BREAKING NEWS

Monday 30 October 2017

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: दिनेश टंडन


जन कल्याण समिति ने 14 शिक्षकों को किया सम्मानित 
समिति का उद्देश्य समाज हितमें कार्य करना: शिवा वर्मा 
 
   जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों की प्रतिभा निखार कर अनुशासित नागरिक के जरिए समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण करता है। वह किला रोड स्थित शिवम अतिथि गृह में पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति हमाम दरवाजा (पंजाबी कालोनी) के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार जैसा और बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। अर्थात शिक्षक उन्हें जैसा चाहे वैसा संवार सकता है। शिक्षकों को अपने दायित्व निर्वहन के लिए सदैव सचेष्ट रहना चाहिए। ऐसा करके वे राष्ट्र और समाज के प्रति अपना सच्चा योगदान कर सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे मंडलाध्यक्ष वाराणसी जन कल्याण समिति उमेश चंद्र ने कहा शिक्षक देश के नव निर्माण में अहम योगदान कर सकते हैं। आवश्यकता है कि शिक्षक बेहतर शिक्षा देकर युवाओं की ऐसी फौज तैयार करें जो देश को नई दशा और दिशा दे सकें। समिति के संस्थापक शिवा कुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी स्व. पन्ना लाल की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। समिति का उद्देश्य निर्धनों और असहायों को वस्त्र मुहैय्या कराना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी करना, गर्मी के मौसम में नि:शुल्क प्याऊ लगवाना और पौधरोपण आदि करना है। समारोह में शिव प्रसाद पांडेय, मोहम्मद कलीम सिद्दीकी, विनय जांडवानी, ओम प्रकाश यादव, श्याम बाबू वर्मा, मोहम्मद शाहिद अली शोला जौनपुरी, वसीम हैदर, फात्मा रजिया नसरीन सहित 14 शिक्षकों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेंहदी रजा ने किया। इस अवसर पर विनोद कुमार, हिमांशु वर्मा, पशुपति वर्मा, राधेश्याम, संतोष सेठ, रंजीत कुमार, ज्योति वर्मा, गौरव भगत आदि मौजूद रहे। समिति के संस्थापक शिवा वर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।  

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात