BREAKING NEWS

Saturday 30 December 2017

शिविरार्थियों ने की मैदान की सफाई


डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव डिग्री कालेज कोपा पतरहीं में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य दिवस के छठवें दिन शनिवार को शिविरार्थियों ने चयनित गांव नयनपुर में खेल कूद के मैदान की सफाई की और रविवार से शुरु होने वाले खेल-कूद के लिए 200 मीटर की दौड़ के लिए टै्रक भी तैयार किया।
शिविरार्थियों का निर्देशन डा. कमलेश कुमार, डा. संतोष कुमार यादव, डा. विनोद चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत व हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्रबंधक अनिल यादव ने शिविरार्थियों को खेल कूद के महत्व के बारे में बताया। डा. कमलेश कुमार ने रविवार से होने वाले खेल-कूद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और अभ्यास भी कराया। इस मौके पर राहुल यादव, संतोष कुमार गौड़, जितेंद्र, सागर, सुंदरम, प्रशांत, पवन मिश्र, दीपक, गोपाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में शुक्रवार को शिविरार्थियों ने पांचवें दिन चयनित गांवों क सर्वेक्षण किया। शिविरार्थियों ने 59 प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार किए। प्रबंधक अनिल यादव ने कहा कि भोजन बनाना और परोसना उच्च कोटि की कला है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात