BREAKING NEWS

Tuesday 26 December 2017

चार अंतर जनपदीय ठग गिरफ्तार


फर्जी आधार और वोटर कार्ड, 45 हजार रुपये बरामद 
   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना पुलिस ने क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक आस्थान (सीडा) के पास से ठगी करने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकद 45 हजार रुपये के अलावा चार मोबाइल फोन और फर्जी आधार तथा मतदाता पहचान पत्र बरामद हुआ है।
   पड़ोसी जिले इलाहाबाद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वीर काजी गांव के अंसार अहमद ने मुंगरा बादशाहपुर थाने मेें तहरीर देकर खुद के जालसाजी का शिकार होने का आरोप लगाया था। उसके मुताबिक घर में गड़ा धन निकाल कर देने के लिए पांच जालसाजों ने उससे 22 तोला सोना और 60 हजार रुपये ऐंठ लिया। वादी के प्रार्थनापत्र को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर जाँच शुरू की। छानबीन में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोमवार को कुछ लोग ठगी का समान लेकर सतहरिया से कहीं जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने सहयोगी पुलिस जवानों अमित सिंह, इंद्रदेव सिंह, कमालुद्दीन और बृजलाल पटेल के साथ तिराहे पर पहुंच कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में धर्मराज मौर्य निवासी चकिया चन्दौली, देवानन्द मौर्य निवासी सावखोर थाना बेलाघाट गोरखपुर, जमुना प्रसाद मौर्य निवासी कुंभी थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर तथा मो0 शाहिद उर्फ अयूब निवासी कादीपुर (मवारी) सरपतहां, जौनपुर हैं। तलाशी में उनके पास से पुलिस को दो फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी मतदाता पहचान पत्र, चार मोबाइल फोन, एक चाकू और नकद 45 हजार रुपये मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अंसार अहमद को ठगने के अलावा ऐसी कई अन्य घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात