Sunday, 17 December 2017
भारी हुजूम के साथ 36 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
Posted by Unknown on December 17, 2017 in jaunpur | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Posted by Unknown on December 17, 2017 in jaunpur | Comments : 0
अध्यक्ष पद के लिए शशांक सिंह शानू, हर्षित सिंह, आनंद कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, मंगल शुक्ल, सौरभ सिंह यादव और शुभम प्रकाश सिंह ने परचे भरे। उपाध्यक्ष पद के लिए पर्चे भरने वाले पांच प्रत्याशियों में प्रशांत कुमार यादव, सुजीत सिंह, अवनीश कुमार, आर्यमा मिश्र एवं अविनाश कुमार सिंह हैं। महामंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। इनमें पंकज यादव, अमित कुमार दुबे, नरेंद्र बहादुर सिंह, अनीशा यादव, रवींद्र कुमार यादव, अवनीश सिंह, हेमेंद्र कुुमार निषाद और राजन सिंह चौहान हैं। इसके अलावा पुस्तकालय मंत्री, वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिये 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अधिकतर प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में समर्थकों के भारी हुजूम और दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे। जुलूस में शामिल सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशियों के समर्थक ढोल-ताशा और नगाड़े की धुन पर नाचते तथा पर्चियां हवा में उड़ाते चल रहे थे। अध्यक्ष पद के दो-तीन प्रत्याशियों के जुलूस में तो चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला देखने को मिला। जुलूस के कारण ओलंदगंज से लेकर टीडी कालेज तक कई बार रास्ता जाम की स्थिति बन गई। पुलिस प्रशासन को प्रत्याशियों के जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात सुचारू बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों के पैनल के जुलूस में सैकड़ों समर्थक समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाते चल रहे थे।
Post a Comment