BREAKING NEWS

Sunday 24 September 2017

35 फीसदी ने परीक्षार्थियों ने छोड़ दी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2017 

जौनपुर। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2017 रविवार को जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गई। फीसदी से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी 37 केंद्रों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरा सरकारी अमला परीक्षा के चलते दिन भर हलाकान रहा। परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन और ड्यूटी मेें लगाए गए अधिकारियों ने राहत की सांस ली। परीक्षा केंद्रों के आस-पास काफी भीड़-भाड़ रही।

दो पालियों में हुई इस परीक्षा में कुल 17548 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होना था जबकि सम्मिलित हुए महज 11322। यानी 6226 इस प्रतियोगी परीक्षा से तौबा कर ली। पहली पाली में सवेरे 9.30 बजे से 11.30 और दूसरी पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक कड़ी निगरानी व्यवस्था के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान और दारोगा तैनात किए गए थे। परीक्षा पर नजर रखने और परीक्षा सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए दस सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात किए गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से संबन्धित प्रश्न पत्रों के गोपनीय शील्ड पैकेट को कोषागार के डबल लाक से प्रथम सत्र के प्रश्न पत्र प्रात: 6 बजे एवं द्वितीय सत्र के प्रश्न पत्र दोपहर 12 बजे लेकर परीक्षा केंद्रों पर गए और केंद्र व्यवस्थापक को सिपुर्द किया। लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक मुस्तैद रहे।  उन्होंने अपनी देखरेख में प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख-रेख में खुलवाया और ओपनिंग सर्टिफिकेट हस्ताक्षर किए। परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रयुक्त उत्तर-पत्रकों के पैकेट्स स्टैटिक मजिस्ट्रेटों ने अपनी देख-रेख में सील भी कराया। पैकिंग प्रमाण-पत्र पर केन्द्र पर्यवेक्षक के साथ हस्ताक्षर भी किए। इसके पश्चात उत्तर-पत्रकों के गोपनीय पैकेट्स सम्बन्धित डाकघर में पहुंचवाया। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रमेश चंद्र मिश्र, सिटी मजिस्टे्रट और उप जिलाधिकारी सदर बराबर परीक्षा केंद्रों का दौरा कर शुचिता की निगरानी करती रहे। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात