
हूटर की आवाज सुनकर गश्त कर रहे दो सिपाही तत्काल बैंक पहुंचे और तुरंत बाद ही थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह भी पहुंच गये। बैंक के बगल की दुकान की छत से पीछे देखा गया तो दीवार में सेंध लगी थी। थानाध्यक्ष ने बैंक के आरडीओ संदीप अवस्थी को फोन कर बुलाया और बैंक खोलकर देखा गया कि कैश रूम का दरवाजा खुला है। खिड़की भी टूटी है, यह सब देखकर बैंक कर्मी के होश उड़ गये। उन्होंने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर ज्ञानचंद्र को दिया और देखा गया तो बैंक में और कोई नुकसान नहीं हुआ था। सुबह मैनेजर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर लेकर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गये। घटना की सूचना पर सीओ बदलापुर भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए बैंककर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Post a Comment