BREAKING NEWS

Monday 30 October 2017

सहकारी समितियों में आठवें दिन भी लटके रहे ताले




सचिवों और कर्मचारियों का जिला मुख्यालय पर धरना जारी
 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले की समस्त साधन सहकारी समितियों में आठवें दिन भी ताले लटके रहे। हड़ताली कर्मचारियों और सचिवों ने कलक्टरेट परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया।
धरना के दौरान सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने कहा कि  सेवा की भावना से समितियों के सचिव और कर्मचारी किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक मुहैय्या कराते हैं। किसान हित में समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद करते हैं लेकिन उन्हें वेतन के रूप में सरकार फूटी कौड़ी नहीं देती। समितियों के व्यवसाय पर जबरन पांच फीसदी जीएसटी की वसूली की जा रही है। सरकार हमें व्यावसायिक वर्ग में डाल कर जबरन कमीशन पर कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्रति माह प्रति समिति वेतन के रूप मेें पचीस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। इस समय चना, मटर, आलू एवं गेहूं की बोआई और एक नवंबर से धान की खरीद होनी है लेकिन हड़ताल के कारण हम किसानों का सहयोग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने किसानों से हड़ताल को सहयोग और समर्थन देने की अपील की। कहा कि जब तक सरकार वेतन की समुचित व्यवस्था नहीं करती है तब तक हड़ताल चलती रहेगी। धरना पर बैठने वालों में जिला उपाध्यक्ष रामनाथ सोनकर, मंत्री बनवारी यादव, विजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र यादव, आरके सिंह, सुरेंद्र यादव, लालचंद्र राय, यतींद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, बजरंगी यादव, मोहर्रम अली, सुरेंद्र सिंह आदि रहे। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात