BREAKING NEWS

Friday 29 September 2017

सेंधमारी कर बैंकमें चोरीका असफल प्रयास

सिंगरामऊ। कस्बे के यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा सिंगरामऊ ब्रांच में गुरूवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। स्थानीय ब्रांच में गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर बैंक में घुस गये। बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ते हुए अंदर कूदकर धारदार हथियार से कैशरूम के दरवाजे की कुन्डी काटकर कैश रूम में घुस गये। कैशरूम की तिजोरी का ताला तोडऩे का प्रयास कर रहे थे कि अचानक इमरजेंसी हूटर की आवाज होने लगी। चोर डर के मारे बिना चोरी किये ही बैंक से बाहर भाग गये।
हूटर की आवाज सुनकर गश्त कर रहे दो सिपाही तत्काल बैंक पहुंचे और तुरंत बाद ही थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह भी पहुंच गये। बैंक के बगल की दुकान की छत से पीछे देखा गया तो दीवार में सेंध लगी थी। थानाध्यक्ष ने बैंक के आरडीओ संदीप अवस्थी को फोन कर बुलाया और बैंक खोलकर देखा गया कि कैश रूम का दरवाजा खुला है। खिड़की भी टूटी है, यह सब देखकर बैंक कर्मी के होश उड़ गये। उन्होंने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर ज्ञानचंद्र को दिया और देखा गया तो बैंक में और कोई नुकसान नहीं हुआ था। सुबह मैनेजर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर लेकर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गये। घटना की सूचना पर सीओ बदलापुर भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए बैंककर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Thursday 28 September 2017

दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार

बरसठी इलाके में हुई घटना, 4 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
छात्राको मेडिकल मुआयना को भेज कर पुलिस छानबीन में जुटी
बरसठी (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित बस्ती की किशोरी बुधवार की रात गैंग रेप की शिकार हो गई। पीडि़ता के बयान के बाद उसके  दादा की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए भेज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
दसवीं कक्षा में पढऩे वाली 16 वर्षीया रिंकी (काल्पनिक नाम) रात करीब दस बजे घर के बाहर मां के बगल में चारपाई डाल कर सो गई। देर रात उसकी मां की नींद खुली तो रिंकी को बिस्तर पर न पाकर आवाज लगाई और इधर-उधर देखा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। तब उसकी मां ने परिवार के अन्य लोगों को जगा कर इसकी जानकारी दी। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे। खोजबीन की जा रही थी कि इसी बीच करीब एक घंटे बाद रिंकी बदहवाश और अस्त-व्यस्त हालत में घर लौटी। उसकी दशा देख परिजन सहम उठे। परिजन के पूछने पर रिंकी ने बताया कि जब वह गहरी नींद में थी, तभी कुछ लोग मुंह दबाकर उसे गांव में सुनसान स्थान पर उठा ले गए। वहां चार युवकों ने उसे डरा-धमका कर बारी-बारी के साथ उसके साथ बलात्कार किया और छोड़ कर चले गए। इसके बाद वह किसी तरह से उठ कर घर आई। रात में ही घटना की सूचना यूपी-100 पर डायल कर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह  सहयोगियों के कुछ ही देर बाद गांव में पहुंच गए। बाद में महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव भी सहयोगियों के साथ आ गईं। सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के दादा की तहरीर पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, दलित उत्पीडऩ निवारण अधिनियम आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव की निगरानी में पीडि़ता को मेडिकल मुआयना और उपचार के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। अज्ञात आरोपियों को चिह्नित किए जाने के  लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। चिह्नित होने के बाद उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Wednesday 27 September 2017

सरगना सहित छ: अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

भारी मात्रामें चोरीके सामान व चोरी करनेके उपकरण बरामद
जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना केराकत व जफराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छ: अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद करने हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक केराकत अपराधियों के सुरागरसी हेतु थानागद्दी कस्बा में मौजूद थे। जहां चोरी की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोहनी में कुछ लोग एकत्रित होकर चोरी की घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं तथा पूर्व में की गयी चोरियों से सम्बन्धित माल भी इसी घर में रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा ग्राम सोहनी पहुंचकर गोदाम की घेराबन्दी कर छ: व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिनका नाम हरगेन मुसहर पुत्र स्व. मेटी ग्राम छताव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, साजन बनवासी पुत्र रामाश्रय बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, रामाश्रय बनवासी पुत्र स्व. रामनाथ बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, दीपक बनवासी पुत्र रामलाल बनवासी ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, बब्लू कहार पुत्र स्व. रामजतन ग्राम ग्राम ओधनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ एवं राजन बनवासी पुत्र रामाश्रय बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। उक्त चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में सोने, चांदी के आभूषण एवं चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में गैंग के सरगना हरगेन मुसहर द्वारा बताया गया कि ये मेरा ही मकान है जिसको मैने जल्दी ही जमीन खरीदकर बनवाया है। आज भी हम लोग केराकत में एक सेठ के यहां चोरी करने की योजना बना रहे थे किन्तु पकड़े गये। हम लोगों का एक गैंग है जो जनपद जौनपुर, आजमगढ, वाराणसी व अन्य जनपदों में भी चोरी, नकबजनी एवं रेलवे यात्रियों के साथ जहर खुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया करता है। गैंग का सरगना हरगेन के ऊपर कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना चोलापुर वाराणसी का टाप 10 अपराधी है। जिसके उपर एनएसए/गैगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रशान्त श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक केराकत, उ.नि विनोद कुमार यादव थाना केराकत, उ.नि उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष जफराबाद, का. अनिरुद्ध सुवन त्रिपाठी, का. दीपक मिश्रा क्रांइम ब्रांच शामिल रहे।

शिव धनुष टूटतेही जय श्रीरामके उद्घोषसे गूंजा क्षेत्र

सोमवारको नारद मोह एवं मंगलवारको धनुष यज्ञकी लीलाका हुआ मंचन
जफराबाद। श्री बाल रामलीला समिति जफराबाद के कलाकारों द्वारा मंगलवार को ताड़का वध, सुबाहु वध एवं धनुष यज्ञ की लीला का सजीव मंचन किया गया। भगवान राम द्वारा शिव धनुष को भंग करते ही रामलीला परिसर जै श्री राम के उद्घोष से गूंजा उठा। राक्षसों के आतंक से परेशान विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिए अयोध्या मेंं राजा दशरथ के यहां पहुंचकर उनके पुत्र राम-लक्ष्मण की मांग करते हैं।
पुत्रमोह में बधे हुए राजा दशरथ विश्वामित्र को पुत्र राम व लक्ष्मण को सौंपने से इनकार कर देते हैं। महर्षि वशिष्ठ के समझाने पर राजा दशरथ अपने पुत्र राम व लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र को सौंप देते हैं। मुनि विश्वामित्र जब राम व लक्ष्मण को लेकर आश्रम को चलते हैं तो रास्ते में उनकी भेंट राक्षसी ताड़का से होती है। ताड़का का वध करने के बाद राम व लक्ष्मण आश्रम पहुॅचते है। वहां पर दशरथनन्दन राम ने विश्वामित्र के यज्ञ को विध्वंस करने आये सुबाहु राक्षस व उसकी सेना का वध करते है और मारीच को बिना फर का बाण मारकर सौ योजन दूर भेज देते है। इसके बाद राजा जनक के बुलावे पर महर्षि विश्वामित्र राम व लक्ष्मण जी को लेकर सीताजी के स्वयंबर में भाग लेने हेतु जनकपुर पहुंचते है, जहां पर भगवान राम शिव के धनुष को तोड़कर जनकनन्दिनी सीता से वरमाला पहनते हैं। जिस शिव धनुष को स्वयंबर में अन्य देशों से आये राजा-महराजा हिला तक भी नहीं पाते हैं उस शिव धनुष को प्रभु श्री भगवान राम द्वारा तोड़ते ही रामलीला स्थल भगवान जै श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। उसके बाद राजा जनक के दरबार में पहुंचें भगवान परशुराम जी का शिव धनुष तोडऩे को लेकर लक्ष्मण जी संवाद होता है। परशुराम जी को जब ज्ञात होता है कि श्री हरि विष्णु रामावतार ले चुके हैं तो भगवान राम से अपना शंका समाधान कराने के बाद उन्हें आर्शीवाद प्रदान कर वहां से लौट जाते हैं। बीते सोमवार को श्री बाल रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा नारद मोह की लीला का सजीव मंचन किया गया। इस अवसर पर दीनानाथ निगम, जबन्दिर साहू, गुड्डू शर्मा, राजेन्द्र साहू, बृजनन्दन स्वरूप, छोटेलाल जायसवाल, विमल निगम आदि उपस्थित रहे।

Tuesday 26 September 2017

डंफर ने दरवाजे पर खड़ी मां-बेटी को रौंदा, दोनों की मौत

जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर प्रतापगंज बाजार में हुआ हादसा कई दुकानें क्षतिग्रस्त, डंफर और चालक पुलिसके कब्जेमें


सिकरारा। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में मंगलवार की तड़के तेज रफ्तार डंफर ने दरवाजे पर खड़ी महिला और उसकी बेटी को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक काफी दूर तक पटरी पर ही डंफर दौड़ाता चला गया जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने डंफर और उसके चालक को पकड़ लिया है। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त बाजार निवासी पेशे से मजदूर सरफुद्दीन की पत्नी रूबा बेगम (30) तड़के 5.30 बजे अपनी छह बरस की बेटी मन्नू उर्फ तबस्सुम को साथ लेकर घर के बाहर दरवाजे पर टहल रही थी। उसी समय मछलीशहर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंफर नंबर यूपी 96 टी-1046 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली को पार कर टहल रही मां-बेटी को रौंद दिया। हादसे के बाद घबराया चालक डंफर रोकने की बजाय और तेज गति से लेकर भागने के फेर मेें करीब पांच सौ मीटर तक पटरी पर ही डंफर दौड़ता रहा जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में रूबा बेगम की मौके रप ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते समय उसकी बेटी मुन्नू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे से गुस्साए लोग बाजार में रास्ता जाम करने का मन बनाने लगे। इसी दौरान खबर लगते ही सहयोगियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विमल प्रकाश राय ने लोगों को समझा-बुझा कर हटा दिया। डंफर और उसके चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सरफुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शवों को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। हादसा करने वाले डंफर पर गिट्टी लदा था। डंफर गायत्री प्रोजेक्ट से जुड़ा था। रूबा बेगम की मौत से चार बच्चों के सिर से ममता का आंचल छिन गया। सरफुद्दीन के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मृत मन्नू तीसरे नंबर की बेटी थी। सरफुद्दीन जहां बीवी और बेटी की मौत से बेजार हो गया है वहीं उसके बच्चे रो-रोकर बेहाल हो गए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकत्री से चेन और बाली की लूट



आंगनवाड़ी कार्यकत्री से चेन और बाली की लूट
एसपी आफिस के सामने मनबढ़ बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
जौनपुर। अपराधियों का हौंसला बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से दिन-दहाड़े आंगनवाड़ी कार्यकत्री से तमंचे के बल पर सोने की चेन और बाली लूट ली। लाइन बाजार थाना इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां पिछले कई दिनों से कलक्टरेट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। मुफ्तीगंज ब्लाक के मुर्की गांव की आंगनवाड़ी कार्यकत्री कलावती देवी इसमें शामिल होने आई थी। धरना के दौरान वह लघु शंका समाधान के लिए जा रही थी। कलक्टरेट परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विकास भवन के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। तमंचा दिखा कर आतंकित करते हुए कलावती देवी के गले से सोने की चेन और कान से सोने की बालियां लूट कर भाग गए। लूट की शिकार कलावती देवी ने धरना स्थल पर जाकर आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना लाइन बाजार थाने पर दी गई। थानाध्यक्ष ने पहुंच कर घटनास्थल के आस-पास के दुकानदारों और अन्य लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस बिना एफआईआर दर्ज किए मामले की छानबीन में जुटी है। अब तक पुलिस लुटेरों का कोई सुराग नहीं पा सकी है।

कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया |

दो शातिर वाहन चोर धराए, ६ बाइक बरामद चोरी का लैपटाप और तीन अदद मोबाइल फोन भी मिले
कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी


जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटर साइकिलें बरामद की हैं। इसके अलावा चोरी का एक लैपटाप और तीन अदद मोबाइल फोन भी मिले हैं। पुलिस आरोपियों का चालान कर बरामद वाहनों और लैपटाप तथा मोबाइल फोन के स्वामियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस अपराधियों के विरुद्घ अभियान चलाए हुए है। सोमवार की शाम शहर कोतवाल शशि भूषण राय को मुखबिर ने सूचना दी कि शहर और आस-पास के इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी कर बेचने वाले दो शातिर चोर चोरी की एक बाइक और लैपटाप बेचने राजा साहब पोखरे की तरफ जा रहे हैं। कोतवाल ने सहयोगियों के साथ पहुंचकर चोरी की बाइक और लैपटाप सहित दोनों को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में एक मुस्तकीम पुत्र जमील हाफिज निवासी मीरमस्त और दूसरा मोहसिन उर्फ बादल पुत्र असलम शेर खां निवासी आलम खां थाना कोतवाली हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर चोरी की पांच और बाइक तथा तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद मोटर साइकिलों में होंडा सीबीएफ स्टेनर नंबर यूपी 62 एबी-5859, हीरो होंडा पैशन प्रो नंबर यूपी 65 एक्स-4642, काली रंग की पैशन प्रो नंबर यूपी 62 एक्स-8426, बिना नंबर की लाल रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर, काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर यूपी 50 एएम-4714 और हीरो होंडा पैशन प्रो नंबर यूपी 62 एएस-8795 है। काले रंग का लैपटाप तोशीबा कंपनी का है जबकि तीनों मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी के हैं।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को आरोपियों को मीडिया कर्मियों के सामने पेश किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया कि वे शहर और आस-पास के इलाकों में मास्टर चाबी लेकर घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही बाइक लेकर चंपत हो जाते हैं। कुछ दिन छिपा कर रखने के बाद उन्हें सस्ते में बेच दिया करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहसिन उर्फ बादल के खिलाफ पांच आपराधिक मामले शहर कोतवाली और जौनपुर जंक्शन जीआरपी थाने में दर्ज हैं। यह मामले लूट, चोरी, अवैध शस्त्र एवं गैंगस्टर एक्ट के हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी। टीम में शहर कोतवाल के अलावा सिपाह चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव, शकरमंडी चौकी प्रभारी मोहम्मद सगीर, राज कालेज चौकी प्रभारी पन्ने लाल, कांस्टेबलगण हरेंद्र सिंह, जयराम तिवारी एवं अनंत कुमार सिंह रहे।

पाँचवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस इमामबारगाह "बड़े इमाम से निकला |

दहशतगर्दी बादशाहों की ज़रुरत है इस्लाम नहीं |


जौनपुर  पाँचवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस इमामबारगाह "बड़े इमाम' मोहल्ला गुलरघाट से निकाला गया। सबसे पहले सोजखानी जमीर हसन व उनके हम नवां ने की। बाद सोजखानी जाकरी जाकिर ऐ अह्लेबत एस. एम. मासूम ने पढ़ी कर्बला के गम को बयान करते हुए एस. एम. मासूम  ने कहा कि यजीद ने नहर फोरात (नदी का नाम) पर पहरा लगा दिया था, इमाम के खैमे तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था, छोटे-छोटे बच्चे प्यासे थे, इमाम हुसैन स. के छह माह का लड़का अली असगर भी बहुत प्यासा था। इमाम जब उस अपने बच्चे को लेकर पानी का सवाल किया तो यजीदी फौज ने ऐसा तीर मारा की उस छह माह के बच्चे की गर्दन पर तीर लगी और वो वही शहीद हो गया।

एस एम् मासूम ने कहा दहशतगर्दी बादशाहों की ज़रुरत रही है जो यजीद इस्लाम के नाम से किया करता था और इमाम हुसैन ने इसी भ्रम को तोड़ने के लिए कर्बला में अपनी कुर्बानी दे के बताया की इस्लाम अमन का पैगाम है दहशतगर्दों का धर्म नहीं |

मजलिस के खत्म होने पर बच्चे अलम मुबारक लेकर निकले जिसके हमराह अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढ़हन जुलूस गुलरघाट इमामबाड़ा बड़े इमाम गुलरघाट होते हुए शाही पुल, चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार होता हुआ उक्त जुलूस कल्लू इमामबाड़ा, मखदूम शाह अढ़हन पर खत्म हुआ। जुलूस की अध्यक्ष सै. जिशान हैदर रिजवी ने किया। जुलूस को आगे बढ़ाने का काम अंजुमन के जनरल सिक्रेटी तहसीन शाहिद, सै. इब्ने हसन शहजादे, मिर्जा मो. बाकर, शुएब जैदी, हसीन अहमद बाबू, मुन्ना अकेला, सकलैन अहमद खां, कमर हसनैन दीपू आदि लोग रहे।

Monday 25 September 2017

लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले तीन गिरफ्तार

गत 8 सितंबर को बरसठी थाने में दर्ज कराई थी 2.60 लाख की लूट की एफआईआर
थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, आरोपियों का किया गया चालान


जौनपुर। लेनदारों से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झूठी सूचना देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में दो पड़ोसी जिले भदोही जबकि एक इसी जिले का निवासी है।

गत आठ सितंबर को सुरेश कुमार गौतम निवासी भन्नौर थाना बरसठी ने थाने पर सूचना दी कि रात करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के पलटूपुर तिराहे के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके 2.60 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बरसठी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह एवं क्राइम ब्रांच को खुलासा करने के लिए लगाया। छानबीन में पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि लेनदारों से लिए गए कर्ज लौटाने न पड़ें इसके लिए सुरेश कुमार गौतम ने अपने रिश्तेदारों अस्ती (भदोही) निवासी अजय कुमार गौतम एवं बबलू सरोज के साथ मिल कर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। लूट कराने का आरोप सुरेश ने अपनी पड़ोसन शशिकला पत्नी अमरनाथ गौतम पर उसे फंसाने की गरज से लगा दिया था। शशिकला से सुरेश गौतम का जमीन संबंधी मुकदमा चल रहा है। पूरे साक्ष्य जुटाने के बाद सोमवार को सवेरे करीब पौने नौ बजे पुलिस ने बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिस मोबाइल फोन को सुरेश ने लूटा जाना बताया था, वह और मोटर साइकिल उसके पास से ही बरामद हो गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। पूछताछ में तीनों ने लूट की झूठी कहानी गढऩा कुबूल कर लिया। खुलासा कर गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बरसठी के थानाध्यक्ष के अलावा विवेचक एसआई देवेंद्र प्रसाद साह, स्वाट प्रभारी एसआई विश्वनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस शशिचंद्र चौधरी रहे।

मीरगंज में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म

मीरगंज की घटना, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बंधवा बाजार (जौनपुर)। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार की रात लापता हुई दलित वर्ग की किशोरी सोमवार को सवेरे पड़ोसी गांव अगहुआ से बरामद हो गई। जिस घर से किशोरी बरामद हुई उसी घर के एक युवक पर उसने बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया। आरोपी फरार हो गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए भेज कर पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
15 वर्षीया रेखा (काल्पनिक नाम) रात में घर से शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। संदेह के आधार पर सोमवार की सुबह खोजते हुए अगहुआ गांव निवासी पेशे से राजमिस्त्री लाल बहादुर यादव के घर पहुंचे। वहां रेखा बरामद हो गई लेकिन लाल बहादुर फरार हो गया। किशोरी ने परिजन को बताया कि रास्ते में लाल बहादुर ने उसे डरा-धमका कर बाइक पर बैठा लिया और उसे अपने घर लेकर आने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 भा.द.वि. 3/4 पाक्सो एक्ट एवं दलित उत्पीडऩ निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला कांस्टेबल की निगरानी में दुष्कर्म पीडि़ता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वादी के घर निर्माण कार्य के लिए आते-जाते आरोपी किशोरी से परिचय हो गया था। फरार आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sunday 24 September 2017

35 फीसदी ने परीक्षार्थियों ने छोड़ दी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2017 

जौनपुर। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2017 रविवार को जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गई। फीसदी से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी 37 केंद्रों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरा सरकारी अमला परीक्षा के चलते दिन भर हलाकान रहा। परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन और ड्यूटी मेें लगाए गए अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा केंद्रों के आस-पास काफी भीड़-भाड़ रही।

दो पालियों में हुई इस परीक्षा में कुल 17548 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होना था जबकि सम्मिलित हुए महज 11322। यानी 6226 इस प्रतियोगी परीक्षा से तौबा कर ली। पहली पाली में सवेरे 9.30 बजे से 11.30 और दूसरी पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक कड़ी निगरानी व्यवस्था के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान और दारोगा तैनात किए गए थे। परीक्षा पर नजर रखने और परीक्षा सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए दस सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात किए गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से संबन्धित प्रश्न पत्रों के गोपनीय शील्ड पैकेट को कोषागार के डबल लाक से प्रथम सत्र के प्रश्न पत्र प्रात: 6 बजे एवं द्वितीय सत्र के प्रश्न पत्र दोपहर 12 बजे लेकर परीक्षा केंद्रों पर गए और केंद्र व्यवस्थापक को सिपुर्द किया। लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक मुस्तैद रहे।  उन्होंने अपनी देखरेख में प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख-रेख में खुलवाया और ओपनिंग सर्टिफिकेट हस्ताक्षर किए। परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रयुक्त उत्तर-पत्रकों के पैकेट्स स्टैटिक मजिस्ट्रेटों ने अपनी देख-रेख में सील भी कराया। पैकिंग प्रमाण-पत्र पर केन्द्र पर्यवेक्षक के साथ हस्ताक्षर भी किए। इसके पश्चात उत्तर-पत्रकों के गोपनीय पैकेट्स सम्बन्धित डाकघर में पहुंचवाया। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रमेश चंद्र मिश्र, सिटी मजिस्टे्रट और उप जिलाधिकारी सदर बराबर परीक्षा केंद्रों का दौरा कर शुचिता की निगरानी करती रहे। 

दो सगे भाइयों के झगडे में एक भाई की मौत |

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सखैला गांव में रविवार की सुबह एक युवक की उसके सगे छोटे भाई और भयोहू ने ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। महज 1800 रुपये का विवाद अपने ही खून के खून का कारण बन गया। पुलिस ने दंपती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक आरोपी दंपती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

उक्त गांव निवासी शेर बहादुर सोनकर उर्फ शेरा (32) पुत्र राम प्रसाद सोनकर का अपने छोटे भाई संतोष सोनकर से जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह  दोनों भाइयों के बीच 1800 रुपये को लेकर कहा-सुनी होने लगी। वाद-विवाद होते-होते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। संतोष सोनकर और उसकी पत्नी पिंकी ने शेर बहादुर उर्फ शेरा पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट से सिर में गहरी चोट आने से शेर बहादुर लहूलुहान होकर गिरा और बेहोश हो गया। हमलावर दंपती फरार हो गए। पास-पड़ोस के लोग उसे आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी आशा की सूचना पर शहर में कटघरा (तारापुर) स्थित मायके से उसके पिता और भाई आ गए। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. अनिल कुमार पाण्डेय, सीओ केराकत नृपेंद्र, थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी मेराज खान सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा देवी की तहरीर पर उसके देवर संतोष सोनकर और देवरानी पिंकी के खिलाफ दफा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पंचनामो बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी दंपती की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Saturday 23 September 2017

प्रदेश का विकास सरकार की प्राथमिकता: डा. रीता बहुगुणा

जिले की प्रभारी मंत्री ने किया नगर पंचायत बदलापुर के कार्यालय का उद्घाटन

बदलापुर। नव सृजित नगर पंचायत बदलापुर के भलुवाही गांव में स्थित का उद्घाटन शनिवार को अपराह्न सूबे की पर्यटन एवं महिला बाल कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने फीता काटने के पश्चात नारियल फोड़ कर किया।

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह नगर आप का है। इसे स्वच्छ रखना आप का परम् कर्तव्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबका साथ सबका विकास योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता में है। इसकी अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। आप सभी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस नगर पंचायत के चुनाव में योगदान करें। नागरिकों से भाजपा के उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओंं से नगर निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए अभी से कमर कस लेने को कहा। उन्होंने कहा कि इस नगर पंचायत को आदर्श बनाने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री होने के कारण वह कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगी।  नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेश चंद्र मिश्र,   भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, युवा नेता विनय सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर डा. रीता बहुगुणा जोशी का स्वागत  किया। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 सुशील उपाध्याय और संचालन जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र ने किया।  इस मौके  जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, पुलिस कप्तान के0 के0 चौधरी, अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र , ओंकार नाथ पटेल, अवर अभियंता टी0 एन0 सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगा सिंह, अनिल सिंह शक्ति, सत्यम सिंह, राजदेव सिंह, वैभव सिंह, भैया लाल निगम, जय सिंह,  साहब लाल चौधरी,  विनोद शर्मा, दिलीप जायसवाल, सुभाष सिंह,  मिथिलेश सिंह, राजेश दुबे, पवन पांडेय, राजा दशरथ मिश्र, वैभव सिंह, धनंजय सेठ, अखिलेश मिश्र, अखिल ज्ञानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

अपराध नियंत्रण को हरसंभव कदम उठाए जाएंगे: केके चौधरी

जिले के नए पुलिस कप्तान ने कार्यभार संभाला बोले, थानों पर फरियादियों से होगा सद्ïव्यवहार


जौनपुर। जिले के नये पुलिस कप्तान केशव कुमार चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और पुलिस की कार्यप्रणाली तथा जनता के प्रति व्यवहार में सुधार लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जन शिकायतों का निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद वह आज प्रभात से दूरभाष पर वार्ता कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि थानेदारों को हिदायत दी जाएगी कि वे थानों पर अपनी समस्या लेकर जाने वालों से सद्व्यवहार करें। पूरे गौर के साथ उनकी बात सुनें और उस पर ऐसी प्रभावी कार्रवाई करें जिससे वह पूरी तरह संतुष्ट हो जाए। उसे अपनी वही समस्या लेकर जिला मुख्यालय उच्चाधिकारियों तक दौड़ न लगानी पड़े। जनपद में हत्या की अधिकतर घटनाओं के पीछे भूमि विवाद होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे थानेदारों को निर्देश देंगे कि संबंधित पक्षों और गांव-जवार के मानिंद लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण कराएं। उन्होंने माना कि पुलिस यदि पूरी इमानदारी के साथ प्रयास करे तो ऐसे अपराधों में काफी कमी आ सकती है। जिले में लूट और छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर रोक-थाम लगाने के लिए पुलिस तंत्र को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की बात कही। थानेदारों की तैनाती के लिए पडऩे वाले राजनीतिक दबाव के बारे में उन्होंने कहा कि अव्वल तो वह ऐसे किसी दबाव में आते ही नहीं। थानेदारों की तैनाती उनकी कार्यक्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और दूरदर्शिता के आधार पर करते हैं। यदि कहीं से कोई दबाव पड़ा भी तो वही करेंगे जो उचित और नियमों के अनुरूप होगा।
 इससे पहले पुलिस अधीक्षक जीआरपी के पद से स्थानांतरित होकर आए केशव कुमार चौधरी नेे निवर्तमान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय से विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पड़ोसी प्रांत बिहार के दरभंगा जिले के मूल निवासी केशव कुमार चौधरी की आधी शिक्षा गृह जनपद में हासिल की। इसके पश्चात उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुर कर दी। सन 2009 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेेवा (आईपीएस) के लिए हो गया। मुजफ्फनगर में टे्रनिंग के पश्चात आजमगढ़ में एएसपी (ग्रामीण) रहे। सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हाथरस, रामपुर में पुलिस अधीक्षक रहे। इसके अलावा वे तीसरी वाहिनी पीएसी गोंडा में सेनानायक भी रहे।

जौनपुर इमामबाड़ा बड़े इमाम से मुहर्रम की शोक सभाएं शुरू |

इस्लाम अमन और शांति का पैगाम देता है | 


जब मुहर्रम आता है हुसैन को चाहने वाले अलम ताजिया लिए नौहा मातम करते पूरी दुनिया में दिखने लगते हैं | यह अपने अपमे एक चमत्कार है की कर्बला का वाकेया जहां पैगम्बर ऐ इस्लाम हजरत मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन को ज़ालिम यजीद की फ़ौज ने शहीद किया इसे आज १380 हो चुके है फिर भी इमाम हुसैन  के चाहने वाले इसे ऐसे मनाते है जैसे यह अभी कल की ही बात हो |

इमाम हुसैन (अ.स) का ग़म जौनपुर में बड़े जोश से मनाया जाता है जिसमे हिन्दू मुसलमान शिया सुन्नी सभी शामिल हुआ करते हैं | शिया मुसलमान अपने घरों में अपने इमामबाड़ों में चाँद रात को ही ताजिया आलम सजा देते हैं और दस दिनों तक मजलिसें (शोक सभाएं ) किया करते हैं |

इस वर्ष हर साल की तरह गूलर घाट स्थित इमामबाड़ा बड़े इमाम में जनाब जीशान जैदी साहब ने शोक सभाएं (मजलिस ) आयोजित किया जिसमे जौनपुर के मशहूर इतिहासकार ,ब्लॉगर और इस्लाम के जानकार एस एम् मासूम अपने विचार पेश कर रहे हैं | आज पहली मुहर्रम को जनाब एस एम् मासूम साहब ने बताया हम शोक सभाएं इसलिए मनाते हैं की दुनिया को हम बता सकें की इस्लाम में ज़ुल्म करने वाला यजीद कहलाता है जो चाहे खुद को खलीफा कहे लेकिन मुसलमान उसे नहीं मानते बल्कि कह लें की धिक्कारते हैं |


इस्लाम अमन और शांति का पैगाम देता है और इसमें हथियार केवल अपनी हिफाज़त के लिए उठाया जा सकता है आगे बढ़ के किसी पे हमला नहीं किया जा सकता | इसी लिए हमारे इमामबाड़ों में हर कौम हर धर्म के लोगों को बुलाया जाता है और उन्हें भाईचारे का पैगाम दिया जाता है | इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसमे पडोसी चाहे वो किसी भी धर्म का हो भूखा हो तो उसे खिलाय बिना खुद नहीं खा सकता मुसलमान |


मुसलमानों ने पहली मुहर्रम को जो ताजिया सजाया था  उसे तो 10 मुहर्रम जिसे आशूरा भी कहते हैं ,के दिन दफन कर दिया जाता है लेकिन दो महीने आठ दिन तक यह इमाम हुसैन का दुःख मनाया जाता है  | इन दिनों में मुसलमान काले कपडे पहने दुनिया के  हर देश की तरह जौनपुर में भी नज़र आयेगे| जगह जहग शब्बेदारी, जुलुस अज़ादारी ,मजलिस का सिलसिला इन दो महीने आठ दिन तक चलता रहता है जिसमे बहुत से ख़ास दिन जैसे आशूरा, इमाम का दसवां, चौबीसवां,चालीसवां,28 सफ़र इत्यादि ख़ास होते हैं |

एस एम् मासूम इस इमामबाड़े से अमन का ,भाईचारे का ,इंसानियत का पैगाम पूरे सप्ताह हर दिन देंगे और ज़ालिम यजीद ने जो ज़ुल्म इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद पे किये उसे दुनिया तक पहुंचाएंगे जिस से समाज में अमन और शांति कायम रहे |

Thursday 21 September 2017

आज प्रभात वेब न्यूज पोर्टल के उद्घाटन पे एस.एम मासूम ने कहा वेब न्यूज पोर्टल का क्षेत्र व्यापक|


जौनपुर। जन सूचना क्रांति के इस दौर में लोगों को देश-दुनिया को ताजा-तरीन खबरें देने वाले वेब न्यूज पोर्टल जगत में गुरुवार को एक और नाम जुड़ गया। आज प्रभात डाट कॉम  नामक वेब न्यूज पोर्टल का उद्घाटन यशवंत कटरा निकट जेसीज चौराहा स्थित कार्यालय में जौनपुर में वेब न्यूज पोर्टल की नींव रखने वाले प्रख्यात ब्लागर, पत्रकार और इतिहासकार सैय्यद मोहम्मद मासूम ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर सैय्यद मोहम्मद मासूम ने कहा कि अखबारों का अपना अलग महत्व है लेकिन उनका दायरा सीमित है। अखबारों में प्रकाशित होने वाली खबरें एक जिले या क्षेत्र तक ही सीमित रह जाती हैं। वहीं वेब पोर्टल पर खबरें तुरंत देश ही नहीं दुनिया भर तक पहुंच जाती हैं। इसका क्षेत्र बहुत व्यापक है। आने वाले दिनों में यह और भी तेजी से लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस अवसर पर दैनिक आज के ब्यूरो चीफ जय आनंद, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, संजय अस्थाना, गौरव उपाध्याय, श्याम रतन श्रीवास्तव, मोहम्मद शहबाज, गुलाम अब्बास जैदी, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। आज प्रभात के संपादक रमेश सोनी ने आभार व्यक्त किया।

Monday 18 September 2017

आज प्रभात न्यूज़ पोर्टल का शुभारम्भ |


धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात