BREAKING NEWS

Sunday 26 November 2017

व्यय सीमा शिकायत कन्ट्रोल रूम में ही दर्ज होगी


   जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टे्रट सभागार के ऊपर प्रथम तल पर अवस्थित ई-डिस्ट्रिक कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी कन्ट्रोल रुम में व्यय सीमा शिकायत नियंत्रण कक्ष को भी संचालित किया गया है। कन्ट्रोल रूम/व्यय सीमा शिकायत नियंत्रण कक्ष का फोन नं. 05452-261314 व 261315 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी रमापति बिन्द डिप्टी कलेक्टर मो. नं. 9454417132 व सहायक प्रभारी अधिकारी 1-राहुल सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.नं. 8707411940, 2-संजय कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य मो.नं. 9415439640, राजीव कुमार सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी मो.न. 9453037912 है। वार रुम के रुप में कन्ट्रोल रुम में नियुक्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए 24 घण्टे प्रभावी ढंग से कराने के लिए प्रवीण कुमार राय परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मो.न. 9454465613, 9305011361, एमपी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा मो.न. 8573002285 को तैनात किया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी किसी प्रकारी जानकारी अथवा शिकायत इत्यादि के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में स्थापित नम्बरों पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात