BREAKING NEWS

Sunday 22 October 2017

ग्रामीणों ने किया घंटों नेवढिय़ा थाने का घेराव


गोली मार कर बाइक लूटने के मामले में तहरीर के मुताबिक केस दर्ज न करने का आरोप
सीओ के जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर हुए शांत और समाप्त किया घेराव  

मडियाहूं (जौनपुर)। अधेड़ चिकित्सक को गोली मार कर मोटर साइकिल लूट लेने के मामले में तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत न करने का आरोप लगाते हुए परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को नेवढिय़ा थाने का घेराव किया। करीब तीन घंटे बाद घेराव तब समाप्त किया गया जब सीओ राम भवन यादव ने मौके पर आकर आश्वासन दिया कि पुलिस समुचित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
बीते बुधवार को नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी अधेड़ चिकित्सक बागेश्वरी पटेल नोनारी बाजार से बीज खरीद कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। वह सहजनी गांव में चौदहवां ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचे तो घात लगा कर पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाश रोक कर बाइक छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर उन्हें गोलियां मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया और मोटर साइकिल लूट कर भाग गए। उनका उपचार वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में चल रहा है। वह अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।  घायल के भाई जोगेश्वरी पटेल ने तीन दिन बाद थाने में तहरीर देकर तीन अज्ञात आरोपियों पर जान से मार डालने का प्रयास और बाइक लूट लेने का आरोप लगाया। पुलिस धारा 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। रविवार को परिजन तथा बड़ी संख्या मेें ग्रामीणों ने पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से नेवढिय़ा थाने का घेराव कर लिया। उनका आरोप था कि थाना पुलिस ने तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज नहीं की है। यदि थाना पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी नहीं की तो परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। खबर लगने पर सीओ राम भवन यादव मौके पर पहुंचे। आश्वासन दिया कि पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करेगी। इस पर परिजन और ग्रामीण शांत हो गए और करीब तीन घंटे बाद थाने का घेराव समाप्त कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात