BREAKING NEWS

Sunday 26 November 2017

बैंक और सराफा की दुकान से लाखों की चोरी

1.12 लाख नकद, लैपटॉप और लाखों के आभूषण समेट ले गए 
   डोभी (जौनपुर)। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चंदवक बाजार स्थित निजी क्षेत्र के बैंक और एक प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी की दुकान को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। बैंक से जहां चोर नकद एक लाख रुपये से अधिक नकद और लैपटॉप तो सराफा की दुकान से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। चोरी की पता रविवार की सुबह चला। पुलिस छानबीन कर रही है। हैरत की बात तो यह है कि वहीं से पचास मीटर की दूरी पर पिकेट पर तैनात सिपाहियों को भनक तक नहीं लग सकी।
   उक्त राजमार्ग पर बाजार में लबे सड़क कर्मभूमि इंडिया लिमिटेड बैंक की शाखा है। उसी के नीचे बाजार के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी सतीश सेठ की दुकान है। रात में किसी समय चोर सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़े। पीछे का दरवाजा तोड़ कर बैंक में घुसे। बैंक के बाद नीचे सराफा कारोबारी की दुकान को भी बड़े इत्मीनान से खंगाला। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो चोरी की सूचना दी। बैंक प्रबंधक सूर्यबली भारती के मुताबिक चोर बैंक से नकद एक लाख बारह हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। वहीं सराफा कारोबारी सतीश सेठ दुकान से कितने का माल चोरों ने पार किया, बताने से कतरा रहा है। हालांकि बाजारवासियों का अनुमान है कि सराफा की दुकान से चोर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर पार करने में सफल रहे। बाजारवासियों को सबसे ज्यादा हैरत इस बात की है कि वहीं से महज पचास मीटर की दूरी पर पिकेट पर रात भर तैनात सिपाहियों को चोरी की भनक तक नहीं लग सकी। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से चंदवक थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात