BREAKING NEWS

Thursday 30 November 2017

मतगणना की तैयारी में जुटे प्रत्याशी


दिन भर चुनाव पर चर्चा का चलता रहा दौर

शाहगंज। निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को प्रत्याशी मतगणना के लिए तैयारी में जुटे रहे। वहीं मतगणना स्थल पर व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन सचान पूरी टीम के साथ लगे रहे। नगर में चट्टी चौराहों पर जीत हार की चर्चा चलती रही। भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल के आवास पर उनके परिवार के लोग समर्थकों के साथ मतगणना के लिए अभिकर्ता के फार्म को दुरुस्त कराने में जुटे रहे।
पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल दूसरे कक्ष में समर्थकों के साथ चुनाव की चर्चा में व्यस्त दिखे। पूर्व चेयरमैन सुमन गुप्ता अपने आवास पर मतगणना के लिए अपने अभिकर्ताओं का चयन करती दिखीं। उनके पति पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश गुप्त मतगणना के दौरान टेबल पर निगाह बनाए रखने और गणना की बारीकियों पर चर्चा करते रहे। बसपा प्रत्याशी ऊषा देवी के पति निवर्तमान चेयरमैन चुनाव के दूसरे दिन गल्ला मण्डी स्थित अपनी दुकान पर बैठकर व्यापारिक काम में लगे रहे। ऐसा ही हाल दूसरे दिन सभी प्रत्याशियों के आवास पर दिखा। उधर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन लोग चुनाव में जीत हार की गणित सेट करने की चर्चा में दिखे। चट्टी चौराहों व चाय पान की दुकानों पर एक ही चर्चा चलती रही। दूसरी तरफ प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मतगणना स्थल पर डटा रहा। कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में शाहगंज नगर पालिका परिषद व खेतासराय नगर पंचायत के स्ट्रांग रुम सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रहा। जहां पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। दोनों निकायों के लिए मतगणना स्थल पर काम के लिए रिटर्निंग अफसर के नेतृत्व में बिजली, माइक, टेबल, कम्प्यूटर व बैरिकेटिंग का काम चलता रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन सचान ने बताया कि शाहगंज नगर पालिका परिषद की मतगणना में अध्यक्ष के लिए छह टेबल व सभासदों के लिए पांच टेबल लगेंगे। जबकि नगर पंचायत खेतासराय में अध्यक्ष व सभासद के लिए चार-चार टेबल लगेंगे। कहा पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना सम्पन्न होगी। बिना पास के किसी भी दशा में किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा प्रत्याशी के जीतने पर जुलूस निकाले जाने पर कार्यवाही होगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात