BREAKING NEWS

Thursday 23 November 2017

माफी मांग कर चले गए डा. महेंद्र नाथ पांडेय

विलंब होने के नाते दो सौ मीटर ही कर सके रोड-शो, उमड़ा जनसैलाब
प्रत्याशी किरन श्रीवास्तवने नेताओंके साथ खुली जीप से किया शहर भ्रमण  
 
   जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदौली के सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय विलंब से आने के कारण रोड-शो नहीं कर सके। महज दो सौ मीटर खुली जीप से चलने के बाद नागरिकों से क्षमा याचना कर अगले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चले गए। हालांकि इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव ने रोड-शो किया।
डा. महेंद्र नाथ पांडेय निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे विलंब से हेलीकाप्टर से अपराह्न 2.20 बजे पुलिस लाइन के मैदान में उतरे। उनके साथ बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र भी थे। सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जफराबाद के विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने बुके भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहां से डा. महेंद्र नाथ पांडेय कार से राजकीय कृषि भवन परिसर पहुंचे। जहां से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव और अन्य नेता दो खुली सुसज्जित जीप मेें सवार हुए। आगे-आगे सैकड़ों दोपहिया वाहनों पर पार्टी कार्यकर्ता चल रहे थे। पालीटेक्निक चौराहे पर डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने जीप से उतर कर सपा राज में अपनी जमीन बचाने के लिए काबीना मंत्री पारस नाथ यादव से मोहड़ा लेने के नाते चर्चित हुई ऊषा मौर्या, सपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके पूर्व सभासद दीपक सिंह मांटो, युवा बसपा नेता अमित मिश्र आदि को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। फिर करीब सौ मीटर तक खुली जीप से चलने के बाद डा. महेंद्र नाथ पांडेय जीप से उतर गए। उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए पूरे शहर में निर्धारित रोड-शो न कर पाने के लिए नागरिकों से क्षमा मांगी और पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर चले गए। उनके जाने के बाद प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव और अन्य पार्टी नेताओं ने तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार रोड-शो किया। ओलंदगंज, शाही पुल, कसेरी बाजार, हरलालका रोड, कोतवाली चौराहा, सुतहटी बाजार, भंडारी, रसूलाबाद, शकरमंडी, कुत्तूपुर चौराहा, विशेषरपुर, सिपाह, नया पुल होते हुए शाम करीब साढ़े छह बजे शेषपुर तिराहा स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर  रोड-शो का समापन हुआ। रास्ते में जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया। रोड-शो में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूïर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष द्वय श्रीमती कमला सिंह, अनीता सिद्धार्थ, अंजना श्रीवास्तव, अनुपमा राय, मेनका सिंह आदि रहीं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात