BREAKING NEWS

जौनपुर न्यूज़

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय

Friday, 18 January 2019

खबरों की पारदर्शिता ही पत्रकारिता की मूल आत्मा है - एसडीएम

नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले के ओम शान्ति गली में स्थित "तहलका 24x7 न्यूज़" के कार्यालय का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ संरक्षक सोशल मीडिया व पोर्टल जगत के भीष्म पितामह एस. एम. मासूम साहब ने फीता काटकर किया।

इस दौरान एसडीएम राजेश वर्मा ने कहा कि खबरों की पारदर्शिता ही पत्रकारिता की मूल आत्मा होती है। जिस दिन से मूल आत्मा धूल धूसरित होना शुरू होती है उस दिन से समाज भटकाव की राह पर चल निकलता है। सटीक व मजबूत खबर देने के लिए "तहलका 24x7 न्यूज़" टीम को बधाई देते हुए कामना करता हूँ कि "तहलका 24x7 न्यूज़" टीम अपनी बेब़ाक खबरों से सोशल मीडिया में एक नया आयाम स्थापित करेगा। "तहलका 24x7 न्यूज़" की खबरें समाज में एक ऐसा मुकाम हासिल करें कि "तहलका 24x7 न्यूज़" पर खबर चली है तो वह सही ही होगी। "तहलका 24x7 न्यूज़" प्रमाणिकता की कसौटी बनें।

वहीं सोशल मीडिया व पोर्टल जगत के भीष्म पितामह एस. एम. मासूम साहब ने एसडीएम श्री वर्मा जी से मन की बात बताते हुए कहा कि "तहलका 24x7 न्यूज़" की समूची टीम खबरों के प्रति संजीदा है तभी तो सवा साल पहले जब मेरी नज़र "तहलका 24x7 न्यूज़" पोर्टल पर पड़ी थी तो मुझे लगा कि "तहलका 24x7" टीम सही काम कर रही है लेकिन काम के हिसाब से सफलता नहीं मिल रही है। गत नवम्बर 2017 में  तहलका 24x7 के एडिटर रवि शंकर वर्मा से हमारी मुलाकात मेरे आवास हुई। दो घंटे की मुलाकात में रवि जी ने दिल में जो स्थान बनाया वह काबिले तारीफ है। "तहलका 24x7" के पेज को मैने डिजाइन किया। रवि जी ने मेरे दिशा निर्देश का बखूबी पालन किया। हिन्दुस्तान के साथ साथ अन्य 9 देशों के लोग भी "तहलका 24x7" के विजिटर्स है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि रवि शंकर वर्मा ने अपनी मेहनत व जुनून से "तहलका 24x7" को इस मुकाम पर पहुंचा दिया कि आज उसके भव्य व व्यवस्थित कार्यालय के उद्घाटन का साक्षी बना हूँ। ईश्वर, रवि जी को शोहरत, ऐश्वर्य एवं सुख समृद्धि से नवाज़े।



वहीं तहलका 24x7 न्यूज़ के एडिटर रवि शंकर वर्मा ने बताया कि "तहलका 24x7" न्यूज़ पोर्टल गत 23 अप्रैल 2017 को लांच हुआ था और अक्टूबर 2017 तक महज 25 हजार विजिटर्स ही जुड़ पाए थे। नवम्बर 2017 में एस एम मासूम साहब जी की नजरों में आने के बाद मासूम सर ने मुझे दिशा निर्देश दिया जो "तहलका 24x7 न्यूज़" के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।  मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पूरे पूर्वांचल मे चल रहे अधिकांश पोर्टलों के प्रेरणास्रोत मासूम साहब की नज़र "तहलका 24x7 न्यूज़" पर पड़ी और आज सवा साल बाद "तहलका 24x7 न्यूज़" के कुल विजिटर्स 10  लाख पार कर गये हैं।


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तबरेज आलम, प्रधानाचार्य शाहिद नईम, ओ पी सिंह, एख़लाक खान, गुलाम साबिर, पंकज कुमार सिंह, हसन मेंहदी, मो. आसिफ, फूल कुमार प्रजापति, सौरभ सेठ, परशुराम चौरसिया, बृजेश सेठ, साकिब खान, फैज़ान अंसारी, ज़ेया अनवर, राजेश चौबे, पप्पू भाई, प्रशांत अग्रहरि, सिद्धेश्वर पाण्डेय, अशोक यादव, श्याम जी गुप्ता, प्रमोद यादव पिन्टू, हनुमान प्रसाद गुप्ता, नौशाद मंसूरी, फहद खान, बसंत लाल जायसवाल, पूर्व सभासद अब्दुल खालिक, प्रमोद सिंह पिंटू, सतेन्द्र यादव, मिनहाज एराकी, अजय सिंह, हरिओम सहाय, धीरज सोनी, अजय कुमार राय, विवेक गुप्ता गोलू जी, मनोज सेठ, आनंद वर्मा, प्रीतम सिंह, इकरार खान, श्रीप्रकाश वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Saturday, 15 September 2018

कमज़ोर की मदद करना चाहिए वो किसी भी धर्म का हो दाख्खिन पट्टी रन्नो के इमामबाड़े से बोले एस एम मासूम

 https://www.youtube.com/payameamn
  कमज़ोर की मदद करना चाहिए वो किसी भी धर्म का हो दाख्खिन पट्टी रन्नो के इमामबाड़े से बोले एस एम मासूम

जौनपुर :मुहर्रम के महीने में शोकसभाएं पैगम्बर ऐ इस्लाम हज़रत मुहम्मद ने नवासे और मुसलमानो के खलीफा हज़रत अली के बेटे इमाम हुसैन की शहादत को याद करके मनाई जाती है | इस बार इस एम् मासूम अपने वतन जौनपुर में हैं और अलग अलग इमामबाड़ों से इमाम हुसैन का अमन का भाईचारे का पैगाम दुनिया तक पहुंचा रहे हैं | कभी बड़े इमाम गूलर घाट तो अभी कारंजा खुर्द तो कभी रन्नो |

मुहर्रम की तीसरी को दाख्खिन पट्टी रन्नो के इमामबाड़े  में शोक सभा (मजलिस ) हुयी जिसमे आस पास के साथ गांव के लोग थे | इस मजलिस  को ज़ाकिर ऐ अहलेबैत इतिहासकार और सोशल मीडिया के जानकार एस एम् मासूम ने खिताब किया और लोगों को बताया की दुनिया का हर इंसान जो कमज़ोर है चाहे किसी भी धर्म का हो इस्लाम कहता उस पे रहम करो उसकी मदद करो | जिस हुसैन ने प्यास की हालत में दुश्मन के साथ साथ उसके जानवरों को भी पानी पिलाया उसी हुसैन को कर्बला में तीन दिन का प्यासा शहीद किया गया |


मजलिस के बाद इमाम हुसैन के भाई हज़रात अब्बास का अलम और तुर्बत निकली और अंजुमनों ने नौहा मातम किया साथ में तबल की आवाज़ से हुसैनी पैगाम की विजय का ऐलान हुआ |
 https://www.youtube.com/payameamn

Thursday, 31 May 2018

पत्रकारिता दिवस पे ख़ास वेब पे और सशक्त प्लेटफॉर्म की तलाश करें एस एम् मासूम

इंटरनेट से पत्रकारिता को मिला नया आयाम जैसी गोष्ठियां आज जौनपुर जैसे शहर में होने लगी हैं जिसे देख के बड़ी ख़ुशी हुआ करती है | ख़ुशी इस लिए भी होती है की जौनपुर के लोग मुझमे उस शख्स को देखते हैं जिसने जौनपुर के पत्रकारों को वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रति जागरूक किया और जब कुछ पत्रकारों ने इसी कामयाबी के साथ अपनाया तो मुझे जौनपुर में वेब न्यूज़ पोर्टल के जनक और भीष्म पितामह जैसी पहचान मिली | अब इस पत्रकारिता दिवस पे मैं ही अपनी क़लम न चलाउ तो यह ना इंसाफ़ी होगी | 

अभी सात आठ वर्ष पहले की बात है की वेब न्यूज़ पत्रकारिता के प्रति यहां के पत्रकार जागरूक नहीं थे | मैंने २०११ से यह कोशिश शुरू कर दी की यहां के पत्रकारों को जा जा के बताता था की वेब न्यूज़ पोर्टल अगर चलाओगे तो आज़ाद पत्रकार की हैसियत से पहचाने जाओगे और इसी में रोज़गार के नए  अवसर मिलेंगे | यह वो दौर था की मेरे जागरूक करने पे अक्सर लोग यह सोंचते थे की मैं कुछ ऐसा करने को कह रहा हूँ जिसमे मेरा फायदा होगा इसलिए लोग इज़्ज़त देते और सुन लेते लेकिन फिर भूल जाते |  मैंने २०१२ में जागरूक करने के लिए एक पत्रकार का वेबपोर्टल मुफ्त में बना के दिया जो  आज भी चल रहा है लेकिन वो उसे उस तरह से नहीं चला सके की वो कोई अपनी पहचान बना पाता | 

लेकिन २०१३ में  एक दिन जौनपुर पत्रकार जगत के गुरु  कहे जाने वाले पत्रकार राजेश श्रीवास्तव से मुलाक़ात हो गयी और ये पहले पत्रकार थे जिन्होंने वेब न्यूज़ पत्रकारिता की अहमियत को पहचाना और इसी के साथ मेरी वेबसाइट बनाने की और अंतरजाल पे फैलाने की तकनीकी जानकारी और राजेश श्रीवास्तव की पत्रकारिता ने जौनपुर को पहला कामयाब वेब न्यूज़ पोर्टल शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम दिया और मुझे वेब न्यूज़ पत्रकारिता के जनक और भीष्म पितामह जैसी पहचान मिली | आज भी ये  न्यूज़ पोर्टल  जौनपुर का सबसे तेज़ और अधिक पढा  जाने वाला न्यूज़ पोर्टल है | .राजेश श्रीवास्तव की कामयाबी को देखते ही मेरे पास अनगिनत फ़ोन आने लगे और हर पत्रकार इस बात को लेकर बेहद उत्साहित दिखने लगा की उसका भी अपना वेबपोर्टल बने लेकिन इस न्यूज़ वेब पोर्टल को चलाने के लिए तकनीकी जानकारी और इसे अंतरजाल पे तेज़ी से फैलाने की कला आनी चाहिए और पत्रकारिता के उसूल की जानकारी के साथ साथ क़लम में  ताक़त भी होनी  चाहिए |   

इसके बाद मैंने बहुत से वेबपोर्टल बनाय और अब तक जौनपुर आस पास में लगभग ३८-४० पोर्टल बनाय जिनमे से कुछ बंद हुए कुछ कामयाबी से चल भी रहे हैं | जैसे रवि शंकर वर्मा और आरिफ हुसैनी के न्यूज़ पोर्टल | इसके बाद तो लोगों में वेब पोर्टल बनाने की तकनीकी जानकारी हासिल करने और अपना पोर्टल बनाने की होड़ सी लग गयी और बहुत से पत्रकारों ने अपनी सुविधा अनुसार खुद से या किसी दुसरे के सहयोग से वेब पोर्टल भी बनाने शुरू किये जो आज भी कामयाबी के साथ चल रहे है जिसमे अंकित,कमर हसनैन दीपू, ,दीपक सिंह इत्यादि बहुत से नाम हैं | 

जौनपुर में जब वेब पत्रकारिता पे कोई गोष्टी होती हो और जौनपुर में वेब न्यूज़ पत्रकारिता का जन्म कब और कैसे हुआ और किन किन लोगों की मेहनत ने पत्रकारिता को विश्व की तरह जौनपुर में एक पहचान दी इसकी चर्चा यदि न हो तो इसे ना इंसाफ़ी कहा जायगा | गोष्टीयो का मक़सद केवल चर्चा तक सीमित ना रहे बल्कि पत्रकारों को प्रोत्साहित ही करता रहे तो उचित होगा |

वेब न्यूज़ पत्रकारिता जौनपुर में अभी अपनी युवा अवस्था तक भी नहीं पहुंची है और पत्रकार इतनी कामयाबी में ही सतुष्ट नज़र आने लगे हैं यह देख के थोड़ा दुःख अवश्य होता है लेकिन साथ साथ आशा भी है की समय इनको आगे बढ़ने की राह खुद देता चला जायगा | मैं यह नहीं चाहता की जैसे वेब न्यूज़ पत्रकारिता को जौनपुर आने में दुनिया के मुक़ाबले में १० वर्ष लग गए उसी तरह इसे जवान होने में भी समय लगे | 

जो लोग वेब न्यूज़ पोर्टल जौनपुर में चला रहे हैं उन्हें चाहिए और वेब पे और सशक्त प्लेटफॉर्म की तलाश करें और केवल सोशल मीडिया पे शेयर करने तक सीमित ना रहे और हर दिन ख़बरों के कॉपी पेस्ट से अलग अपनी क़लम का जादू दिखाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाते रहे वरना वेब न्यूज़ पोर्टल की भीड़ में एक दिन  खो जाएंगे | 

...........एस एम् मासूम 
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Saturday, 13 January 2018

पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह का निधन

जिले की राजनीति का ढह गया एक मजबूत स्तंभ

रामघाट पर पूरे सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि 

जौनपुर। जिले की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ शनिवार को ढह गया। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह का शनिवार को सवेरे निधन हो गया। उन्होंने वाराणसी के ए
क निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सायंकाल उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि रामघाट पर की गई।
लगभग 84 वर्ष के कमला प्रसाद सिंह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। करीब एक सप्ताह पहले हालत बिगडऩे पर उन्हें परिजन ने वाराणसी के एक प्राइवेट हास्पिटल में भरती कराया था। वहीं सवेरे आठ बजे उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके शहर के हुसेनाबाद मोहल्ला स्थित आवास पर संवेदना जताने के लिए लोगों का तांत लग गया। बदलापुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में 10 अक्टूबर 1934 को पैदा हुए कमला प्रसाद सिंह शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवावस्था में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति के जरिए समाजसेवा में जुट गए। सन 1977 में विधान सभा चुनाव में जनता पार्टी की लहर में तमाम वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी को दरकिनार कर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जौनपुर सदर सीट से प्रत्याशी बनाया। उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। सन 1980 में वह लगातार दूसरी बार सदर सीट से विधान सभा के लिए चुने गए। 1984 में वह जौनपुर संसदीय सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। संसदीय कार्यकाल के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम, राजकीय कताई मिल, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आईटीआई जगदीशपुर, वन विहार की स्थापना कराने और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी वरुणा एक्सप्रेस चलवाने के लिए उन्हें विकास पुरुष कहा जाता था। सन 2000 में सूबे के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान ने उन्हे पूर्वांचल रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था। वह श्री बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर के प्रबंधक के साथ ही साथ श्री बजरंग महाविद्यालय घनश्यामपुर और आईटीआई कालेज घनश्यामपुर के संस्थापक प्रबंधक थे। इसके अलावा वह कई अन्य शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे।
आजीवन कांग्रेस के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहे कमला प्रसाद सिंह बाद में जिला परिषद के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के करीबी रहे कमला प्रसाद सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी से
उनका पार्थिव शरीर हुसेनाबाद स्थित आवास पर पहुंचा तो अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह केपी, प्रतापगढ़ के अपना दल के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री मल्हनी के विधायक पारस नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू, मडिय़ाहूं की अपना दल की विधायक डा. लीना तिवारी, पूïर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष साजिद हमीद सहित विभिन्न दलों के नेताओं, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने पार्थिïव शरीर पर पुष्प गुुच्छ भेंट कर नमन किया। थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र ने माल्यार्पण कर सलामी दी। तीसरे पहर फूल-मालाओं से सुसज्जित वाहन पर पार्थिव शरीर रखा गया। रामघाट पर उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की गई। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र विनय कुमार सिंह ने दी। अंतिम संस्कार के समय घाट पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने सांसद का शोक संदेश पढ़कर तथा उनकी तरफ से पुष्प चक्र विजय शंकर उपाध्याय ने अर्पित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, प्रो. देवेश उपाध्याय, रामचन्द्र मिश्र, चन्देश मिश्र, डा. मंगल मिश्र, देवानन्द मिश्र, सौरभ शुक्ल, देवेन्द्र बहादुर सिंह, कामरेड जयप्रकाश सिंह, बसपा नेता जेपी सिंह, सत्यवीर सिंह, कमला प्रसाद तिवारी, फैसल हसन तबरेज, चन्द्रशेखर, छोटेलाल यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, दयासागर राय, संजय चतुर्वेदी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Monday, 1 January 2018

दगाबाज आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



पिता और भाई-बहन भी आरोपित, छानबीन जारी  
   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर सात माह तक यौन शोषण करने का आरोपी युवक और उसके परिजन के खिलाफ सोमवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
   पड़ोसी जिले गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित वर्ग की युवती ने स्थानीय थाने में रविवार को तहरीर दी। युवती के मुताबिक उसकी बहन की शादी में बाराती के तौर पर आए मादरडीह गांव के दिनेश कुमार पटेल से उसकी मित्रता हो गई। दोनों मोबाइल फोन पर बात करने लगे। प्यार परवान चढ़ता गया। गत 25 अप्रैल 2017 को दिनेश उसके गांव पहुंच गया। शादी करने का झांसा देकर उसके कानपुर भगा ले गया जहां दोनों पति-पत्नी के तौर पर रहने लगे। यौन शोषण के कारण गर्भ ठहर जाने पर मेरी इच्छा के विपरीत 18 सितंबर 2017 को एक क्लीनिक में ले जाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद 29 सितंबर को मुझे इलाहाबाद लेकर आया। वहां से शादी करने का आश्वासन देकर मुझे घर भेज दिया। कुछ दिन बाद मैं फिर कानपुुर गई तो दिनेश के पिता राम आसरे, भाई शेखर पटेल, राज पटेल और बहन अनीता पटेल ने मेरी और दिनेश पटेल की शादी का नोटरी हलफनामा छीन लिया। फिर छह दिसंबर को मुझे और मेरे परिवार के लोगों को इलाहाबाद बस स्टेशन पर बुलाया। वहां जाति सूचक गालियां देते हुए चाकू व रिवाल्वर से भयभीत कर सुलहनामा लिखाने का प्रयास किया। मेरे शोर मचाने पर और यूपी-100 पर सूचना देकर पुलिस बुलाने पर सभी भाग गए। घटना की सूचना लिखित रूप से थाना सिविल लाइन्स इलाहाबाद में दी गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर दिनेश के पिता राम आसरे ने दिनेश के साथ शादी कराने का लिखित समझौता किया। इसके बाद मुझे कुछ दिन के लिए फिर घर चले जाने को कहा। इनकार करने पर धमकी देने लगे कि तुम्हें जो करना हो कर लो। शादी नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष के के मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 313, 506 एवं दलित उत्पीडऩ निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Saturday, 30 December 2017

हर वर्गको मिल रहा सरकारकी योजनाओंका लाभ: गिरीश


२०० गरीब, आसहाय व्यक्तियोंको मिला कम्बल

जौनपुर। गुरुवार को कलेक्टे्रट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव के हाथों से गरीब, आसहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल वितरण में उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि आज प्रेक्षागृह में सदर तहसील के 200 पात्रों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न ग्रामों में 900 कम्बल का वितरण किया जा चुका है। 15 स्थानों पर तहसीलों द्वारा अलाव भी जलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गरीब, आसहाय व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा आई हुई गांव की महिलाएं एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन द्वारा गरीबों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर के शासनादेश द्वारा प्रदेश के 350 तहसीलों में सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है तथा हर तहसीलों में 50 लाख रुपये कम्बल एवं अलाव जलाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा गरीब, आसहाय वर्गों के लोगों के लिए जो भी आवश्यकता होगी सरकार उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सदर तहसील में कम्बल वितरण कराया जा रहा है उसी तरह सभी तहसील में ग्रामीण अचांलों में भी कम्बल वितरण कराया जाय। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, भाजपा जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव Óबच्चा भईयाÓ सहित तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा द्वारा किया गया।

शिविरार्थियों ने की मैदान की सफाई


डोभी (जौनपुर)। आचार्य बलदेव डिग्री कालेज कोपा पतरहीं में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य दिवस के छठवें दिन शनिवार को शिविरार्थियों ने चयनित गांव नयनपुर में खेल कूद के मैदान की सफाई की और रविवार से शुरु होने वाले खेल-कूद के लिए 200 मीटर की दौड़ के लिए टै्रक भी तैयार किया।
शिविरार्थियों का निर्देशन डा. कमलेश कुमार, डा. संतोष कुमार यादव, डा. विनोद चौबे, डा. विनय कुमार एवं डा. राम नरेश ने किया। शिविरार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, संगीत व हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्रबंधक अनिल यादव ने शिविरार्थियों को खेल कूद के महत्व के बारे में बताया। डा. कमलेश कुमार ने रविवार से होने वाले खेल-कूद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और अभ्यास भी कराया। इस मौके पर राहुल यादव, संतोष कुमार गौड़, जितेंद्र, सागर, सुंदरम, प्रशांत, पवन मिश्र, दीपक, गोपाल, प्रदीप आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में शुक्रवार को शिविरार्थियों ने पांचवें दिन चयनित गांवों क सर्वेक्षण किया। शिविरार्थियों ने 59 प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार किए। प्रबंधक अनिल यादव ने कहा कि भोजन बनाना और परोसना उच्च कोटि की कला है।

तमंचा सटा कर बैंक मित्र से 60 हजार की लूट


चंदवक थाना के जरासी चौराहे पर हुई दुस्साहसिक वारदात 
   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के जरासी चौराहा पर शनिवार की सेरशाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बैंक मित्र से 60 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बा लुटेरे फरार हो गए। पुलिस मौका मुआयना कर लुटेरों की धर-पकड़ के प्रयास मेें जुट गई है।
   जरासी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बजरंग नगर शाखा के बैंक मित्र हैं। आम दिनों की भांति सवेरे नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने कुसुम्हीं स्थित अपने केंद्र पर बैंक के ग्राहकों से जमा-निकासी की। इसके बाद रोज की तरह लोहराखोर ब्रह्म बाबा बाजार में जाकर लेन-देन किया। सायंकाल वहां से साइकिल से घर वापस लौट रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह जरासी चौराहा पर पहुंचा तभी काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। असलहा सटा कर आतंकित करते हुए 60 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और नहर की तरफ भाग गए। बैग मे स्वैप मशीन भी थी। भुक्तभोगी के शोर मचाने पर चौराहे पर मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भुक्तभोगी बैंक मित्र से लुटेरों का हुलिया आदि पूछने के बाद उनकी धर-पकड़ के लिए भाग-दौड़ करने लगी। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

कवि सम्मेलन एक जनवरी को


   जौनपुर। साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था कोशिश के वार्षिक समारोह के अवसर पर एक जनवरी को परंपरागत ढंग से पूर्वाह्न 11 बजे तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रो. आरएन सिंह ने बताया कि इसमें करीब दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के कवि आ रहे हंै। इसके अलावा स्थानीय कवि और शायर भी अपने साहित्य कौशल का लोहा मनवाएंगे।

कंप्यूटर डिप्लोमा संयुक्त परीक्षा संपन्न



   जौनपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर डिप्लोमा काबा एमडीटीपी की संयुक्त परीक्षा शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र अमन सोशल डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन हाशिम मंजिल, बारादुअरिया में संपन्न हुई। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रात: दस बजे से अपराह्न एक बजे तक और द्वितीय सेमेस्टर की अपराह्न दो बजे से सायंकाल पांच बजे तक हुई। केंद्र प्रभारी / निदेशक मेंहदी हुसैन सामिन ने बताया कि यह डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान व राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित है। परीक्षा नियंत्रक शाहीन मेंहदी, शाहनीला अब्बास जैदी, प्रशंसा चौरसिया, समीर रजा जैदी, शबीहुल हसन, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद दानिश, सूरज कुमार, अजहरुद्दीन और कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

शो रूम से लाखों के कपड़े चोरी


   डोभी (जौनपुर)। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हौसलाबुलंद चोर लबे सड़क स्थित प्रतिष्ठानों को भी निशाना बना रहे हंै। शुक्रवार की रात चोरों ने वाराणसी-आजमगढ़ राज मार्ग पर स्थित चंदवक बाजार में एक शो रूम से लाखों रुपये मूल्य के कपड़े पार कर दिए। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। दुकान मालिक ने थाने में लिखित सूचना दे दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
   चंदवक थाने से करीब पचास मीटर की दूरी पर लबे सड़क लालजी बरनवाल की कपड़े की प्रतिष्ठित फर्म बरनवाल साड़ीज है। आम दिनों की तरह शुक्रवार की रात लालजी दुकान बंद कर घर में सोने चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। छत के सीढ़ी की दीवार व दरवाजा टूटा तथा भारी मात्रा में सामान नदारद देख माजरा समझते देर नहीं लगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर किसी तरह से छत पर चढ़े। दीवार और दरवाजा तोड़ कर दुकान में पहुंचे। लालजी बरनवाल के मुताबिक चोर लाखों रुपये मूल्य के ऊनी स्वेटर, जैकेट, साडिय़ां और अन्य कीमती कपड़े समेट ले गए। दुकान मालिक ने थाने पर सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्लेट फार्म पर अधेड़ मृत मिला


   शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय जंक्शन शनिवार की तड़के अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई। उसकी शिनाख्त हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी ठंड लगने से मौत हुई। रेलवे पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तड़के करीब तीन बजे लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को प्लेटफार्म नंबर चार पर अधेड़ की लाश पड़ी होने की सूचना दी। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह उसकी शिनाख्त नगर के लोहामंडी मोहल्ला निवासी विजय कुमार मोदनवाल (50) के रूप में हुई। खबर दिए जाने पर रोते-बिलखते परिजन स्टेशन पर आ गए। परिजन के मुताबिक विजय कुमार मोदनवाल शुक्रवार की सुबह रिश्तेदारी में आजमगढ़ गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात वह किसी टे्रन से लौटे तो स्टेशन पर ही ठंड लगने से उनकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

मुम्बई से शव आते ही मचा कोहराम


महीने पर पहले पत्नी की भी दुर्घटना में हुई थी मौत 
   खुटहन (जौनपुर)। इमामपुर गाँव निवासी अधेड़ की मुंबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को लाश घर आते ही कोहराम मच गया। मुम्बई में हुई दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार को गाँव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एक महीने पहले ही उसकी पत्नी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।    इमामपुर गांव का रहमत अली (57) मुंबई में फेरी लगा कर पान बेचता था। इसी से उसके परिवार की आजीविका चलती थी। गुरुवार को मुंबई में ट्रक की टक्कर से पिक-अप सवार आठ लोग मर गए थे जिनमें रहमत अली भी था। महीने भर पहले सड़क दुर्घटना में ही उसकी बीवी कैसरी की मौत हो गई थी। वह घर आकर पत्नी का क्रिया-कर्म कर एक पखवारे पहले ही मुंबई वापस गया था। शनिवार को मुंबई से शव आते ही घर में कोहराम मच गया। गांव के ही कब्रिस्तान में उसे सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दंपती के तीन बच्चे बेटा सद्दाम (22), बेटियां रजिया (17) और कल्लो (16) हैं। मां का आंचल छिनने के महीने भर बाद ही पिता का भी साया उठ जाने से तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात