BREAKING NEWS

Wednesday 27 September 2017

सरगना सहित छ: अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

भारी मात्रामें चोरीके सामान व चोरी करनेके उपकरण बरामद
जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना केराकत व जफराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छ: अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद करने हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक केराकत अपराधियों के सुरागरसी हेतु थानागद्दी कस्बा में मौजूद थे। जहां चोरी की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोहनी में कुछ लोग एकत्रित होकर चोरी की घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं तथा पूर्व में की गयी चोरियों से सम्बन्धित माल भी इसी घर में रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा ग्राम सोहनी पहुंचकर गोदाम की घेराबन्दी कर छ: व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिनका नाम हरगेन मुसहर पुत्र स्व. मेटी ग्राम छताव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, साजन बनवासी पुत्र रामाश्रय बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, रामाश्रय बनवासी पुत्र स्व. रामनाथ बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, दीपक बनवासी पुत्र रामलाल बनवासी ग्राम भटपुरवा खुर्द थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, बब्लू कहार पुत्र स्व. रामजतन ग्राम ग्राम ओधनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ एवं राजन बनवासी पुत्र रामाश्रय बनवासी ग्राम सिधौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। उक्त चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में सोने, चांदी के आभूषण एवं चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में गैंग के सरगना हरगेन मुसहर द्वारा बताया गया कि ये मेरा ही मकान है जिसको मैने जल्दी ही जमीन खरीदकर बनवाया है। आज भी हम लोग केराकत में एक सेठ के यहां चोरी करने की योजना बना रहे थे किन्तु पकड़े गये। हम लोगों का एक गैंग है जो जनपद जौनपुर, आजमगढ, वाराणसी व अन्य जनपदों में भी चोरी, नकबजनी एवं रेलवे यात्रियों के साथ जहर खुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया करता है। गैंग का सरगना हरगेन के ऊपर कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना चोलापुर वाराणसी का टाप 10 अपराधी है। जिसके उपर एनएसए/गैगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रशान्त श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक केराकत, उ.नि विनोद कुमार यादव थाना केराकत, उ.नि उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष जफराबाद, का. अनिरुद्ध सुवन त्रिपाठी, का. दीपक मिश्रा क्रांइम ब्रांच शामिल रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात