BREAKING NEWS

Thursday 30 November 2017

बेटियों को मिले बेटों पर तरजीह: मौलाना आरिफ


सालाना जलसे में रात भर गूंजती रही नाते नबी, लोगों ने हासिल किया सवाबे दारैन

जौनपुर। नगर के तारापुर मोहल्ले में 9 रबिउलअव्वल के मौके पर बुधवार की शाम मदरसा बागे रसूल की तरफ से सालाना जलसे का आयोजन हुआ। शहर भर के मौलाना ने नबी करीम सल्ललाहु अलैहिवसल्लम की सीरत पर रोशनी डाली। लोगों को दीन के रास्ते पर चलने की हिदायत दी। नातख्वां ने नाते नबी के जरिए नजराने अकीदत पेश की। जलसे की शुरूआत तेलावते कुरान से की गई।
बड़ी मस्जिद से आए मौलाना आरिफ ने कहा कि बेटियों को हर हाल में बेटों पर तरजीह मिलनी चाहिए। उनका रूतबा आला है। बेटियां ही मां-बाप को जन्नत में भेजने का जरिया बनती हैं। जन्नत के हर दरवाजे को अल्लाह इन्हीं की वजह से खोलता है। बाप अगर बाजार से कोई चीज लेकर आए तो पहले बेटी को दे, इसके बाद बेटे को। उनके साथ किसी भी कीमत पर कमतर बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए। उनकी तालीम भी बेटों के बराबर होनी चाहिए। उन्हें अच्छा सलीका सिखाना चाहिए। जो लोग सच्चे दिल से माफी मांगते हैं अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाता है। वो अपने उन बंदों को पसंद करता है जो मगफिरत के लिए दुआ करते हैं। यतीम और गरीबों से मोहब्बत करने वाला अल्लाह के करीब होता है। अगर किसी यतीम बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ फेरा जाए और इस दौरान उसके सिर से जितने भी बाल टूट कर उस शख्स की हथेली पर जाएंगे, अल्लाह उतनी नेकियां उसके खाते में लिख देगा। मौलाना समीर ने कहा कि रसूलअल्लाह स.अ. के बताए रास्ते पर चलने वाला कभी नाकामयाब नहीं हो सकता। कुरान की तेलावत से दिल को सुकून मिलता है। नमाज पढऩे से कामयाबी हासिल होती है। नमाज किसी भी सूरत में माफ नहीं है। हाफिज एहतेशाम ने कहा कि सिर्फ मुसलमान के घर पैदा हो जाने भर से दीन नहीं आ जाता। दीन को सीखना पड़ता है। दीन सिखाने वाला और उसे फैलाने वाले का दर्जा भी बहुत आला होता है। सभी बालिग मर्द और औरत पर नमाज फर्ज की गई है। इसमें कोताही बरतने वाला बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद मदरसा दावतुल ईमान के छात्र मोहम्मद अबुजर, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद अजहर व मोहम्मद फराज ने नाते नबी पेश की। लियाकत अली और शफीक अंसारी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सुबहान, रेयाज, नियाज, साहिल, महमूद, उसमान, गुलहसन आदि उपस्थित रहे। संचालन सलाहुद्दीन ने किया। इसी क्रम में मोहम्मदिया कमेटी सिपाह की तरफ से मोहल्ला बागे अरब सिपाह में 8 रबीउल अव्वल को एक जलसा सीरतुन्नबी आयोजित किया गया। इस दौरान मौलाना अहमदुल्लाह साहब कासमी उस्ताद हदीस वफका दारूल उलूम, मऊ, खतीब बेमिसाल मौलाना कफील अशरफ अजहरी लखनऊ ने मोहम्मद स.अ. की जिन्दगी और कारनामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि अगर मुसलमान खुदा और रसूल के बताये रास्ते पर चले तो पूरी दुनिया में खुशहाल रहेगा। पूरी दुनिया उसका लोहा मानेगी जैसे की असहाबे एकराम ने करके दिखाया। इस अवसर पर जीशान खान, मो खुवैब, मो. राजिक, मो. शहाबुद्दीन, मो. रोशन, मो. अरशद, मो. मेराज, मो. खालिद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात