BREAKING NEWS

Friday 27 October 2017

दिव्यांग नंद लाल बना सुर संग्राम का विजेता




सरैंया महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में 18 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ा 

   रतनूपुर (जौनपुर)। विकास खंड जलालपुर के पराऊगंज के पास सरैंया गांव में आयोजित दो दिवसीय सरैंया महोत्सव में दिव्यांग छात्र नंद लाल यादव सुरों का जादू बिखेरते हुए सुर का सरताज बन गया। इस प्रतियोगिता में ग्राम्यांचलों के 19 गायकों ने अपनी सुर साधना का प्रदर्शन किया।
   गांवों में छिपी गायन की छिपी प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच मुहैय्या करने के उद्देश्य से इस सुर संग्राम का आयोजन किया गया। 19 गायकों ने भजन, लोकगीत, देवी गीत और भावात्मक गीतों के जरिए अपनी गायन प्रतिभा से वाहवाही बटोरी। अंतिम तीन में जगह बनाने के लिए मची होड़ में गायकों को आठ कठिन चरणों से गुजरना पड़ा। जनता इंटर कालेज रतनूपुर के 11 वीं कक्षा के दिव्यांग छात्र नंद लाल यादव ने अंतिम तीन में न सिर्फ जगह बनाई बल्कि लोकगीत-सीना तान के हम देशवा कै जवनवा बनबै ना सुनाया तो श्रोता दाद देेने से खुद को नहीं रोक सके। आतंकिस्तान का पर्याय बने पाकिस्तान  के ऊपर बनाई गई कौव्वाली-सुनो पाक दुश्मन पड़ोसी तूं मेरा, बुरी नजर तेरी मगर किसलिए है..सुनाई समारोह में मौजूद लोग उत्साह के साथ भारत माता की जय बोलने लगा। अंतिम गायन में नंदलाल ने बम बम बोल रहा है काशी सुना कर महफिल लूट ली। निर्णायकों बल्ला गुरु और विपुल चौबे ने एक मत से नंद लाल यादव को विजेता घोषित किया। भाजपा के प्रांतीय नेता और जौनपुर के प्रभारी रामतेज पांडेय, कुटीर संस्थान चक्के के प्रबंधक भाजपा नेता अजयेंद्र दुबे ने नंदलाल यादव को चैंपियन ट्राफी देकर सम्मानित किया। सूरज मिश्र दूसरे और सोनू तीसरे स्थान पर रहे। समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश गुप्त ने किया। आयोजक सुधांशु पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार जताया।  

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात