BREAKING NEWS

Tuesday 28 November 2017

डाक कर्मचारी संघ ने काली पट्टïी बांधकर किया प्रदर्शन


मांगोंसे कराया अवगत, बनायी आन्दोलनकी रणनीति

जौनपुर। केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ने प्रधान डाक घर में काली पट्टïी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गम्भीर नहीं है।
डाक कर्मचारी संघ के लोग मांगों को लेकर प्रधान डाक घर पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। मण्डलीय सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने आन्दोलन की रणनति बनायी है। जिसमें 28 व 29 नवम्बर को मण्डलीय कार्यालय पर दो दिवसीय क्रमिक उपवास तथा काली पट्टïी बांधकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। 20 दिसम्बर को परिमण्डल कार्यालयों पर महाधरना आयोजित किया जायेगा। 12 से 16 फरवरी 2018 तक संसद भवन के सामने पांच दिवसीय धरना किया जायेगा। इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल की तिथि घोषित की जायेगी। कर्मचारियों ने मांग किया कि सभी जीडीएस के लिए कमलेश चन्द्रा समिति की संस्तुतियों को लागू किया जाय। जीडीएस कर्मियों का सदस्यता सत्यापन कर परिणाम घोषित किया जाय। सभी संवर्ग में खाली पदों को भरा जाय। सभी आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के बाद ही सीआईएस और आरआईसीटी योजना को लागू किया जाय। नयी योजना के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बन्द किया जाय। आउट सोर्सिंग, निजीकरण तथा औद्योगिकरण बन्द किया जाय। सभी संवर्ग में कैडर री-स्ट्रक्चरिंग योजना को लागू किया जाय। नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाय तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय। डाकघरों में पांच दिन का कार्यदिवस लागू किया जाय। धरने में श्रीप्रकाश गुप्ता, हरिशंकर यादव, रामउजागिर यादव, नागेश्वर प्रसाद, रोन्द्र प्रसाद यादव, सतीश सिंह, आरसी सिंह, श्याम सुन्दर, विनय कुमार, सादिक अली, प्रिया यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात