BREAKING NEWS

Saturday 25 November 2017

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक बंदी


चार लाख की शराब, पैकिंग मशीन, भारी मात्रा में शीशियां और होलोग्राम बरामद 
स्कार्पियो और पल्सर बाइक भी मिली, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भागे   
   जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली एवं पंवारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। मौके से चार लाख रुपये मूल्य की शराब, बनाने के उपकरण, एक स्कार्पियो, एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी भागने में सफल हो गए।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मछलीशहर के कोतवाल सिद्धार्थ मिश्र एवं थानाध्यक्ष पंवारा विद्या सागर प्रसाद सहयोगियों के साथ शुक्रवार की रात्रि में सुजानगंज मोड़ पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि थलोई गांव में अवैध देशी शराब बनाने का कारखाना चलाय जा रहा है। जहां से हू-ब-हू सरकारी देशी शराब की तरह स्टीकर, रैपर, होलोग्राम लगा कर गत्ते में रख कर बेचा जाता है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर रात करीब सवा नौ बजे छापेमारी की। स्कार्पियो में शराब की जर्किन लाद रहे तीन व्यक्तियों में से दो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान फैक्ट्री से नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में रखा 400 लीटर ओपी, हरे नीले ड्रम में 50 लीटर मिलावटी शराब के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक की शीशियां, रैपर, होलोग्राम, स्टिकर, दफ्ती के गत्ते, पीले रंग का पावडर, पैकिंग मशीन, एक स्कार्पियो और एक अदद पल्सर मोटर साइकिल मिली। गिरफ्तार आरोपी सत्य प्रकाश यादव निवासी गांव बारा थाना सुजानगंज ने पूछताछ के दौरान बताया कि फरार संजय यादव एवं पप्पू यादव उसके सगे भाई हैं। स्कार्पियो का नंबर यूपी 62 एवाई-3295 एवं पल्सर का नंबर यूपी 62 एल-1589 है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में  एसआई महेंद्र यादव, कांस्टेबलगण रामधनी यादव, बाल मुकुंद दुबे, उमेश कुमार, परमहंस यादव, शमशेर यादव, जयचंद्र यादव, कलीमुद्दीन खां, अनुज सिंह, सरफराज खां रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात