BREAKING NEWS

Monday 25 September 2017

लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले तीन गिरफ्तार

गत 8 सितंबर को बरसठी थाने में दर्ज कराई थी 2.60 लाख की लूट की एफआईआर
थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, आरोपियों का किया गया चालान


जौनपुर। लेनदारों से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झूठी सूचना देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में दो पड़ोसी जिले भदोही जबकि एक इसी जिले का निवासी है।

गत आठ सितंबर को सुरेश कुमार गौतम निवासी भन्नौर थाना बरसठी ने थाने पर सूचना दी कि रात करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के पलटूपुर तिराहे के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके 2.60 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बरसठी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह एवं क्राइम ब्रांच को खुलासा करने के लिए लगाया। छानबीन में पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि लेनदारों से लिए गए कर्ज लौटाने न पड़ें इसके लिए सुरेश कुमार गौतम ने अपने रिश्तेदारों अस्ती (भदोही) निवासी अजय कुमार गौतम एवं बबलू सरोज के साथ मिल कर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। लूट कराने का आरोप सुरेश ने अपनी पड़ोसन शशिकला पत्नी अमरनाथ गौतम पर उसे फंसाने की गरज से लगा दिया था। शशिकला से सुरेश गौतम का जमीन संबंधी मुकदमा चल रहा है। पूरे साक्ष्य जुटाने के बाद सोमवार को सवेरे करीब पौने नौ बजे पुलिस ने बरसठी थाना क्षेत्र के खोइरी गांव के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिस मोबाइल फोन को सुरेश ने लूटा जाना बताया था, वह और मोटर साइकिल उसके पास से ही बरामद हो गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। पूछताछ में तीनों ने लूट की झूठी कहानी गढऩा कुबूल कर लिया। खुलासा कर गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बरसठी के थानाध्यक्ष के अलावा विवेचक एसआई देवेंद्र प्रसाद साह, स्वाट प्रभारी एसआई विश्वनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस शशिचंद्र चौधरी रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात