जफराबाद (जौनपुर)। थाना पुलिस ने दो मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। कसबा चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे सोमवार की रात सहयोगी पुलिस जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक जगदीशपुर में हाइवे पर खड़े हंै। उनका काम लोगों को मारपीट कर मोबाफल फोन तथा नकदी लूटना है। चौकी प्रभारी ने पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों मेें सैफ अली खां तथा राज कमल चौहान हैं। दोनों इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया कि वे राहगीरों को मारपीट कर उनका मोबाइल लूट लेते हैं। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पूर्व थाने से थोड़ी दूर हाइवे पर एक युवक से दोनों ने मोबाइल फोन लूट लिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।Tuesday, 19 December 2017
दो मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
Posted by Unknown on December 19, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जफराबाद (जौनपुर)। थाना पुलिस ने दो मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। कसबा चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे सोमवार की रात सहयोगी पुलिस जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक जगदीशपुर में हाइवे पर खड़े हंै। उनका काम लोगों को मारपीट कर मोबाफल फोन तथा नकदी लूटना है। चौकी प्रभारी ने पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों मेें सैफ अली खां तथा राज कमल चौहान हैं। दोनों इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया कि वे राहगीरों को मारपीट कर उनका मोबाइल लूट लेते हैं। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पूर्व थाने से थोड़ी दूर हाइवे पर एक युवक से दोनों ने मोबाइल फोन लूट लिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

Post a Comment