्रतापगढ़ से चोरी की गई बिना नंबर की होंडा ट्विस्टर इंजन नंबर जेसी 47 ई0017976 एमई4472 सीए8014289। 

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक बंदी


चार लाख की शराब, पैकिंग मशीन, भारी मात्रा में शीशियां और होलोग्राम बरामद 
स्कार्पियो और पल्सर बाइक भी मिली, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भागे   
   जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली एवं पंवारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। मौके से चार लाख रुपये मूल्य की शराब, बनाने के उपकरण, एक स्कार्पियो, एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी भागने में सफल हो गए।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मछलीशहर के कोतवाल सिद्धार्थ मिश्र एवं थानाध्यक्ष पंवारा विद्या सागर प्रसाद सहयोगियों के साथ शुक्रवार की रात्रि में सुजानगंज मोड़ पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि थलोई गांव में अवैध देशी शराब बनाने का कारखाना चलाय जा रहा है। जहां से हू-ब-हू सरकारी देशी शराब की तरह स्टीकर, रैपर, होलोग्राम लगा कर गत्ते में रख कर बेचा जाता है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर रात करीब सवा नौ बजे छापेमारी की। स्कार्पियो में शराब की जर्किन लाद रहे तीन व्यक्तियों में से दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान फैक्ट्री से नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में रखा 400 लीटर ओपी, हरे नीले ड्रम में 50 लीटर मिलावटी शराब के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक की शीशियां, रैपर, होलोग्राम, स्टिकर, दफ्ती के गत्ते, पीले रंग का पावडर, पैकिंग मशीन, एक स्कार्पियो और एक अदद पल्सर मोटर साइकिल मिली। गिरफ्तार आरोपी सत्य प्रकाश यादव निवासी गांव बारा थाना सुजानगंज ने पूछताछ के दौरान बताया कि फरार संजय यादव एवं पप्पू यादव उसके सगे भाई हैं। स्कार्पियो का नंबर यूपी 62 एवाई-3295 एवं पल्सर का नंबर यूपी 62 एल-1589 है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में  एसआई महेंद्र यादव, कांस्टेबलगण रामधनी यादव, बाल मुकुंद दुबे, उमेश कुमार, परमहंस यादव, शमशेर यादव, जयचंद्र यादव, कलीमुद्दीन खां, अनुज सिंह, सरफराज खां रहे।

जौनपुर की बेटी प्रतिद्वंद्वियों पर भारी

भाजपा प्रत्याशी किरन श्रीवास्व के समर्थकों का दावा, बाहरी बताने पर बिफरे
 
   जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव के मतदान को बस चार दिन बाकी रह गये हैं। इसी के साथ ही उम्मीदवार प्रतिद्वन्दी पर बढ़त बनाने के लिए हर हथकण्डे अपनाने लगे हैं। दलगत नीतियों पर शुरू हुआ प्रहार व्यक्तिगत स्तर तक आ गया है।
   नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार किरन श्रीवास्तव की लोकप्रियता से बौखलाए जनाधार खो चुकी एक राष्टï्रीय दल के समर्थक ओछी मानसिकता का प्रदर्शन करने लगे हैं। उक्त पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में होने वाली नुक्कड़ सभाओं में मंच से किरन श्रीवास्तव को आजमगढ़ की बहू सम्बोधित करते हुए बाहरी बताने का प्रयास किया जा रहा है। जवाब में किरन श्रीवास्तव के समर्थन उनके बौद्घिक स्तर पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जौनपुर की बेटी किरन श्रीवास्तव के सब पर भारी पडऩे से हताष निराश होकर प्रतिद्वन्दी खेमा ऐसी बातें कर रहा है। वे कहते हैं कि किरन श्रीवास्तव का पुश्तैनी गांव खुटहन, विकास खण्ड में आने वाला रानीपुर है। शहर के ईशापुर मोहल्ला स्थित पैतृक आवास में रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा (स्नातकोत्तर उपाधि) ग्रहण की। शहर के ही नखास मोहल्ला में उनकी ननिहाल है। उनके मामा जयंत्री प्रसाद सरकारी वकील रहे हैं। जनता को बरगलाने का प्रतिद्वद्वियों का मंसूबा कभी सफल नहीं होगा।

Friday 24 November 2017

ललई, प्रिंसू व अन्यकी गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय की रोक


जौनपुर। खुटहन उपद्रव में प्रतापगढ़ सांसद हरिवंश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विधायक ललई, एमएलसी बृजेश प्रिंसू व 25 अन्य आरोपियों की अपराध में संलिप्तता के विश्वसनीय व पर्याप्त सबूत इक_ा होने तक तथा विवेचना के अंतिम परिणाम तक हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है। आरोपियों को विवेचना में सहयोग करने का आदेश दिया।
मामले के अनुसार कुंवर हरिवंश सिंह ने 35 नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था कि वह 6 नवम्बर 2017 को क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी बहू नीलम सिंह को ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में साथ लेकर खुटहन ब्लाक जा रहे थे। जौकाबाद के पास 400 से 500 आदमी अचानक आ गए। उनमें विधायक ललई ने ललकारा की जान से मार दो। जिस पर धनंजय सिंह व बृजेश प्रिंसू ने जान से मारने की नियत से उन पर फायर किया। वह भागकर दूसरी गाड़ी में बैठ गए तथा ब्लाक की तरफ भागे। आरोपियों ने फायरिंग करके उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पहली गाड़ी जला दिया ईंट, पत्थर चलाए। अन्य गाडिय़ों में बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मतदान से रोकने के उद्देश्य गाड़ी से खींचकर निकालने लगे।

विधायक ललईके मामलेमें हाईकोर्टने कार्यवाही पर लगाई रोक

नामांकनके दौरान आचार संहिताके उल्लंघन का मामला

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर तिराहे के पास नामांकन के दौरान बैरियर तोड़कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में विधायक शैलेंद्र यादव उर्फ ललई तथा पूर्व विधायक ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए दोनों अभियुक्तों को सम्मन भेजकर 22 दिसंबर को कोर्ट में तलब किया। चार्जशीट के खिलाफ विधायक ललई हाई कोर्ट गए। हाईकोर्ट ने उनके संबंध में प्रोसीडिंग स्टे का आदेश दिया। ललई के अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया। कोर्ट ने आदेश का अनुपालन करते हुए पूर्व में भेजे गए सम्मन को वापस मंगाने का आदेश दिया।
जलालपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने लाइन बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया कि 13 फरवरी 2017 को वह मय फोर्स नामांकन ड्यूटी पर मियांपुर तिराहे के पास तैनात थे। वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता के लिए बैरियर बनाया गया था। करीब 11.30 बजे शाहगंज विधान सभा के सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव उर्फ ललई तथा बदलापुर के सपा प्रत्याशी ओम प्रकाश उर्फ बाबा दुबे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। उन्हें समझाया गया कि एक प्रत्याशी के साथ पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इसके बावजूद वे तथा उनके समर्थक बैरियर को धक्का देते हुए जबरन घुस आए तथा आचार संहिता का उल्लंघन किया। पुलिस ने विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया। कोर्ट ने आरोपियों को विभिन्न धाराओं में तलब किया था।

इनोवा कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, दो गंभीर


केराकत कोतवाली के आसमान पट्टी में हुआ हादसा 
   थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के आसमान पट्टी गांव के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार इनोवा कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और दो बुरी तरह  से जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी पांच लोग घर से कहीं इनोवा कार से जा रहे थे। तेज रफ्तार कार मोढै़ला-थानागद्दी मार्ग स्थित आसमान पट्टी गांव में अंधा मोड़ के पास रात करीब साढ़े आठ बजे बेकाबू होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पेड़ बीच से फट गया। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार उसी में फंस गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से दो लोगों को बाहर निकाला। इनमें से एक सुभाष यादव (45) की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा संतराज यादव (35) बुरी तरह से घायल था। इसी बीच खबर पाकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव सहयोगियों के साथ मौके पर आ गए। पुलिस ने संतराज यादव को तुरंत उपचार के लिए भेज दिया। इसके बाद जेसीबी मंगाकर उसक मदद से कार को पेड़ से अलग किया जा सका तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद उसमें फंसे तीन लोग निकाले जा सके। इनमें से दो की मौत हो चुकी थी। तीसरा बब्बन यादव (30) बुरी तरह से घायल था। उसे भी आनन-फानन अस्पताल भेज दिया गया। अन्य दोनों मृतकों की खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

दो घरों से चोर समेट ले गए लाखों की संपत्ति


सहालग ने की चोरों की पौ बारह, ताले के भरोसे घर छोडऩा पड़ा भारी 
 
   जौनपुर। सहालग ने चोरों की पौ बारह कर दी है। परिवार सहित ताले के भरोसे घर छोड़ कर जाना भारी पड़ रहा है। चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पार कर दी। चोरी की वारदातें शहर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर (उत्तरी) और मछलीशहर कोतवाली इलाके के सादीगंज में हुई।
वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी लोक निर्माण विभाग के रिटायर्ड कर्मी कृष्ण प्यारे अस्थाना अपने नाती की शादी में शामिल होने सपरिवार बाबतपुर (वाराणसी) गए थे। घर पर उनके पुत्र पेशे से अध्यापक अजय अस्थाना थे। बुधवार की शाम अजय भी घर में ताला लगा कर बाबतपुर चले गए। शुक्रवार की सुबह सात बजे अजय अस्थाना घर लौटे। दरवाजा खोल कर भीतर गए। अंदर से बंद किए गए कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो भीतर से बंद होने पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ। उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी। बांस की सीढ़ी लगा कर छत पर गए तब चोरी का पता चला। सीढ़ी का दरवाजा खुला हुआ था। नीचे गए तो देखा कमरे का ताला टूटा था और कमरे में रखा बाक्स टूटा तो आलमीरा कटा हुआ था। कपड़े आदि इधर-उधर बिखरे पड़े थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार की ही रात में चोर छत पर चढ़ कर सीढ़ी का दरवाजा खोल कर नीचे उतरे और बाक्स तोड़ कर तथा आलमीरा काट कर अपना काम कर चलते बने। अजय अस्थाना के अनुसार चोर नकद बीस हजार रुपये और करीब चालीस हजार रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। यूपी-100 पर सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने आकर मौका मुआयना किया।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नगर के सादीगंज मोहल्ला मुंशी लाल गुप्ता गुरुवार को पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगा कर रिश्तेदार के यहां मुंगरा बादशाहपुर शादी में शामिल होने गए थे। रात में किसी समय चोर पिछवाड़े से छत पर चढ़े। लोहे के छड़ के गेट में लगा ताला चटका कर घर में घुसे। कमरे में रखी आलमीरा का लॉक तोड़ उसमें रखा सोने का झुमका, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, कुंडल और नकद 14 हजार रूपए समेट ले गए। शुक्रवार अपराह्न तीन बजे परिजन घर लौटे तो चोरी का पता चला। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस छानबीन कर रही है। गृहस्वामी के मुताबिक चोरी गए जेवरों की कीमत लाखों रुपये थी।

रोडवेज परिसर में युवक अचेत मिला


   जौनपुुर। स्थानीय रोडवेज परिसर में शुक्रवार को सायंकाल करीब चार बजे एक युवक अचेतावस्था में देखा गया। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि वह जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गया। रोडवेज परिसर में करीब 38 वर्षीय युवक को बेहोश पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आए सिपाही उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक उसे होश नहीं आ सका है। उसके होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वह कौन है और उसके साथ क्या हुआ।

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात