BREAKING NEWS

Tuesday 26 December 2017

छात्र नेताओं ने जिला प्रशासन से जताई नाराजगी



टीडीपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव निरस्त किए जाने का मामला
कहा, प्रचार में लिंगदोह कमेटी के निर्देशों का कर रहे थे पालन
   जौनपुर। शहर ही नहीं पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ निरस्त किए जाने को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम से मिल कर छात्र संघ चुनाव निरस्त किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि सभी प्रत्याशी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे। फिर भी चुनाव निरस्त कर कालेज प्रशासन ने तानाशाही का परिचय दिया है।
 
छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद यादव नंदू की अगुवाई में छात्र नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या ेंमें छात्र कलक्टरेट परिसर पहुंचे थे सोमवार को ही कार्यभार संभालने वाले जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा से मिल कर अपनी बात कहने पहुंचे थे लेकिन मिल नहीं सके। जिलाधिकारी अवकाश पर जा चुके थे। उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए गत 17 दिसंबर को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दूसरे दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद सिंह ने चुनाव निरस्त करने की घोषणा कर दी। चुनाव निरस्त करने का कारण लिंगदोह कमेटी के नियम का उल्लंघन बताया। कालेज प्रशासन के इस तानाशाही फैसले से सभी प्रत्याशी और छात्र अचंभित रह गए।  सभी प्रत्याशी लिंगदोह कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी तरह अनुशासित रह कर प्रचार कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराना ही नहीं चाहता था। भारी दबाव मेें चुनाव की तारीख तय की तो नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद तानाशाही का परिचय देते हुए अनर्गल आरोप लगा कर निरस्त कर दिया। छात्र नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया बहाल किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा न हुआ तो बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कालेज और जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में शशांक सिंह शानू, शिवम सिंह गौड़ा, हर्षित सिंह, विजय यादव, आकाश सिंह, सुजीत सिंह, प्रशांत कुमार यादव, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष यादव, कौशल यादव, राहुल यादव, अवनीश यादव, रवींद्र यादव, चन्दन यादव, गौरव मौर्य के अलावा ललित यादव, रमन यादव, राहुल यादव, सनी यादव, लकी यादव, राम बचन यादव, दिलीप यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात