BREAKING NEWS

Tuesday 31 October 2017

जयंती पर याद किए गए लौहपुरुष


राष्टï्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार पटेल का जन्मदिन
प्राइमरी स्कूलोंके बच्चोंने निकाली प्रभात फेरी, प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
 
जौनपुर। देश के पहले गृहमंत्री और आधुनिक अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को मंगलवार को उनकी जयंती पर श्रद्धा के साथ याद किया गया। जगह-जगह उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।
कलक्टरेट में विकास भवन परिसर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र ने माल्र्यापण कर देश की एकता और अखंडता अक्षुण्य रखने की शपथ दिलाई। इससे पहले कलक्टरेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने Óमैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू। इसे सभी लोगों ने दोहराया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज ही के दिन सन 1875 में गुजरात के नादियाड लेवा गुर्जर किसान परिवार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था। वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थे। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से किसानों को टैक्स से मुक्ति दिलाई। आजादी के बाद रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक अखंड भारत का निर्माण किया। इसी से उन्हें लौहपुरुष की उपाधि मिली। 15 दिसम्बर 1950 को उनका निधन हो गया।
उन्होंने इन्दिरा गांधी जी के बारे में बताया कि उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था। पाकिस्तान से बांग्लादेश बनवाने के लिए उनकों ऑयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने राजा-राजवाडों के प्रीवीपर्स और उनकी विशेष सुविधाएं समाप्त कर वर्ग भेद को मिटाने का प्रयास किया। जिससे समाज में समानता स्थापित हो सकी। उनकी मृत्यु 31 अक्टूबर 1984 में हुई थी। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम द्वय आर.पी. मिश्र, रामआसरे सिंह, डीडीओ दयाराम, पीडी पी.के.राय, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी आर.पी.यादव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसीप्रकार पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी ने पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, सीएमओ डा. ओ.पी.सिंह, सीएमएस डा. एस.के.पाण्डेय, डीडीओ दयाराम द्वारा महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में मरीजों का फल वितरण किया गया। 

हरि प्रबोधिनी एकादशी आस्था के साथ मनी


घर-घर में महिलाओं ने संपन्न कराया तुलसी विवाह
घरों की हुई आकर्षक सजावट, जमकर छोड़े गए पटाखे
   जौनपुर। हरि प्रबोधिनी एकादशी मंगलवार को शहर और पूरे जिले में आस्था के साथ मनाई गई। इस मौके पर हिंदू मतावलंबियों ने घरों को दीपक, बिजली के झालरों आदि से आकर्षक ढंग से सजाया। रात में जम कर आतिशबाजी भी की। घरों में महिलाओं ने माता तुलसी के विवाह की रस्म भी निभाई।
हरि प्रबोधिनी एकादशी मनाए जाने की मान्यता पौराणिक काल से चली आ रही है। परंपरानुसार ईंख, सिंघाड़ा, शकरकंद, मूली, गुड़ आदि से घर-घर में पूजन हुआ। इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया। घरों ेमें महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान बनाए। सायंकाल घरों और मंदिरों को बिजली के झालरों, दीपकों आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया। उन घरों में तो यह पर्व दीपावली की तरह मनाया गया जहां किन्हीं कारणों से दीपावली नहीं मनाई जाती। उन्होंने घरों की साफ-सफाई की। देर रात तक बच्चे और युवक पटाखे दागते रहे। घरों में महिलाओं ने रात में तुलसी माता का पूरी परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न कराया। ग्रामीणांचलों में भी हरि प्रबोधिनी एकादशी श्रद्धा के साथ मनाई गई। केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, शाहगंज, खेतासराय, खुटहन, बदलापुर, सिंगरामऊ, मडिय़ाहूं, रामपुर, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर, जफराबाद, जलालपुर, त्रिलोचन महादेव, मल्हनी आदि इलाकों में भी यह पर्व हिंदू मतावलंबियों ने पूरी आस्था के साथ मनाया।

पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को पीटा


पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को पीटा
   जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में मंगलवार को सवेरे भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद दुबे (60) अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे। इस पर पड़ोसियो ने एतराज किया। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पिता को पिटता देख सूरज दुबे (25) बचाने आया तो उसे भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। जख्मी पिता-पुत्र को परिजन ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पड़ोसियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

हादसों में दो युवकों की मौत, दो घायल


चंदवक मेें वाहन के बाइक में धक्का मारने से हुआ हादसा 
सिंगरामऊमें टै्रक्टरसे खेतकी जोताई करते समय हुई दुर्घटना 
   जौनपुर। जिले में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। चंदवक थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी और भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। उधर, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में टै्रक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से दोनों पैर कुचल जाने से जख्मी युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
डोभी संवाददाता के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेज्ञ के सेनापुर गांव का बच्चे लाल राजभर (32) पुत्र सुब्बा लाल राजभर अपनी पत्नी किरन (30) और छोटे भाई गुड्डू को मोटर साइकिल पर बैठा कर मंगलवार को सवेरे आजमगढ़ रिश्तेदारी में जा रहा था। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर चंदवक थाना क्षेत्र के कनौरा गांव में पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गया। हादसे में बाइक चला रहे बच्चे लाल राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी किरन और छोटा भाई गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिंगरामऊ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के रतासी गांव का निवासी अंबिका प्रसाद मौर्य (40) पुत्र राम किशोर मौर्य मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे रोटावेटर लगे टै्रक्टर से अपने खेत की जोताई कर रहा था। इसी दौरान रोटावेटर में कोई खराबी आ गई। ट्रैक्टर चालू हालत में छोड़कर अंबिका नीचे उतर कर रोटावेटर में आई खराबी दूर कर रहा था। उसने ट्रैक्टर पर बैठे अपने दस वर्षीय बेटे से रोटावेटर धीरे-धीरे घुमाने को कहा। लड़के ने रोटावेटर चालू करने के साथ हाइड्रोलिक भी गिरा दिया कि अचानक चालू रोटावेटर ने अंबिका के दोनों पैरों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि बेटे ने तुरंत ट्रैक्टर बंद कर दिया लैकिन तब तक अंबिका के दोनों पैर रोटावेटर के अंदर फंस कर क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने रोटावेटर उठा कर अंबिका को बाहर निकाला। परिजन उसे तुरंत सीएचसी बदलापुर ले गये जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। बीएचयू ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

तहसील मुख्यालयों पर लेखपालों का धरना-प्रदर्शन


पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा   
 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जिले की सभी छह तहसील मुख्यालयों पर लेखपालों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर धरना दिया। मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी को सौंपा।
सदर तहसील मुख्यालय पर संघ के अध्यक्ष कृष्णानंद पांडेय के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरना पर बैठने वालों में मंत्री विष्णु नारायण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बहादुर सरोज, उप मंत्री गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनुराग, धीरेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, अरविंद पांडेय, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिकेश विश्वकर्मा, श्रवण चौधरी, कृष्ण चंद्र मौर्य, श्याम बहादुर यादव, राजेश श्रीवास्तव आदि रहे। धरना के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने शासन को छह सूत्री मांग पत्र दिया था। 21 सितंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने संघ के प्रतिनिधमंडल के साथ वार्ता में सभी मांगों को जायज मानते हुए शीघ्र पूरा करने के लिए वार्ता मेें मौजूद मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव राजस्व को निर्देश दिया था लेकिन आज तक मांगें लंबित हैं। धरना की समाप्ति पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी को सौंपा। इसमें मांग की गई है कि लेखपाल की शैक्षिक अर्हता स्नातक और पद नाम राजस्व उप निरीक्षक किया जाए। एसीपी की विसंगति दूर की जाए। लेैखपालों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाए। विशेष परिस्थितियों में लेखपाल के निजी अनुरोध पर प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थानांतरण संबंधी लेखपाल सेवा अधिनियम में संशोधन किया जाए। वर्ष 2001 में चयनित वर्ष 2003-2004 में प्रशिक्षित शासन / राजस्व परिषद की कमी के कारण एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त लेखपालों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील मुख्यालय पर धरना के बाद लेखपालों ने नायब तहसीदार सन्तोष कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष लाल चन्द्र श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष जय शंकर यादव, मन्त्री दुर्गेश यादव, अभिषेक सिंह, नीलम, अमर बहादुर, परमानंद, लालचन्द्र पाण्डेय, सदानंद सहित सभी लेखपाल उपस्थित थे।

शराब पीने को लेकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा



परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, बच्चों के सिर से छिना पिता का साया 
   खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गौरा गजेन्द्रपुर गांव में बीते शनिवार की रात शराब पीने को लेकर हुई मारपीट में बुरी तरह से घायल अधेड़ ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। मौत से घर पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पांच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है। पहले एनसीआर दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठ गई पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाने में जुटी है।
उक्त गांव निवासी तीरथ गौतम (50) मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था। वह शनिवार की रात लगभग 8 बजे मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही दीना से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। दीना ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना देकर उसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मंगलवार को सवेरे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने घटना की लिखित सूचना दिए जाने पर मामले को गंभीरता से न लेते हुए एनसीआर दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। मौत की खबर लगने के बाद थाना पुलिस सकते में आ गई। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष राम मूर्ति यादव ने कहा कि उस समय तीरथ गौतम की स्थिति सामान्य थी। चिकित्सक ने एक्सरे एडवाइज के लिए लिखा था। एक्सरे कराने उसे सोमवार को भेजा गया था। जहां डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया था। शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तीरथ की मौत से उसके तीन पुत्रों अरूण, अरविन्द और बलटू तथा दो पुत्रियां अंतिमा और संतिमा के सिर से पिता का साया छिन गया। पत्नी आशा देवी रो-रोकर बेहाल है। पत्नी और बच्चों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। 

एटीएम कार्ड बदल खाते से 40 हजार उड़ाए


अद्र्ध सैनिक बल के जवान की पत्नी हुई जालसाजी का शिकार 
   डोभी (जौनपुर)। सोमवार को एक जालसाज ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाते से चालीस हजार रुपये उड़ा लिए। महिला ने जालसाजी की लिखित शिकायत बैंक प्रशासन और चंदवक थाना पुलिस से की है। खबर लिखे जाने तक जालसाज का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चंदवक थाना क्षेत्र के चकरा गांव का राकेश सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जवान है। उसकी पत्नी सुमन सिंह सोमवार को चंदवक बाजार में दवा लेने गई थी। पैसे की जरूरत होने पर वह भारतीय स्टेट बैंक के चंदवक बाजार एटीएम से अपने खाते से पैसा निकालने गई। एक हजार रुपये निकालने के लिए उसने मशीन में तीन बार निर्धारित प्रक्रिया पूरी की लेकिन पैसा नहीं निकला। वहीं मौजूद एक युवक ने सहयोग करने की पेशकश की। महिला ने उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया। उसने उसके खाते से एक हजार रुपये निकाल कर दिए लेकिन इसी दौरान कार्ड बदल दिया। सुमन सिंह पैसे लेकर कुछ ही दूर पहुंची थी कि उसके मोबाइल फोन पर आए मैसेज ने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी। मैसेज उसके खाते से चालीस हजार रुपये निकाले जाने का था। जब सुमन सिंह ने एटीएम कार्ड देखा तो वह अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी गांव तेवर, थाना चोलापुर, जिला वाराणसी का था। वह एटीएम पर वापस गई तो वह युवक वहां से नदारद था। तब उसे खुद के जालसाजी का शिकार होने का आभास हो गया। उसने तुरंत इसकी सूचना परिजन को दी। परिजन आए और बैंक तथा थाने में जाकर सूचना दी। बंैक और पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है। जो एटीएम कार्ड जालसाज ने सुमन सिंह को दिया था वह बंद था। खबर लिखे जाने तक पुलिस जालसाज का कोई सुराग नहीं पा सकी है। 

डायरिया से पिता-पुत्री की मौत के बाद चेता महकमा



स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर बांटी दवाएं, ग्रामीणों को किया जागरुक
   सुरेरी (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव में डायरिया की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य लोग पीडि़त हैं। मौतों के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर पीडि़तों को देखा। गांव में दवा का छिड़काव करने के साथ ही बचाव के उपाय बताए। पीडि़तों को जरूरी दवाएं भी दीं।
उक्त गांव निवासी सुनील सिंह (35) पुत्र अमलदार सिंह रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ दिल्ली  रहता था। कुछ दिनों पहले बीमार पडऩे पर परिवार के साथ घर चला आया था। सुनील सिंह व उसकी बेटी अंशिका (6) डायरिया की चपेट में आ गईं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण समुचित उपचार नहीं करा सके जिससे 26 अक्टूबर को अंशिका की मौत हो गई। उसी दिन रात में सुनील सिंह ने भी दम तोड़ दिया। धीरे-धीरे डायरिया ने पूरे परिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पीडि़तों में मृत सुनील का चार वर्षीय पुत्र अंश, पत्नी सोनी देवी (32), माता हुबराजी देवी (55) हैं।  गांव में इस संक्रामक बीमारी के फैलने की आशंका से सोमवार ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना दी। खबर लगते ही महकमा हरकत में आ गया। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव में पीडि़तों का उपचार करने के साथ ही गांव में दवा का छिड़काव किया और ग्रामीणों को बचाव के बारे में जागरूक किया। पीडि़तों का फिलहाल रामपुर पीएचसी में उपचार चल रहा है। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर डा. प्रभात यादव ने बताया कि मेरे संज्ञान में सोमवार को देर शाम यह मामला आया। मंगलवार को मैंने खुद टीम के साथ गांव में जाकर पीडि़तों का उपचार किया। गांव में कोई और पीडि़त नहीं है।

अगलगी में तीन मड़हे खाक, हजारों की क्षति


   केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हौदवा नरहन में मंगलवार को सवेरे अगलगी में तीन मड़हे खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई लेकि न हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। बच्चे अलाव जला कर ताप रहे थे। उसी से निकली चिनगारी से फूलचंद गौड़ के मड़हे में आग पकड़ ली। देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर आग ने  धर्मेंद्र गौड़  और दिलीप गौड़ के भी मड़हों को अपनी चपेट में ले लिया। मड़हे में गैस चूल्हे पर सब्जी पकाई जा रही थी। आग ने सिलेंडर को भी पकड़ लिया। पास-पड़ोस के लोगों ने जुट कर किसी तरह से जलते सिलेंडर को बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों अथक प्रयास कर आग बुझाई लेकिन तब तक मड़हों में मौजूद ठेला, बिस्तर, व गृहस्थी के अन्य सामान राख हो गए। हजारों की क्षति का अनुमान है। 

बेहोशी की हालत में मिला अधेड़


   सुईंथाकला (जौनपुर)। सरपतहा थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गाँव में मंगलवार की सुबह धान के खेत में युवक संदिग्ध स्थिति में अचेत पाया गया। उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईंथाकला में उपचार चल रहा है। जहर खुरानी का शिकार होने की आशकंा जताई जा रही है। धान के खेत में युवक को बेहोशी की हालत में देख कर किसी ग्रामीण ने शोर मचाया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे खेत से बाहर निकाला। उसके पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर निवासी हरिश्चन्द (38) पुत्र दूधनाथ के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के बाद उसे ले जाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खबर पाकर आनन-फानन परिजन भी आ गए। परिजन के अनुसार हरिशचंद्र रोजी-रोटी के सिलसिले में कोलकाता रहता था। वहीं से घर आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शाहगंज स्टेशन से घर आते समय जहरखुरानों ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला कर लूटने के बाद बेहोश की हालत में धान के खेत में फेंक दिया। परिजन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे कादीपुर लेकर चले गए।

पुरानी रंजिश मारपीट, महिला समेत दो घायल


   मछलीशहर (जौनपुर)।  कोतवाली क्षेत्र के सराय चंदन गांव में मंगलवार की सुबह दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में युवती और युवक घायल हो गए। युवती को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगर से सटे सराय चन्दन गाँव में पुरानी रजिश में दो परिवारों के बीच शुरु हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। लाठी-डंडे चलने से बबिता बिंद (22) पुत्री कालिका प्रसाद एवं संदीप कुमार  (25) पुत्र उद्रेश बिंद घायल हो गए। परिजन दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बबिता को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली मेें तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी



   मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। वाराणसी-जंघई-इलाहाबाद रेल प्रखंड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव के पास मंगलवार को दोपहर चलती टे्रन से गिर जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना परिजन को दे दी गई है। इलाहाबाद जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव का जीवन गिरि (35) वाराणसी से मुंबई जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस टे्रन में सफर कर रहा था। वह चलती टे्रन से नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह से जख्मी हो गया। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी में जेब से मिली डायरी से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने उसे ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिजन को हादसे की सूचना दी। परिजन आए और उसे बेहोशी की हालत में ही बेहतर इलाज के लिए इलाहाबाद लेकर चले गए। पुलिस का अनुमान है कि युवक टे्रन के गेट पर खड़ा होकर सफर कर रहा होगा और असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा।

Monday 30 October 2017

भाजपा में टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारा-मारी


                       -----स्थानीय नगर निकाय चुनाव------
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को सबसे अधिक 24 ने ठोंकी है दावेदारी
अन्य दो नगर पालिका परिषदों और छह नपं में टिकट चाहने वाले लगा रहे दौड़  
सपा और बसपा में भी जोर आजमाइश लेकिन कांग्रेस के दिन बहुरते नहीं लग रहे 
   जौनपुर। इसी साल हुए विधान सभा चुनाव में गांवों में भी जनाधार बढ़ाते हुए सूबे में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी शहरी मतदाताओं की पहली पसंद बनी हुई है। यह बात इससे भी साबित हो जाती है कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव में इसी पार्टी के टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारामारी मची है। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी का टिकट चाहने वाले हैं। फिर नंबर आता है बसपा का। कांग्रेस फिलहाल दुर्दिन से उबरती नहीं दिख रही है। टिकट के लिए कहीं कोई जोर आजमाइश करता नजर नहीं आ रहा है। पार्टियों के जिला कार्यालय का माहौल और नेताओं के यहां लगने वाली दावेदारों की कतार भी इसी माहौल को बयां कर रहा है।
जिले की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायत के अध्यक्ष पद ही नहीं वार्ड सभासद के टिकट के लिए भी दावेदारों की भारी-भरकम फौज ने संगठन के जिला और प्रदेश नेतृत्व को बहुत धर्म संकट में डाल रखा है। महिला के लिए आरक्षित नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के लिए टिकट की सबसे ज्यादा 24 दावेदार हैं। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 9 जबकि शाहगंज में 11 टिकट पर अपना दावा जता रहे हैं। नगर पंचायत केराकत में पांच, मडिय़ाहूं में आठ, बदलापुर में तीन, खेतासराय में छह, मछलीशहर में 9 जबकि जफराबाद में सबसे कम दो दावेदार हैं। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय का कहना है कि तीनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम पार्टी का प्रदेश नेतृत्व तय करेगा। दावेदारों में से जिताऊ और पार्टी समर्पित तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सूची बना कर प्रदेश नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। वार्ड सभासदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभासदों पद के प्रत्याशी स्थानीय स्तर पर ही संगठन चयनित करेगा। यह काम तेजी से निबटाया जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया से पहले ही अध्यक्ष व वार्ड सभासदों के उम्मीदवार के नाम तय कर सूची जारी कर दी जाएगी। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्थानीय निकायों में भी अपनी सरकार बनाने के लिए प्राण-प्रण से एकजुट हैं।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज नारायण बिंद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा दस, मुंगराबादशाहपुर में दो और शाहगंज में तीन दावेदार हैं। नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की वह संख्या तक नहीं बता सके। कहा कि सभासद पद के टिकट के दावेदारों के साक्षात्कार मेें व्यस्त हूं। अध्यक्ष पद के दावेदारों की सूची जिला स्तर पर क्रम से बना कर पार्टी के राज्य मुख्यालय भेज दी गई है। पार्टी नेतृत्व से 4 नवंबर को उम्मीदवार का नाम तय कर सूची आने के बाद बता दी जाएगी। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष अमरजीत गौतम भी सिर्फ  नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के लिए पांच और नगर पंचायत बदलापुर के लिए आठ और खेतासराय में चार दावेदार की संख्या बता सके। अन्य दो नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए टिकट चाहने वालों की संख्या भी नहीं बता सके। कहा कि वाराणसी में जोनल बैठक में इसी पर चर्चा हो रही है। मंगलवार को संपर्क करें, बता दूंगा। कांग्रेस स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्र भुवन सिंह सिर्फ नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के लिए पांच टिकट के दावेदारों की संख्या बता सके। बाकी दो नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में टिकट चाहने वालों की संख्या भी गिना नहीं सके। 

हत्यारोपी पति, पत्नी व पुत्र को आजीवन कारावास


उलाहना देने पर गोली मार कर की थी हत्या
   जौनपुर। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव में लगभग सत्रह साल पूर्व उलाहना देने गई निर्मला देवी को ईंट पत्थर से घायल कर व गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति, पत्नी व पुत्र को दोषी करार देते हुए सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम की अदालत ने आजीवन कारावास एवं दो-दो लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव निवासी सोमेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 फरवरी 2001 की सुबह नौ बजे उनकी मां निर्मला देवी पड़ोसी विष्णु कान्त और उनकी पत्नी कविता देवी से छींटाकशी का उलाहना व शिकायत करने गयी। जिस पर विष्णु कान्त व कविता ने गालियां देते हुए ईंट पत्थर चलाया और अपने पुत्र दीपक को गोली मारकर हत्या करने के लिए ललकारा। दीपक ने लाइसेन्सी बन्दूक से फायर कर दिया जो निर्मला देवी के सर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। दौरान ईलाज सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना करके तीनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जवाहर लाल यादव व ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने कुल ग्यारह गवाह कोर्ट में परीक्षित कराया। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए भादवि की धारा 302 के अन्तर्गत आजीवन कारावास तथा दो-दो लाख रूपये अर्थदंड से दंडित किया।

पुरातन संस्कृतिसे विद्यार्थियों जोडऩा होगा: प्रो. गौतम


पूर्वांचल विश्वविद्यायमें 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का समापन 
 
   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेशरैया हाल में भारत में प्राचीन शिक्षा पद्धति व एकात्म मानववाद और भारतीय मूल्य विषय पर  सत्र का आयोजन किया गया।
विभिन्न सत्रों में मुख्य वक्ताओं के क्रम में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि आज के दौर में गुरु शिष्य के संबंधों की पुरातन संस्कृति समाप्त हो गई है। विलुप्त हुई संस्कृति को नई पीढ़ी से पुन: जोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों की नकल कर शिक्षा का निजीकरण कर दिया गया। धनवान व्यक्तियों ने शिक्षा को उद्योग बना दिया है और आज यह लाभ के केंद्र तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता मिली है लेकिन बहुत सारे ऐसे नियम हैं जिससे सहायता प्रभावित हो रही है। अरुंधति वशिष्ठ अनुसन्धान पीठ के निदेशक डा. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत में पुरातन व्यवस्था के अंतर्गत शिक्षा ऐसी थी जिससे मोक्ष मिलता था लेकिन आज के युग में शिक्षा का उद्देश्य बदल गया है। आज शिक्षा के बिना सर्वांगीण विकास संभव नहीं है और इसके मूल को समझने की आवश्यकता है। वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला ने कहा कि छात्र राजनीति गलत दिशा में जा रही है। राजनीतिक पार्टियों के छात्र संघ में हस्तक्षेप पर रोक लगनी चाहिए। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  के गणित के प्रो. डा. एसके मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में उच्च शिक्षा के लिए बहुत कम बजट है। भारत में जहां कुल बजट का 1.5 5 प्रतिशत है वहीं चाइना में 15.72 प्रतिशत बजट की व्यवस्था है। सरकारों को उच्च शिक्षा में सुधार के लिए इस बजट को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने देश में उच्च शिक्षा की स्थिति पर विस्तार से अपनी बात रखी। अध्यक्षीय संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी सबसे महत्वपूर्ण है। उनके बिना कोई संस्थान सजीव नहीं हो सकता। ऐसे में ऐसी विश्वविद्यालय शिक्षा पद्धति निर्मित हो जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके। उन्होंने राज्य विश्वविद्यालयों को अनुदान बढ़ाने पर भी जोर दिया। सम्मेलन के संयोजक डा. अविनाश पर्थिडेकर ने  तीन दिवसीय सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डा. मुराद अली ने किया। इस अवसर  पर डा. विनोद सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. बीडी शर्मा, डा. आरएन ओझा, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, डा. हिमांशु सिंह, डा. राजेश शर्मा, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. सुशील सिंह समेत तमाम उपस्थित रहे।

विकासके लिये प्रतिबद्धहै भाजपा: रीता बहुगुणा जोशी


भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
जफराबाद। लाभार्थियों की पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना ही भाजपा का उद्देश्य रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देश से लेकर पंचायत स्तर तक के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उक्त बातें प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र ने कही।
वे सोमवार को एमएच कान्वेट स्कूल जफराबाद के प्रांगण में आयोजित भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि आज योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता के खाते में सीधे जा रहा है। ऐसे में यदि इस नगर पंचायत में भाजपा का चेयरमैन चुना जाता है तो नगर का सम्पूर्ण विकास सम्भव है। जफराबाद कस्बे के विकास में कहीं से कोई भी रुकावट न आने पाय, इस हेतु कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें, क्योंकि भाजपा का चेयरमैन बनाने का यह अनुकूल समय है। इसके पूर्व केराकत विधायक दिनेश चौधरी, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, अशोक श्रीवास्तव ने भी अपने सम्बोधन में भाजपा के चेयरमैन बनने पर जफराबाद नगर पंचायत की सूरत बदल जाने का भरोसा दिलाया साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं अब तक की उपलब्धियों को गिनाया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का भाजपा नेता प्रवीण सिंह, सूबेदार सिंह, जबिन्दर साहू, विवेक सिंह, शीतला प्रसाद गिरि, प्रेमचन्द वकील, बल्लू मोदनवाल, गुलाब मधुकर, आशीष गिरि, अविनाश सिंह, अफसरी बानो, पूर्व चेयरमैन मनोरमा श्रीवास्तव, संदीप अग्रहरि, विकास यादव,, उमेश श्रीवास्तव आदि ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने तथा संचालन डा. अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर जफराबाद कस्बे के संभ्रान्त नागरिकगण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री, उ.प्र ने केराकत से जफराबाद आते समय लाडनपुर निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण सिंह के आवास पर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया।

तांत्रिक बन कर आए ठग सात लाख के जेवर ले उड़़े


भुक्तभोगी परिवार पीट रहा माथा, खेतासराय नगर में हुई घटना 
जौनपु। नगर के वार्ड नंबर-9 गोला बाजार में शनिवार की शाम तांत्रिक बन कर आए ठग एक परिवार को सात लाख रुपये के जेवर की चपत लगा गए। मंत्रोच्चार करते हुए बात-बात में मति भ्रम कर आसानी से चलते बने। सोमवार को सवेरे इसका खुलासा हुआ। परिवार के साथ अब पछताए क्या होत जब चिडिय़ा चुग गई खेत वाली कहावर्त चरितार्थ हो गई। 
उक्त वार्ड की शीला देवी (50) पत्नी दिनेश चन्द्र बरनवाल शनिवार की दोपहर बाजार में खरीददारी करने निकली थीं। बाजार में ही उन्हें एक किशोर मिला और कहा कि माता जी आप लंगड़ा के क्यों चलती हैं। घुटनों में दर्द है क्या? शीला देवी अपनी और अपने पति का दुखड़ा उसे सुनाने लगीं। बताया कि मेरे पति मुझसे अधिक बीमार रहते हैं। काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं। तभी एक व्यक्ति आया और खुद को तांत्रिक बताते हुए किशोर पर भड़क गया। बात ही बात में उक्त महिला का भरोसा हासिल कर लिया। किशोर ने बताया कि मेरे माता-पिता इसी तरह बीमार रहते थे। इन्हीं ने उन्हें ठीक कर दिया है। इसके बाद  किशोर वहां से चला गया। तांत्रिक ने महिला से कहा आप के परिवार पर शनिदेव का संकट है। घर का सब सोने का आभूषण लेके आओ सोने के आभूषण से सब संकट खत्म कर दूंगा। सिर्फ सोने के जेवर ही लाना क्यों कि शनिदेव का संकट सिर्फ सोने के जेवर पर है। साथ ही यह भी हिदायत दी कि जेवर इस तरह से लाना कि किसी को पता न चले। अन्यथा टोका-टाकी कर देने पर और सूर्य अस्त हो जाने पर मन्त्र बेअसर हो जाएंगे। उसकी बातों में आकर शीला देवी घर गई और अपना तथा अपनी 3 बेटियों सहित घर में मौजूद कभी सात लाख रुपये मू्ल्य के आभूषण लेकर मार्केट तांत्रिक के पास पहुंच गई। जेवरों में एक हार, चार चेन, छ: अंगूठी, दो झाला, दो मांग टीका, दो कंगन, दो झुमका, एक नेकलस, चार नाक की कील आदि थे। उसने सब ठग के हवाले कर दिया। तांत्रिक का एक अन्य सहयोगी अपने भी कुछ आभूषण ले आया और तांत्रिक के आदेशों का पालन करने लगा। तांत्रिक ने कहा आंख बन्द करके दोनों लोग ओम  नम:शिवाय का मंत्र पढो और खुद भी पढऩे लगा। इसी दौरान उसने शीला देवी के सभी आभूषण निकाल कर डिब्बे में मिट्टी आदि भर दिया और धागे से डिब्बा बांध दिया। फूल देकर कहा कि घर जाओ सोमवार की सुबह सूरज निकलने से पहले मन्त्र पढ़ते हुये थाली में फूल व तंत्र मंत्र के सामान के साथ खोलना। इस दौरान हनुमान जी के मंदिर में अगरबत्ती जलाते रहना मैं अगले हफ्ते पुन: आऊंगा। तब मुझे अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में बताना। इसके बाद दोनों चलते बने। जाते-जाते चेताया कि यदि किसी को हमराज बनाया तो कष्ट से मुक्ति नहीं मिलेगी। डरी सहमी महिला ने सोमवार को जब डिब्बा खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने देखा कि सोने के सभी जेवर नदारद हैं। महिला ने पूछने पर बताया कि ठगों ने उसे कुछ सुंघा दिया था जिससे उसे मति भ्रम हो गया था। घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं।

मधुसूदन जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष बने


 
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में वर्ष 2018 के लिए आम चुनाव कराया गया। जिसमें क्रमश: मधुसूदन बैंकर, प्रदीप सेठ व अभिताश गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किया तथा चयन को प्राथमिकता देते हुए प्रदीप सेठ व अभिताश गुप्ता द्वारा मधुसूदन बैंकर को अपना समर्थन दे दिया और संस्था की सर्व सम्मति से मधुसूदन बैंकर को अगले सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभ कामना देते हुए कहा जिस तरह से जेसीआई क्लासिक मण्डल व राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई क्लासिक का सम्मान बढ़ाया है। वैसे ही अगले सत्र में इससे ज्यादा संस्था का नाम रौशन हो। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि पद की गरिमा को बनाते हुए अपने जिम्मेदारियों के साथ पूर्ण न्याय करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर संस्था के द्वारा कार्तिक सेठी को सचिव, रेनू बैंकर को जेसीरेट चेयरपर्सन, संस्कृति साहू को जेजे चेयरपर्सन व राजेश अग्रहरि को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में अमित पाण्डे, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, शिवम सिंह, अमित सेठ, शुभम, यश बैंकर, मनीष गुप्ता, गणेश साहू, विष्णू सहाय, डा. राजबहादुर, श्रवण कुमार, नीरज अग्रहरी, अजय गुप्ता, राजेश किशोर, मनोज शर्मा, राजकुमार कश्यप, संजीव साहू, अमन श्रीवास्तव, शुभम सेठ व जैनुल आब्दीन आदि उपस्थित रहे।

पार्टी की रीढ़ होतेहैं कार्यकर्ता: रमेश मिश्र


बदलापुरमें भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
 
   बदलापुर (जौनपुर)। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर बदलापुर में निकाय चुनाव में कामयाबी हेतु भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि संगठन नगर पंचायत चुनाव में जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगा उसे आप जिताने के लिए जी-जान लगा देंगे।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा जीती तो बदलापुर नगर पंचायत में विकास की गंगा बहा दी जाएगी। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करती है। ऐसी स्थिति में पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी निकाय चुनाव के मद्देनजर लोगों को इस बात की जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास कार्य के साथ ही सभी पहलुओं पर खरी उतर रही है। कार्यक्रम संचालन जय कुमार सिंह व अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने की। सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र, आशीष सिंह, वैभव सिंह, अमित मिश्रा, राजेश दुबे, पवन पांडेय, सत्यम सिंह, धनंजय सेठ, सुनील मोदनवाल, सुशील निगम, ज्ञानेंद्र सिंह, हर्षित शुक्ल, मुन्नू मौर्य, सुरेश शुक्ल, अजय सिंह, दिनेश सिंह, राजेश साहू, सन्तोष जायसवाल, सन्तोष निगम, योगर्ष पांडेय, सुरेश चौहान सहित पार्टी उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्ष का निधन


   डोभी (जौनपुर)। स्थानीय श्री गणेश राय पीजी कालेज  कर्रा के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा. आरपी सिंह का इलाज सोमवार को सवेरे निधन हो गया। उन्होंने वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में अंतिम सांसें लीं। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। काफी समय से बीमार चल रहे डा.आरपी सिंह को कुछ दिन पहले हालत बिगडऩे पर वाराणसी में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। शोक में पीजी व इंटर कालेज बंद कर दिया गया। प्रबन्धक सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डा. जोखन सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. अनिल सिंह, डा. उमा शंकर सिंह, रवींद्र सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना जताई है।

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: दिनेश टंडन


जन कल्याण समिति ने 14 शिक्षकों को किया सम्मानित 
समिति का उद्देश्य समाज हितमें कार्य करना: शिवा वर्मा 
 
   जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों की प्रतिभा निखार कर अनुशासित नागरिक के जरिए समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण करता है। वह किला रोड स्थित शिवम अतिथि गृह में पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति हमाम दरवाजा (पंजाबी कालोनी) के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार जैसा और बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। अर्थात शिक्षक उन्हें जैसा चाहे वैसा संवार सकता है। शिक्षकों को अपने दायित्व निर्वहन के लिए सदैव सचेष्ट रहना चाहिए। ऐसा करके वे राष्ट्र और समाज के प्रति अपना सच्चा योगदान कर सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे मंडलाध्यक्ष वाराणसी जन कल्याण समिति उमेश चंद्र ने कहा शिक्षक देश के नव निर्माण में अहम योगदान कर सकते हैं। आवश्यकता है कि शिक्षक बेहतर शिक्षा देकर युवाओं की ऐसी फौज तैयार करें जो देश को नई दशा और दिशा दे सकें। समिति के संस्थापक शिवा कुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी स्व. पन्ना लाल की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। समिति का उद्देश्य निर्धनों और असहायों को वस्त्र मुहैय्या कराना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी करना, गर्मी के मौसम में नि:शुल्क प्याऊ लगवाना और पौधरोपण आदि करना है। समारोह में शिव प्रसाद पांडेय, मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, विनय जांडवानी, ओम प्रकाश यादव, श्याम बाबू वर्मा, मोहम्मद शाहिद अली शोला जौनपुरी, वसीम हैदर, फात्मा रजिया नसरीन सहित 14 शिक्षकों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेंहदी रजा ने किया। इस अवसर पर विनोद कुमार, हिमांशु वर्मा, पशुपति वर्मा, राधेश्याम, संतोष सेठ, रंजीत कुमार, ज्योति वर्मा, गौरव भगत आदि मौजूद रहे। समिति के संस्थापक शिवा वर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।  

अन्जुमन हुसैनिया की तारीखी शब्बेदारी 4 नवम्बर को


   जौनपुर। शशमाहे मुजाहिद और असीराने जिन्दाने शाम की याद में अन्जुमन हुसैनिया की कदीम तारीखी शब्बेदारी (74वां साल) 4 नवम्बर शनिवार को मोहल्ला बलुआघाट स्थित मकबूल मंजिल में आयोजित की गयी है। शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलामे पाक से होगा। तत्पश्चात शायरे अहले बैत हेलाल नकवी लखनवी और तनवीर जौनपुरी बारगाहे इमाम में नजरान-ए-अकीदत पेश करेंगे। इसके फौरन बाद सोजख्वानी हमनवा मो. मुस्लिम पढ़ेगे। बाद खत्म सोजख्वानी हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. हैदर रजा जैदी बिजनौर मजलिस को सम्बोधित करेंगे। बाद खत्म मजलिस बाहर से आयी हुई मेहमान अंजुमनें अन्जुमन जीनते अजा दस्त-ए- सज्जादिया पटना बिहार, गुन्च-ए-इस्लाम सिरसी मुरादाबाद, शैदाए हुसैनी मेनन सादात बिजनौर, हैदरयिा मनिहारपुर सुल्तानपुर, रौनके इस्लाम जलालपुर तथा जाफरिया मित्तूपुर आजमगढ़ तथा मुकामी अंजुमनें रात भर नौहा व मातम करेंगी। उक्त जानकारी अंजुमन हुसैनिया के सदर डा. जौहर अली खां ने दी है।

चोरी की बोलेरो और 5 बाइक बरामद


अंतरजनपदीय गिरोह के 5 सदस्य बंदी, एक फरार   
चोरीके 13 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप भी मिला
   जौनपुर। जिले की पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की एक बोलेरो, पांच मोटर साइकिलें, 13 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोरों में चार अंबेडकर नगर जबकि एक सुल्तानपुर जिले का मूल निवासी है। फरार अभियुक्त की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहा और खेतासराय थानों तथा क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम सोमवार को सरपतहा थाना क्षेत्र में अपराधियों की सुराग पतारसी में जुटी थीं। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सफेद रंग की बिना नंबर की चोरी की बोलेरो के साथ अंतर जनपदीय चोर गिरोह के छह सदस्य डेहरी मोड़ के पास मौजूद हैं। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस दल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर ली। पांच को पुलिस ने धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक विजय नोना उर्फ बसंतू निवासी मगरसन कला थाना करौंदी, जिला सुल्तानपुर हाल पता ग्राम कोरियाडीह थाना सरपतहा है। चार अन्य वड्डू नोना, दिनेश नोना, अजय नोना और मंगल नोना अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले हैं। पूछताछछके दौरान आरोपियों ने अपने फरार साथी का नाम व पता बताया। फरार लवकुश नोना मूल निवासी मेथोपुर वरनौली, थाना करौंदी कला, जिला सुल्तानपुर हाल पता शाहपुर, जलालपुर, अंबेडकर नगर है। बोलेरो से पुलिस को एक लैपटॉप और तेरह मोबाइल फोन मिला। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार आरोपी विजय नोना के घर से चोरी की पांच मोटर साइकिलें बरामद की।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सरपतहा अरविंद पांडेय, थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव के अलावा एचसीपी प्रदुम्न यादव, कांस्टेबलगण रामकृत यादव, अमित सिंह, अंगद चौधरी, अरविंद पाठक, रिंकू, बृजेश साहनी, सुरेश कुमार, लाल बहादुर यादव रहे। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश कर पूछताछ की। आरोपियों ने कुबूल किया कि वे क्षेत्र में घूम कर वाहन और मोबाइल फोन की चोरी करते हैं। ग्राहक तलाश कर उसे बेच देते हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। उन्होंने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी। आरोपियों का विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।

..
चोरी के बरामद वाहन 
 
जौनपुर। गिरोह के पास से बरामद चोरी के वाहनों का विवरण निम्न है। बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो चेसिस नंबर एचएआईएक्सए-2 जी, अस्पष्ट ए 5 बी 63900, इंजिन नंबर जीएफए-4 ए-17639। बिना नंबर की अपाचे इंजिन नंबर-ओई 6 बीजी 2075732, चेसिस नंबर एचडी 634 केई 63 जीबी 05345। हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 62 एन 0093, इंजिन नंबर 06 के 15 ई 58900, चेसिस नंबर 06 के 16 एफ 56। ुबिना नंबर की हीरो एचएफ इंजिन नंबर एचए 11 ईएन 179 जीओ 9269, चेसिस नंबर एचबीएलएचकेआर 232 एच 9 जी 40068। हीरो पैशन प्रो यूपी 62 एके 5046 इंजिन नंबर एचए 10 ईएनसीएचए 30843, चेसिस नंबर एचबीएलएच ए 10 एडब्ल्यूसीएचएच 503। सुजुकी मैक्स-100 नंबर यूपी 45 ए 3140 इंजिन नंबर 110514981659, चेसिस नंबर 1105 एफ 927784।

टै्रक्टर की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत


केराकत कोतवाली के कदहरा गांव में हुआ हादसा 
मुफ्तीगंज (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कदहरा गांव में रविवार की रात टै्रक्टर की चपेट में आने से दूसरे ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई। तीन-चार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी कोतवाली क्षेत्र के देवाकलपुर गांव का निवासी राधेश्याम यादव (42) कदहरा गांव स्थित संतोष सिंह के ईंट भट्ठे पर टै्रक्टर ट्राली पर मिट्टी लाद कर गिराने गया था। मिट्टी गिराने के बाद राधेश्याम यादव और कुछ अन्य लोग वहीं बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र पाठक का टै्रक्टर ट्राली में मिट्टी लाद कर तेज गति से गिराने आया। टै्रक्टर चालक उसी गति से टै्रक्टर बैक करने लगा। अन्य लोगों ने तो फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचा लिया लेकिन राधेश्याम यादव कुचल जाने से बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद टै्रक्टर चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना राधेश्याम यादव के परिजन और ईंट भट्ठा मालिक को दी। उसके परिजन आ गए और आखिरी सांसें गिर रहे राधेश्याम यादव को  आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई बाबू राम यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। 

भाकियू का कलक्टरेट में धरना-प्रदर्शन


जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
 
जौनपुर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर कलक्टरेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को सौंपी।
झंडा-बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए कलक्टरेट में एकत्र हुए यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्श किया और धरना पर बैठ गए। इस मौके पर हुई सभा को किरन शंकर, अवध नारायन यादव, नीरज श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार मौर्य, सुशीला देवी, सोहन लाल, भैया लाल, रवींद्र कुमार सोनी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता अशोक कुमार पांडेय और संचालन भूलन बौद्ध ने किया। धरना के अंत में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें मांग की गई है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन का मूल्य कम और नियमित रूप से वितरण सुनिश्चित किया जाए। खेत मजदूरों को कम से कम दो सौ दिन काम और 300 रुपये मजदूरी दी जाए। कृषि में ठेका निगमीकरण बंद किया जाए। सहकारी समितियों के माध्यम से विपणन नेटवर्क को बढ़ावा दिया जाए। दलित उत्पीडऩ अधिनियम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। अल्पसंख्यकों पर हिंसा रोकी जाए। भीम सेना के नेता चंद्रशेखर को रिहा किया जाए। खेतिहर मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए। सभी सुविधाओं को आधार से न जोड़ा जाए। श्रमिकों को कम से कम तीन हजार और साठ वर्ष से ज्यादा उम्र के मध्यम गरीब किसानों, कृषि श्रमिकों तथा ग्रामीण कारीगरों को कम से कम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सहकारी समितियों में आठवें दिन भी लटके रहे ताले




सचिवों और कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर धरना जारी
 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले की समस्त साधन सहकारी समितियों में आठवें दिन भी ताले लटके रहे। हड़ताली कर्मचारियों और सचिवों ने कलक्टरेट परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया।
धरना के दौरान सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने कहा कि  सेवा की भावना से समितियों के सचिव और कर्मचारी किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक मुहैय्या कराते हैं। किसान हित में समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद करते हैं लेकिन उन्हें वेतन के रूप में सरकार फूटी कौड़ी नहीं देती। समितियों के व्यवसाय पर जबरन पांच फीसदी जीएसटी की वसूली की जा रही है। सरकार हमें व्यावसायिक वर्ग में डाल कर जबरन कमीशन पर कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्रति माह प्रति समिति वेतन के रूप मेें पचीस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। इस समय चना, मटर, आलू एवं गेहूं की बोआई और एक नवंबर से धान की खरीद होनी है लेकिन हड़ताल के कारण हम किसानों का सहयोग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने किसानों से हड़ताल को सहयोग और समर्थन देने की अपील की। कहा कि जब तक सरकार वेतन की समुचित व्यवस्था नहीं करती है तब तक हड़ताल चलती रहेगी। धरना पर बैठने वालों में जिला उपाध्यक्ष रामनाथ सोनकर, मंत्री बनवारी यादव, विजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र यादव, आरके सिंह, सुरेंद्र यादव, लालचंद्र राय, यतींद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, बजरंगी यादव, मोहर्रम अली, सुरेंद्र सिंह आदि रहे। 

छात्र संघ चुनाव के लिए तिथि सुझाए प्रशासन


   जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन ने कालेज के छात्र संघ के चुनाव के लिए जिला प्रशासन से सुविधानुसार कानून व्यवस्था के मद्देनजर तिथियों का निर्धारण करने का आग्रह किया है। प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय प्रशासन पर छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए काफी दबाव है। महाविद्यालय प्रशासन चुनाव कराने के लिए तैयार है। पत्र में जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए तिथियां सुझाए ताकि महाविद्यालय प्रशासन उसी के हिसाब से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर सके।

श्रद्धांजलि सभा आज


   जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कालेज की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह की पुण्य तिथि  के अवसर पर 31 अक्टूबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11 बजे कालेज के मारकंडेय सिंह सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने की अपील की है।

Sunday 29 October 2017

गैंग रेप के पांच आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार



सरपतहा थाना क्षेत्रसे 8 दिन पूर्व अगवाकर कियाथा सामूहिक दुष्कर्म 
फर्जी नंबर लगी बोलेरो, दो तमंचा और चोरी के अन्य सामान बरामद 
जौनपुर। जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो लूट और चोरी की घटनाओं के साथ ही महिलाओं को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म करता था। इसी गिरोह ने गत 20 अक्टूबर की रात में सरपतहा थाना इलाके में ननिहाल में आई युवती को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से फर्जी नंबर लगी बोलेरो, तमंचा, कारतूस, चाकू, दो हजार रुपये नकद और गैंग रेप की पीडि़ता का दुपट्टा बरामद हुआ है। गिरोह ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहा और खेतासराय थानों की पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे सरपतहा थाना क्षेत्र में मौजूद थीं। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि भगासा की तरफ से एक बोलेरो आ रही है जिसका आगे का शीशा टूटा हुआ है। उस पर सवार बदमाश चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही घर के बाहर सो रही महिलाओं और युवतियों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म करते हैं। तुरंत सक्रिय हुई पुलिस टीम ने भगासा-गौसपुर मार्ग पर घेराबंदी कर ली। करीब साढ़े चार बजे संदिग्ध बोलेरो के आती दिखी। पुलिस दल को देखते ही बोलेरो चालक पीछे मोड़ कर भागना चाहा लेकिन नाकाम रहा। एक बदमाश ने पुलिस को लक्ष्य कर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए बोलेरो और उसमें सवार सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में इश्तियाक कंकाली उर्फ निन्हें उर्फ नन्हें, हारुन कंकाली उर्फ पप्पी निवासी अढऩपुर, चंद्रभान उर्फ भाने उर्फ  भानू निवासी बघरवारा, सोनू लोना निवासी अतरडीहा थाना सरपतहा और राज नारायण उर्फ बब्लू निवासी भरारी कोतवाली शाहगंज हैं। इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी बोलेरो, दो तमंचे, कारतूस, चाकू, दो हजार रुपये, चोरी का मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेग्यूलेटर बरामद हुआ। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गैंग रेप पीडि़ता का दुपट्टा भी बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने रविवार को गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने पेश कर पूछताछ की। आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने 20 अक्टूबर की रात में सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आई किशोरी को अगवा किया था। उसके साथ तीन साथियों ने दुष्कर्म किया था। उसी रात असैंथा पट्टी से ठेले पर रखा सिलेंडर, गैस चूल्हा, मोबाइल फोन आदि चोरी कर लिया था। इससे पहले 13 जून की रात में संसार पट्टी गांव से एक किशोरी को अगवा किया था लेकिन पुलिस वाहन का हूटर सुन कर उसे छोड़ कर भाग गए थे। इससे पहले पांच जून को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की रुधौली शाखा में चोरी की नीयत से मेन गेट का ताला तोड़ा लेकिन पुलिस वाहन का हूटर सुन कर भाग गए। दस जुलाई की रात में बैंक के गलियारे की खिड़की में लगी ग्रिल काट कर अंदर घुसे लेकिन सेफ रूम में घुसने में नाकाम रहे। 10 अक्टूबर को रुधौली बाजार में किराना की दुकान में नकब लगा कर 73 हजार रुपये की चोरी की जिसे आपस में बांट लिया गया। बदमाशों ने खुलासा किया कि बरामद बोलेरो का वास्तविक नंबर यूपी 62 एएल-5671 है जिस पर फर्जी नंबर यूपी 50 बीसी-5670 लगाकर वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सरपतहा अरविंद पांडेय, थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव, सर्विलांस प्रभारी शशि चंद्र चौधरी और उनके सहयोगी कांस्टेबल रहे। बता दें, किशोरी ने पुलिस को दिए गए बयान में गैंग रेप से इनकार किया था लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमें में गैंग रेप की धारा जोड़ दी थी।

अपनों ने ही की थी ऊषा की नृशंस हत्या


कोतवाली पुलिस ने देवर-देवरानी और जेठ के बेटे को दबोचा 
पुरानी रंजिश और रुपये के लेन-देन का विवाद बना था कारण  
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर हाय (शकरमंडी) में ऊषा मौर्य नामक महिला की हत्या किसी गैर ने नहीं अपनों ने ही की थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चौथे दिन खुलासा कर देवर, देवरानी और जेठ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस दहला देने वाले हत्या कांड के राजफाश में खोजी कुत्ते ने अहम भूमिका निभाई। ऊषा मौर्या की हत्या पुरानी रंजिश और रुपये के लेन-देन के विवाद में की गई थी।
उक्त मोहल्ला की ऊषा मौर्या (35) पत्नी त्रिभुवन मौर्य की गत 26 अक्टूबर को सवेरे करीब दस बजे उसके घर में ही दूसरे तल पर कमरे में चाकू से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई थी। कमरे में बेड को आग लगा दी गई थी। इस दुस्साहसिक वारदात को शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने चुनौती के रूप में लेते हुए खुद छानबीन में जुट गए। मिले सुरागों के आधार पर रविवार को कोतवाल ने देवर लक्ष्मी शंकर मौर्य, उसकी पत्नी अंजू मौर्या और जेठ के बेटे अश्विनी उर्फ सोनू मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबलगण सुरेश सिंह एवं अनंत सिंह तथा महिला आरक्षी श्वेता साहू रहीं।
शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने बताया कि त्रिभुवन मौर्य और उसके छोटे भाई लक्ष्मी शंकर के परिवार के बीच पुरानी रंजिश और लेन-देन का विवाद चला आ रहा था। इसे लेकर अक्सर लक्ष्मी शंकर मौर्य के परिवार और त्रिभुवन मौर्य की पत्नी ऊषा के बीच झगड़ा होता था। त्रिभुवन मौर्य ने लक्ष्मी शंकर को एक लाख बीस हजार रुपये उधार दिए थे। लक्ष्मी शंकर मौर्य ने अपनी मां से स्कूल के लिए जमीन की वसीयत बिना घर वालों की रजामंदी के करा ली थी। पता चलने पर त्रिभुवन मौर्य ने वसीयत निरस्त करा दी थी। उधार दिए गए रुपये वापस मांगने और वसीयत निरस्त कराने ने आग में घी का काम किया। घटना के दिन सवेरे भी ऊषा मौर्या और लक्ष्मी शंकर के परिवार के बीच विवाद हो गया था। त्रिभुवन मौर्य के सब्जी लेकर मंडी और उसके बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद दंपती ने ऊषा का काम तमाम करने की योजना बना डाली।  लक्ष्मी शंकर मौर्य ने अपने बड़े भाई घनश्याम के बेटे अश्विनी उर्फ सोनू मौर्य को भी बुला लिया। तीनों ने मिल कर ऊषा मौर्या की गला रेत कर हत्या कर दी। गेट बंद कर दिया ताकि आवाज बाहर न जाए। पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी या लूट की वारदात दिखाने की गरज से किचन में भरा सिलेंडर लाकर बेड पर आग लगा दी। आलमीरा खोल कर सामान बिखेर दिए। छानबीन में मदद के लिए मौके पर बुलाया गया खोजी कुत्ता जब अंजू मौर्या के घर, किचेन और शरीर के इर्द-गिर्द ही मंडराता रहा, उसी समय पुलिस को उस पर संदेह हो गया था लेकिन पारिवारिक सदस्य होने के नाते शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने तुरंत हाथ नहीं डाला। पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

छप्पर आग से झुलसे अबोध जुड़वा भाई-बहन की मौत


घर में कोहराम, गांव में मातम का माहौल, सरपतहा थाना के भगासा गांव की घटना  
सुईंथाकला (जौनपुर)। सरपतहा थाना इलाके के पटखौली (भगासा) गांव शनिवार को लालटेन जलाते समय असावधानी के चलते छप्पर में आग लगने से बुरी तरह से झुलसे अबोध जुड़वा भाई-बहन की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव क माहौल मातमी हो गया है।
उक्त गांव निवासी कृपा शंकर पाठक की पत्नी रोशनी के लिए दरवाजे पर रहायशी छप्पर में लालटेन जला रही थी। लालटेन जलाते समय असावधानी के चलते मिट्टी का तेल छलक गया और माचिस जलाते ही छप्पर में आग पकड़ ली। छप्पर में खेल रहे कृपा शंकर पाठक के दो वर्षीय जुड़वा बच्चे बेटा शिवांश और बेटी शिवांगी आग की चपेट में आ गए। पलक झपकते ही छप्पर धू-धू कर जलने लगा। घर और पास-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझाई लेकिन तब तक दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे। परिजन आनन-फानन दोनों को उपचार के लिए शाहगंज ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय शिवांश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टरों ने शिवांशी को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों जुड़वा अबोध बच्चों की मौत से जहां कृपा शंकर पाठक के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। 

राम सरन और भीष्म पितामह पर्यवेक्षक मनोनीत


होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मेलन 
जौनपुर। उ.प्र. होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन की जिला इकाई ने खुटहन के कंपनी कमांडर राम सरन यादव और सहायक कंपनी कमांडर (नगर-प्रथम) भीष्म पितामह यादव को जिला नोडल पर्यवेक्षक अधिकारी मनोनीत किया है। यह मनोनयन रविवार को कलक्टरेट परिसर में होमगाड्र्स सम्मेलन एवं बैठक में सर्वसम्मति से किया गया।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव ने कहा कि राम सरन यादव और भीष्म पितामह यादव की कर्मठता और समय का पाबंद होने के नाते उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधनी गौतम, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, महेंद्र कुमार यादव, उदयराज पाल, शीतला प्रसाद, संजय सिंह, श्याम बहादुर, समर बहादुर, सुरेश चंद्र यादव, राम उजागिर, जय प्रकाश सिंह, इंद्रभान, अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री अनिल कुमार राय ने किया।

घर और दुकान से लाखों की चोरी


मेडिकल स्टोर और घर से नकदी, दवाएं, आभूषण और कपड़े समेट ले गए  
थानेदारके फोन रिसीव न करने पर गुस्साए लोगों ने किया घंटे भर रास्ता जाम 
महराजगंज (जौनपुर)। शनिवार की रात चोरों ने बाजार में एक मेडिकल स्टोर और घर को निशाना बनाया। मेडिकल स्टोर और घर से चोर साठ हजार रुपये नकद, कीमती दवाएं, आभूषण और कपड़े समेट ले गए। चोरी का पता रविवार की सुबह चला। सूचना देने के लिए थानेदार के फोन करने पर रिसीव न किए जाने पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। इसके चलते इलाहाबाद-शाहगंज वाया मुंगराबादशाहपुर रोड पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सुराग की तलाश में पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली।
बाजार में इलाहाबाद रोड पर नन्हकऊ प्रजापति के घर में घुसे चोरों ने जिस कमरे में उसका बेटा धर्मेंद्र और बहू सो रही थी उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। दूसरे तले पर ताला तोड़ कर कोठरी में घुसे और बाक्स में रखे 15 हजार रुपये, हजारो रूपये मूल्य के चांदी के जेवर तथा सोने की नाक की कील समेट ले गए। कुछ ही दूरी पर स्थित हरिश्चंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर कमरा लेकर शीतला प्रसाद मौर्य सूरज मेडिकल स्टोर चलाता है। शनिवार की रात वह आम दिनों की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। साड़ी बांध कर उसके सहारे चोर मेडिकल स्टोर के पिछले हिस्से में उतरे। पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और अपना काम कर चलते बने। कोचिंग सेंटर संचालन मकान मालिक हरिश्चंद्र गुप्ता सवेरे जागे तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शीतला मौर्य को दी। आनन-फानन दुकान पर पहुंचे शीतला मौर्य ने थानाध्यक्ष संतोष दीक्षित को सूचना देने के लिए कई बार फोन किया लेकिन काल रिसीव नहीं की गई। इससे गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दिए जाने पर थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस के आने पर एक घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में मदद के लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ते और फिंगर प्रिंट लेने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता घर और दुकान को सूंघने के बाद पीछे खेतों से भागता हुआ करीब एक किलोमीटर दूर राजा बाजार रोड पर ज्ञानदीप स्कूल तक जाकर बैठ गया। शीतला प्रसाद मौर्य के मुताबिक चोर उनके मेडिकल स्टोर से 45 हजार रुपये और हजारों रुपये मूल्य की दवाएं समेट ले गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

मैय्यत पर शाहज़ादी की गुरबत बरसती है


अंजुमन जाफरिया की शब्बेदारी में कर्बला के शहीदों को किया गया याद
रातभर चला नौहा व मातम का दौर, मेहमान अंजुमनों ने पेश किये कलाम
जौनपुर। शीराज-ए-हिंद की गंगा जमुनी तहजीब को अपने दामन में समेटे और हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद किया गया। मखदूम शाह अढऩ स्थित मरहूम कल्लू इमामबाड़ा में शनिवार की रात से शुरू कदीम तरही शब्बेदारी रविवार की सुबह तक चली। शब्बेदारी में देश-विदेश से आये सोगवार ने लगातार मातम कर आंसुओं का नजराना इमाम हुसैन को पेश कर फफक-फफक कर रोते रहे। जलालपुर से आई अंजुमन सज्जादिया ने नौहा ..मैय्यत पर शाहज़ादी की ग़ुरबत बरसती है... पढ़ा तो मौजूद मातमदारों की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस आल इंडिया शब्बेदारी में जहां दर्जनों अन्जुमनों ने मातम किया वहीं सभी वर्ग के शायरों ने बारगाहे इमाम में कलाम पेश कर देश की एकता अखंडता की डोर को और मजबूत किया।
शब्बेदारी की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना ज़मीर हैदर ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है। उसकी आज तक कहीं कोई मिसाल नहीं है। उन्होंने कहा कि शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है। शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की मां फातिमा जेहरा की तमन्ना हैं। मजलिस की सोजख्वानी समर रजा वा अफरोज रजा ने किया। पीसी विश्वकर्मा, शोला जौनपुरी, नातिक गाजीपुरी, तनवीर जौनपुरी आदि शायरों ने शब्बेदारी की तरह पे अपने कलाम पेश किए। प्रदेश के कई जनपदों से आयी अन्जुमनों में मुख्य रूप से मुहाफिज-ए-अजा कदीम इलाहाबाद, सज्जादिया नगपुर जलालपुर, हैदरी वाराणसी, हुसैनिया मऊ, मासूमिया फैज़ाबाद, जि़न्तुल इमाम बाराबंकी ने नौहा व मातम किया। शब्बेदारी की अंतिम तकरीर को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने खेताब करते हुए कर्बला के दिलसोज मंजर को ऐसा बयां किया कि चारों ओर से लोग चीख-पुकार करने लगे। इसके बाद शबीह अलम व ताबूत निकला। अंत में अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष एवं शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी व महासचिव वसीम हैदर ने सभी मातमी अन्जुमनों व अजादारों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहंदी, मिर्जा जावेद सुल्तान, अफसर हुसैन अनमोल, अजीज हैदर हेलाल, हसनैन कमर दीपू , आरिफ हुसैनी, कमर भाई, डॉ. राहिल, बशीर खां, मीनू, बीका, मोनू, ताबिश जैदी, एसएम जैदी के साथ भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

मोमिन की नमाज, नबी की आंखों की ठंडक -मौलाना असद


जौनपुर। नमाज एक ऐसी इबादत है जो किसी भी हालत में माफ़ नहीं है। नमाज नबी-ए-करीम (सअव) के आखों की ठंडक है। पांच वक्त की नमाज पढऩे वाला मोमिन हमेशा पाक और साफ़ रहता है। नमाज पढऩे से मोमिन के गुनाह माफ़ होते हैं और अल्लाह उस बन्दे से खुश रहता है। नमाज पढऩे से आपसी एखलाक और भाई चारा और एक दूसरे की मुसीबत में शरीक होने का जज्बा बढ़ता है। इसलिए आज के दौर में नमाज की पाबंदी हर मोमिन के लिए बहुत जरूरी है।
यह बात नगर के पुरानी बाजार में आयोजित अंजुमन जलस-ए-केरत को संबोधित करते हुए जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा के मौलाना मोहम्मद असद कासमी ने कही। उन्होंने कहा  आज का मोमिन नमाज से दूर होता जा रहा है जिसकी वजह से जो परेशानियों का सबब है। हर मोमिन का यह फर्ज है कि वह खुद नमाज पढ़े। अपने बच्चों को भी नमाज पढऩे की तम्बीह करे और दूसरों को भी नमाज में अपने साथ मस्जिदों में लेकर जाए। एक हदीस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की नबी-ए-करीम सअ ने फरमाया की मोमिन की नमाज मेरे आखों की ठंडक है। नमाज पढऩे से आपसी एखलाक बढ़ता है, मोहब्बत बढ़ती है और सबसे बड़ी बात तो यह है की जब मोमिन नमाज से फारिग होता है तो उसे बेंइन्तेहा सुकून मिलता है। बावजूद इसके मुसलमान नमाज से गाफिल है जिसकी वजह से वह परेशान है। इसलिए हर मोमिन को यह चाहिए की वह नमाज पढ़े और अल्लाह से बसद ख़ुलूस अपने गुनाहों की मग्फेरत कराये साथ ही जो मांगना हो वह अल्लाह से मांगे क्यूकि अल्लाह बहुत ही करीम और रहम वाला है। जलसे का आगाज कारी जिया ने तिलावते कलामे पाक से किया। इसके बाद आजमगढ़ से आये नौशाद अहमद आजमी, पीसी विश्वकर्मा, मौलाना ताज, शादाब आजमी, मौलाना मोहम्मद सलमान, अब्दुल वहाब कुरैशी ने नाते नबी का नजरानए अकीदत पेश किया। इस मौके पर मोहम्मद फैजान , मंसूब कुरैशी, आसिफ कुरैशी, अरशद कुरैशी, मुहम्मद दानिश हाशमी, मोहम्मद अशरफ सहित सैकड़ों लोग जलसे में उपस्थित रहे।

जायसवाल समाज ने मनायी कुलदेवता की जयंती


जौनपुर। जायसवाल (कलवार) समाज के कुलवंशज राज राजेश्वर भगवान सहत्राबाहु की जयंती सब्जी मण्डी में स्थित जायसवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने अपने कुलदेवता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। साथ ही कुलदेवता की आरती करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। तत्पश्चात् वक्ताओं ने कुलदेवता भगवान सहत्राबाहु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये आने वाली पीढ़ी को सही मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। मास्टर साहब राम दुलारे की अध्यक्षता में आयोजित जयंती में बैजनाथ जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्त पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जायसवाल समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, चन्द्रशेखर जायसवाल, नगर अध्यक्ष अजयनाथ जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री आशुतोष जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, रमेश चन्द्र जायसवाल, प्रिंस जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डा. ओम प्रकाश गुप्ता शुदनीपुर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिक्षा पद्धति को भारतीय भाषाओं से जोडऩा जरूरी


पूर्वांचल विवि में सम्मेलन में बोले हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. अग्निहोत्री 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारतीय विश्वविद्यालय शिक्षा पद्धति विषयक तीन दिवसीय सम्मेलन में रविवार को दूसरे दिन वक्ताओं ने विचार मंथन किया।  इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेसरैया हाल में उच्च शिक्षा पद्धति में बदलाव, उच्च शिक्षा के प्रति पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दृष्टिकोण, एकात्म मानववाद और शिक्षा पद्धति विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया।
हिमांचल  प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि अगर हिंदुस्तान को विश्वगुरु बनाना है और 125 करोड़ लोगों के अंदर ताकत पैदा करनी है तो शिक्षा की पद्धति को भारतीय भाषाओं में करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी विश्वविद्यालय में शिक्षा पद्धति ऐसी बने जिससे छात्रों के मन में प्रश्न पैदा हो और विद्यार्थी उसके उत्तर ढूंढने के लिए व्याकुल हो जाए। सामाजिक चिंतक -विचारक एवं वरिष्ठ संघ प्रचारक रत्नाकर ने कहा कि भारतीय समाज का चिंतन, मूल्य, संस्कृति एवं अवधारणा भारतीय शिक्षा का आधार होगी तब जाकर हम दुनिया का मार्गदर्शन कर सकेंगे। आज के समय में हमें समीक्षा करने के साथ-साथ चिंतन करने की आवश्यकता है। कुछ मु_ी भर लोगों ने आर्य- अनार्य की गलत व्यख्या कर समाज में गलत सन्देश देने की कोशिश की। सबसे पहले इसका खंडन भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने ही किया है। जब तक भारत का प्राचीन ज्ञान -विज्ञान पुन: प्रस्फुटित नहीं होगा तब तक विश्व का कल्याण संभव नहीं है।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदन मोहन हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि  शिक्षा केवल रोजगार के लिए नहीं बल्कि आत्मचिंतन, मूल्य एवं आचरण पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को संदर्भित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी पैसे के बल पर डिग्री पाते हैं उनके अंदर राष्ट्रप्रेम नहीं हो सकता।
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीएन सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एकात्म मानववाद एक अनुपम प्रयोग है। एकात्म मानववाद पर आधारित शिक्षा व्यवस्था केवल पाठ्यक्रमों पर आधारित सूचनाओं का आदान प्रदान करने वाली शिक्षा व्यवस्था नहीं है बल्कि इसके कि केंद्र में विद्यार्थी का संपूर्ण व्यक्तित्व है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के समय शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा पूरे वर्ष की गई मेहनत को ध्यान में रखना चाहिए बिना पढ़े मूल्यांकन करना एक बड़ा अपराध है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील भराला ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में संस्कार का अभाव है। शिक्षा व्यवस्था राष्ट्रीय सोच की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था बने जिससे देश के अंतिम नागरिक शिक्षित हो सके। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी के पूर्व प्रोफेसर राम गोपाल ने कहा कि आज शिक्षा का निजीकरण हो गया है। अधिकांश महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी तब उच्च शिक्षा में अच्छे विद्यार्थी आएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सत्र में संचालन डॉ. मुराद अली एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। दूसरे दिन आयोजित सत्र में शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन में डॉक्टर बीडी शर्मा, डॉक्टर जगदीश सिंह दीक्षित, शतरुद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अजय द्विवेदी, डॉ. राजेश शर्मा,  डॉ. आशुतोष सिंह, डॉक्टर एके श्रीवास्तव, डॉक्टर एसपी तिवारी, डॉ. आरएन ओझा, डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉक्टर सुशील सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉक्टर विवेक पांडे, डॉक्टर सुधीर उपाध्याय, शैलेश प्रजापति, परमेन्द्र विक्रम सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री का आगमन आज


जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन, उप्र प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी 30 अक्टूबर को 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी से निजी कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे केराकत नगर पंचायत जौनपुर पहुचेंगी तथा बूथ सम्मेलन। 12:30 बजे उपरोक्त से प्रस्थान कर अपरान्ह् 1 बजे ग्राम लाडनपुर थाना जफराबाद पहुचेंगी। 2 बजे नगर पंचायत जफराबाद में बूथ सम्मेलन। 3:30 बजे प्रस्थान कर 4 बजे नगरपालिका जौनपुर में बूथ सम्मेलन। 5:30 बजे उपरोक्त से प्रस्थानकर 6 बजे उमरछा, वीरभानपुर में सुशील उपाध्याय जिलाध्यक्ष के आवास पर जायेगी।

भूत प्रेत के चक्कर में मां-बेटे की पिटाई


खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गाँव में शनिवार की रात एक कटहल के पेड़ के नीचे चल रही ओझाओं की झाड़-फंूक का विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने एक महिला और उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। पीडि़ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। गाँव निवासी हीरावती देवी पत्नी तीर्थराज यादव का आरोप है कि उसके घर के सामने कटहल के पेड़ के नीचे पड़ोसी के द्वारा भूत प्रेत के चक्कर में ओझा बुलाकर झाडफ़ूक कराया जा रहा था। जिसका बिरोध करने पर उसे और उसके किशोर पुत्र अरबिन्द को पीटकर घायल कर दिए।

पुण्य तिथि पर याद किए गये पूर्व मंत्री लक्ष्मी शंकर


पुण्य तिथि पर याद किए गये पूर्व मंत्री लक्ष्मी शंकर 
खुटहन (जौनपुर)। भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की पुण्यतिथि कांग्रेस पार्टी खुटहन के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को बिशनपुर चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि लक्ष्मी शंकर यादव ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य होने के साथ ही वे उत्तर- प्रदेश सरकार में लगातार चार बार मंत्री रहे। क्षेत्र में स्वर्गीय यादव ने सड़कों का जाल बिछा दिया। सहकारिता आंदोलन में भी उनका बहुत बड़ा योगदान था। श्री मिश्र ने कहा की लक्ष्मी शंकर यादव ने नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र का विकास किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लक्ष्मी शंकर यादव के पुत्र विजय यादव ने अपने स्वर्गीय पिता के जीवन पर विस्तृत रुप से चर्चा किया। इस मौके पर संतोष मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, परवेज अहमद, अधिवक्ता राजदेव यादव, अशोक यादव, ओम प्रकाश यादव, विजय उपाध्याय, प्रेम लाल यादव, सुधाकर शर्मा, विनोद शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Saturday 28 October 2017

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत


जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में हुई दुर्घटना

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए।
    जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी 40 वर्षीया अरुण कुमार गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता कजगांव बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात में अपने पुत्र शुभम(13) के साथ मोटर साइकिल से घर आ रहे थे। गोपीपुर गांव के पास ही विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। दोनों बाइक पर सवार चारो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आस-पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुचाया। जहा डॉक्टरों ने अरुण कुमार गुप्ता और उसके पुत्र शुभम को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार दया शंकर (23) पुत्र बांके लाल विश्वकर्मा और नीतीश राम (20) निवासी तेली गाहा जिला-गुमला, झारखण्ड का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । दोनों गोपीपुर गांव में ही राम धनी के ईंट भट्टे पर मजदूरी करते है। पुलिस ने मृत पिता पुत्र के शव को जिला चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया। रविवार को शवो का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

भावी उम्मीदवारों के बैनरों और होर्डिंगों पर आफत




3 नगर पालिका परिषदों और छह नपं में तेजी से हटाने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी
 
जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव रूपी राजनीतिक महाभारत के लिए शंखनाद होने के बाद भावी उम्मीदवारों द्वारा सड़कों में प्रमुख स्थानों से लेकर गली-कूंचों तक लगवाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग तेजी से उखाड़े और हटाए जा रहे हैं। शनिवार को दूसरे दिन भी जिले की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों में यह कार्य पुलिस की मदद से नगर निकाय के कर्मचारी जोरों पर करते रहे। आदर्श चुनाव आचार संहिता पर सख्ती से अमल कर रहा जिला प्रशासन अगले दो-तीन में सभी पोस्टर, बैनर और सभी छोटी-बड़ी होर्डिंग हटवा देने का निर्देश दिया है।
राज्य चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को सूबे में तीन चरणों में स्थानीय नगर निकायों की तिथियों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों और चुनाव मैदान में उतरने वालों की सक्रियता बढ़ गई। जिले की छह नगर निकायों की सरकार के चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण में 29 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जहां विभिन्न दलों से वार्ड मेंबर और अध्यक्ष पद के टिकट के दावेदार और उनके समर्थकों की सक्रियता बढ़ गई वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पहले चरण में भावी उम्मीदवारों के शहर और नगरों में प्रमुख स्थानों तथा चौराहों से लेकर गली-कूंचों तक  लगे भावी प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग निशाने पर आ गए हैं। पुलिस को साथ लेकर स्थानीय नगर निकायों के कर्मचारी उन्हें हटाने में जुट गए हैं। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार: नगर निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सक्रिय हुए प्रशासन ने नगर क्षेत्र में चुनाव सम्बन्धी लगवाये गये बैनरो पोस्टरों को शुक्रवार की शाम को ही हटवाने का अभियान चला दिया तथा जो भी चुनाव सम्बन्धी बैनर पोस्टरों दिखे उन्हे उखड़वानें में जुट गया। चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में उप जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष केके मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों के सहयोग से नगर के तिराहे से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में भावी प्रत्याशियों के लगवाये गये बैनरो-होर्डिंगो को उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया। इस मौके पर उप निरीक्षक राजेश दूबे की अगुवाई में चल रहा उडऩ दस्ता होर्डिंग व बैनरो से नगर को मुक्त करने में अपनी भूमिका अदा की। केराकत संवाददाता के अनुसार: शासन के निर्देश पर आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करते हुये नगर में दीवारों पर लगे राजनैतिक पोस्टर व खंभों पर लगे राजनैतिक बैनरो को नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारीयों ने सख्ती के साथ उतरवाया। नगर पंचायत के अधिशाशी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करते हुये नगर में लगे हुए सभी राजनैतिक पोस्टर व बैनरो का उतराने का कार्यक्रम चल रहा है। नगर में किसी राजनैतिक का पोस्टर बैनर छोड़ा नहीं जाएगा। सभी राजनैतिक पोस्टरों व बैनरो को जरूर उतरवाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक पोस्टर व बैनर उतरवाने का कार्यक्रम चल रहा था। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक प्रेम लाल मौर्या, मुमताज, इरफान खान, राजेश यादव, रामशरण निषाद आदि कर्मचारी पोस्टर बैनर हटवाने में लगे रहे। आगे नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन द्वारा पारित अन्तिम आरक्षण की सूची को नगर पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी करा दिया गया है। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: नगर पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी है। अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी दिवाल व पोलों पर लगे बैनर पोस्ट उतरवाना शूरू कर दिया। सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गयी है। प्रत्याशी तय करने के लिए राजनीतिक दलों में कसमकस चल रही है लेकिन खुद का टिकट पक्का मानकर चुनाव प्रचार के लिए लोगों ने होर्डिंग और पोस्टर से शहर को पाट दिया था। अधिसूचना जारी होते ही तहसीलदार सन्तोष सोनकर व अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह की निगरानी में पुलिस टीम ने रोड़ गली कूचे में लगे पोस्टर बैनर उतरवाना शुरू कर दिया है। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय वरिष्ठ लिपिक मुश्ताक खान, प्रमोद श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज महेंद्र यादव सहित पुलिस बल के साथ सहयोग किया।

लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग


आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का धरना व प्रदर्शन जारी 
 
जौनपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का 15 सूत्री मागों को कलेक्टे्रट परिसर में 18 सितंबर से शुरु बेमियादी काम एवं कलमबंद हड़ताल शनिवार को भी जारी रहा। उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों पर कड़े प्रहार किए और 23 सितम्बर को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान  लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिस पर महिला उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कार्यकत्रियों ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार रात के 12 बजे धरनारत महिलाओं पर पानी की बौछार कराई। उन्हें पुरुष पुलिस कर्मियों से लाठी से पिटवाया। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने बाल पकड़कर घसीटा और अभद्रता की। इस पर आज तक प्रदेश सरकार ने तो  वक्तव्य दिया न ही वार्ता करने के लिए तैयार हुई। इससे लाखों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने कहा कि सरकार अगर इनकी मांगों पर, सहानुभूतिपूर्वक विचार और लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। सभा को मुख्य रुप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, संग्रह अमीन संघ के अध्यक्ष बदरे आलम, कामरेड विजय प्रताप सिंह, चन्द्रकला, कलावती देवी, अर्चना सिंह, उर्मिला प्रजापति और ज्योति गौड़, राजबली यादव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना यादव व संचालन नूर सबा ने किया। इसी क्रम में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में रामनगर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों में बिन्दू भारती, सीमा पाण्डेय, ममता चौहान, अनीता यादव, श्यामवती यादव, अर्चना यादव, सुमन यादव, कविता शर्मा, सन्जू देवी, प्रेमलता देवी आदि प्रमुख रहीं।

सचिवों की हड़ताल के छठेंं दिन भी समितियों पर लटके रहे ताले


पांच सूत्रीय मांगों लेकर सहकारी बैंक के सामने प्रदर्शन कर दिया धरना
   जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के समस्त सहकारी सचिव और कर्मचारी शनिवार को छठवें दिन भी समितियों में ताले बंद कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। हड़तालियों ने जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना के दौरान सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कैलाशनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर किसानों द्वारा गठित कृषि ऋण सहकारी समितियों कृषकों को सेवा की भावना से गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, कीटनाशक दवा आदि मुहैया कराते आ रहे हैं।
गेहूं एवं धान की खरीद मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत राष्टï्रीय कार्य भी किसान हित में कर रहे हैं लेकिन विडम्बना है कि हम कर्मचारियों को वेतन के रूप में सरकार फूटी कौड़ी भी सहायता के रूप में नहीं दी जाती है। समितियों के व्यवसाय पर पांच प्रतिशत जीएसटी भी वसूला जा रहा है। सरकार हमको व्यसायिक वर्ग में डालकर व्यवसाय पर होने वाले कमीशन पर ही जबरन कार्य करा रही है। वह भी धान व गेहूं क्रय कमीशन, भाड़ा, पल्लेदारी आदि का भुगतान पीसीएफ द्वारा समयानुसार नहीं हो पाता है। इस मंहगाई के समय में प्रति कर्मचारी दो से पांच हजार ही अल्प कमीशन के भागीदार होते हैं। वह भी नहीं हो पाता है। श्री सिंह ने बताया कि हम सरकार से प्रमुख मांग के रूप में मात्र पसीस हजार रूपया प्रति समिति प्रति माह वेतन के रूप में सहायता सरकार से मांग कर रहे हैं। उसमें भी एक-एक समिति में दो से लेकर चार कर्मचारी की व्यवस्था होती है। संघ के लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार हमारे वेतन की व्यवस्था का समुचित निदान नहीं करती है तब तक हम हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे। धरने में आरके सिंह, कैलाश सिंह, रामनाथ सोनकर, विजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, चन्द्रप्रताप सिंह, संगम लाल दूबे, विष्णुदेव यादव, श्याम सिंह, जवाहरमणि पाण्डेय, गुलाब यादव, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

मांगों को लेकर भाकियूने भरी हुंकार


डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
   जौनपुर। किसानों व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर सभा में जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन वह अनदेखी कर रही है। संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि धान का समर्थन मूल्य कम से कम 25 हजार रूपये प्रति क्ंिवटल किया   कर धान क्रय केन्द्रों पर ही किसानों को नकद भुगतान किया जाए। गेहूं का क्रय मूल्य दो हजार रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए। गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 450 रूपये प्रति क्विंटल किया जाए। न्याय पंचायत स्तर पर सब्जी मंडी खुलवायी जाए। डा. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाए। नारायणपुर राजवहा नहर में शीघ्र पानी को छोड़ा जाए। थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सभा बभनियांव में किसानों द्वारा पकड़े गये पशु तस्करों की जांच कराई जाए तथा फर्जी ढंग से किसानों पर किये गये मुकदमे वापस लिये जाएं। धरने में राजबली, समर पाल, घनश्याम, राममूर्ति चौहान, हुबलाल, धर्मराज, बैजनाथ, सन्तू, बिहारी लाल यादव, शोभावती, गायत्री देवी, किरन, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहीं।

युवा वर्ग देश की पूँजी, उस पर राष्ट्र निर्माण का जिम्मा: राम नाईक


युवा वर्ग देश की पूँजी, उस पर राष्ट्र निर्माण का जिम्मा: राम नाईक 
वीबीएस पूविवि में विश्वविद्यालय में शिक्षा पद्धति विषयक तीन दिवसीय सम्मलेन शुरु 
शिक्षा व्यवस्था बदलाव की ओर, टॉप फाइव के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत: प्रो. रमेश
    जौनपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने कहा युवा वर्ग देश की पूँजी है। देश के भविष्य का जिम्मा युवाओं के हाथ में है। 2025 में भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति वाला देश होगा। वह शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूïर्वांचल विश्व विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में  संगोष्ठी भवन में तीन दिवसीय भारतीय विश्वविद्यालय शिक्षा पद्धति विषयक सम्मेलन के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थेे।
राम नाईक ने कहा किसी भी देश की प्रगति में वहां की शिक्षा पद्धति की अहम भूमिका होती है। देश का सौभाग्य है कि हमारे पास युवाओं के रूप में बड़ी पूँजी है। संख्या शास्त्र बताता है कि अगले आठ साल में भारत के पास सबसे बड़ी युवा शक्ति होगी। शिक्षा के माध्यम से इनका उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना होगा। युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। यह काम शिक्षा संस्थान ही बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा संगोष्ठी का विषय प्रासंगिक और उपयोगी है। ऐसे में जो भी विचार आएं उसके निष्कर्ष मुझे भी भेजे जाएं ताकि मैं उसे अमल में ला सकूं। विश्वविद्यालय सिर्फ शोध कराने की फैक्ट्री न बनें बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दें। इसी को ध्यान में रखकर मैंने कुलपतिगण की बैठक बुलाई। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले शिक्षा और नर्सिंग के क्षेत्र में महिलाएं आती थीं लेकिन अब वह पुलिस और सेना में भी बड़े-बड़े पदों पर अपनी प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व कौशल का लोहा मनवा रही हैं।
विशिष्ट अतिथि  बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा ने कहा कि पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था बदलाव के राह पर है। हम विश्व में टॉप फाइव पर आने के इच्छुक हैं। इसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। शिक्षा व्यवस्था और शासन की नीतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा दोनों के बीच सामंजस्य पैदा करने की जरूरत है। अधिक मानदेय देकर शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता को नहीं बढ़ाया जा सकता। विशिष्ट अतिथि कार्य परिषद के सदस्य डॉ. दीना नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा मन का भाव है। जब मन में सार्थक भाव आता है तो सृष्टि होती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उन्होंने मनीषी बताते हुए कहा कि  प्रतिभाशाली छात्र होते हुए भी वे अपनी सारी डिग्रियां ढिबरी में जला कर देश के पुनर्निर्माण में लग गए।   उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के लिए सुसंवाद का होना जरूरी है। नहीं तो उसके मूल्य मर जाएंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो. डॉ.  राजा राम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। देश का यह ऐसा पहला विश्वविद्यालय है, जहां शोध की गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने स्रोत से पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की व्यवस्था की है। परिसर में सांस्कृतिक एवं नैतिक संचार हेतु श्रीराम कथा प्रवचन का आयोजन करने वाला यह देश का पहला विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि यहां के विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए शीघ्र ही नए पाठ्क्रम शुरु किए जाएंगे।
सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर अविनाश पाथर्डीकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. बी.बी. तिवारी, डालमिया कॉलेज मुंबई के प्राचार्य डॉ. एनएन पांडेय, प्रो. आरएन त्रिपाठी, प्रो. आरएन सिंह, डॉ. यूपी सिंह, डॉ. लालजी त्रिपाठी, डॉ. जगदीश चंद्र दीक्षित, डॉ. बीडी शर्मा, डॉ. राजीव प्रकाश सिंह, डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. अजय दुबे, डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला, डॉ. अजय द्विवेदी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. वीरेंद्र विक्रम यादव, राकेश यादव, डॉ.  दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. ए के सिंह, डॉ. अवध बिहारी सिंह सहित विद्यार्थी और विश्वविद्यालय कर्मचारी
मौजूद रहे।

..
शिक्षण व्यवस्था में बदलाव स्वाभाविक: मोदी
   जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय के साथ बदलती चुनौतियों को देखते हुए विश्वविद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था में रचनात्मक बदलाव स्वाभाविक है। विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। अगले पांच साल में देश के दस निजी और इतने ही सरकारी विश्वविद्यालयों को इसके लिए दस हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। यह बात उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार से शुरु हुए तीन दिवसीय सम्मेलन की स्मारिका के लिए भेजे अपने संदेश में कही है। सम्मेलन मेें स्मारिका का विमोचन किया गया। इसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कुलपति प्रो. डॉ. राजा राम यादव के संदेश को भी प्रकाशित किए गए हैं। स्मारिका में शोध सारांशिका और कार्यक्रम विवरण भी प्रकाशित किया गया है। इसके संपादक मंडल में डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुधीर उपाध्याय, शैलेश प्रजापति, मनीष सिन्हा शामिल हंै।

..
उच्च शिक्षा के विविध आयामों पर हुई चर्चा 
जौनपुर। वीबीएस पूर्वांचल विवि में तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को उच्च शिक्षा की स्वायत्तता, गुणवत्ता और निजीकरण विषयों पर चर्चा हुई। इसमें डालमिया कॉलेज मुंबई के प्राचार्य डॉ.एनएन पांडेय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो.आरएन सिंह एवं डॉ.जगदीश सिंह दीक्षित ने विचार व्यक्त किए।

..
कविता संग्रह का विमोचन 
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मेें तीन दिवसीय सम्मेलन में कुलपति प्रो. राजाराम यादव के पिता आशु कवि दरबारी लाल यादव की रचनाओं का विमोचन राज्यपाल राम नाईक ने किया। इसके संपादक प्रो. राजा राम यादव और डॉ. पुनीत धवन हंै।

बदमाशों की गोली से घायल अधेड़ ने दम तोड़ा


वाराणसी में उपचार के दौरान ग्यारहवें दिन हुई मौत, अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं अपराधी
   नेवढिय़ा (जौनपर)। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सहजनी गांव के पास मोटर साइकिल की लूट के दौरान बदमाशों की गोली से घायल अधेड़ ने शनिवार को वाराणसी में दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस अब तक इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करना तो दूर उन्हें चिह्नित तक नहीं कर सकी है।
मालूम हो कि सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी बागेश्वरी पटेल (55) गत 18 अक्टूबर को नोनारी बाजार से बीज खरीद कर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के सहिजनी गांव स्थित चौदहो ब्रह्म बाबा के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर मोटर साइकिल छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर बदमाश गोली मार कर जख्मी करने के बाद बाइक लूट कर भाग गए थे। वह खून से लथपथ काफी देर तक वहीं सड़क पर पड़े तड़पते रहे। कोई राहगीर आग्रह करने पर उन्हें सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गाँवे स्थित ईदगाह के पास छोड़ कर चला गया। छटपटाते व्यक्ति को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ में से ही किसी ने यूपी-100 और थानाध्यक्ष सुरेरी विनोद यादव को वारदात की सूचना दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर घायल बागेश्वरी पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन वाराणसी ले जाकर भर्ती कराए। जहां उपचार के दौरान 11 वें दिन शनिवार को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया। बता दें, घटना के दिन ही सूचना मिलने पर देर रात पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने मौका मुआयना करने के बाद सुरेरी और नेवढिय़ा थानों की पुलिस को संयुक्त रूप से छानबीन करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का हिदायत दी थी लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कौन कहे उन्हें चिह्नित तक नहीं कर सकी है। इसे लेकर परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस बारे में सीओ मडिय़ाहूं राम भवन यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो बड़ा आंदोलन



राजस्व संग्रह अमीनों ने तीसरे दिन भी बांह पर काली पट्टी बांध कर किया कार्य 
जौनपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिले में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन भी अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर शासकीय कामकाज किया। जिला मुख्यालय पर सदर तहसील परिसर में हुई सभा में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सरकार ने न्यायोचित मांगें नहीं मानी तो वे प्रदेशव्यापी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सदर तहसील मुख्यालय पर हुई सभा में संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष बदरे आलम ने कहा अमीन संघ हमेशा से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता का हामी रहा है किंतु शासन के उच्च स्तरीय अधिकारी प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा लिखित और मौखिक निर्देशों के बावजूद संवर्ग की समस्याओं को उलझाए रखते हैं। यही आंदोलन का कारण बनता है। संघ की मांगों में कोई भी नाजायज नहीं है फिर भी आठ महीने बाद किसी भी मांग पर कार्यवाही न होने से सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि शासन ने जल्द से जल्द 11 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं किया तो संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। सभा में मधुकर द्विवेदी, सुभाष चंद्र, हरि भुवन शुक्ला, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, चिंतामणि, शिव शंकर आदि मौजूद रहे। केराकत, मडिय़ाहूं, शाहगंज, बदलापुर और मछलीशहर तहसील मुख्यालयों पर भी अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर राजकाज किया। 

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात