BREAKING NEWS

Saturday 23 December 2017

पढ़ाई के साथ ही खेल भी जरूरी: संतोष सिंह


शिया इण्टर कालेज में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 
   जौनपुर। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही खेल-कूद में भी रुचि लेनी चाहिए। खेल से शरीर ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। यह बात स्थानीय रजा डीएम शिया इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर  शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कही।
 
विद्यालय के प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, रिले रेस, ब्राड जम्प, गोला फेंक, बोरा दौड़, नेट रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न प्रतियोगिताएं में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को मुख्य एवं विशिष्ट सहित अन्य अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 4 हाउसों में विभाजित टीम में सर्वाधिक अंक पाने पर ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रेड हाउस द्वितीय और ग्रीन हाउस तृतीय आया। अन्त में प्रधानाचार्य डा. अलमदार हुसैन नजर ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि किताबी शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चों को दक्ष बनाना विद्यालय परिवार का पहला प्रयास है। आज इन बच्चों ने जो प्रदर्शन किया है, वह अभी प्रारम्भिक मंच पर जरूर है लेकिन आने वाला समय इन्हीं बच्चों का है। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक असगर मेंहदी, शिक्षक नेता रमाशंकर पाठक, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, मो. मुस्लिम हीरा, पत्रकार अजय पाण्डेय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. अलमदार हुसैन नजर ने समस्त अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात